GENERAL KNOWLEDGE

0
133

राजस्थान में ‘वसुंधरा सखी महिला वाहन सेवा’ योजना का शुभारंभ

राजस्थान में महिलाओं को गंतव्य तक नि:शुल्क एवं सुरक्षित पहुंचाने हेतु ‘ वसुंधरा सखी महिला वाहन सेवा‘ योजना की शुरूआत की गयी. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 19 अगस्त 2017 को मुख्यमंत्री निवास से हरी झंड़ी दिखाकर इस  योजना का शुभारंभ किया. इस पहल की शुरुआत टोंक नगर परिषद द्वारा की गई है.प्रथम चरण में फिलहाल तीन ई-रिक्शा ‘वसुंधरा सखी महिला वाहन’ के रूप में तैयार किए गए हैं. इन वाहनों को प्रमुख रूप से उन स्थानों पर रखा जाएगा जहां महिलाओं की आवाजाही अधिक रहती है. प्रसूताओं आदि की मदद हेतु एक वाहन को जिला अस्पताल के बाहर खड़ा रखा जाएगा.इन ई-रिक्शा में केन्द्र और राज्य सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी भी फ्लैक्स तथा एलसीडी पर डिस्प्ले होगी. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु इनमें सीसीटीवी और जीपीएस लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त वसुन्धरा सखी हैल्पलाइन, पुलिस कंट्रोल रूम और महिला हैल्पलाइन के टेलिफोन नंबर भी प्रदर्शित किए गए हैं.मुख्यमंत्री ने महिलाओं को फ्री और सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की इस अभिनव पहल के लिए टोंक नगर परिषद् सभापति की सराहना की तथा कहा कि अन्य निकायों को भी इस तरह के नवाचार अपनाने चाहिएं, जिसका फायदा लोगों को मिले.

प्रसिद्ध बिरहा गायक पद्मश्री हीरालाल यादव का निधन

 भारत के प्रसिद्ध बिरहा गायक हीरालाल यादव का 12 मई 2019 को वाराणसी में निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. वे पिछले कुछ समय से बीमार थे, और उनका इलाज चल रहा था. हीरालाल के परिवार में उनकी पत्नी, छह बेटे तथा तीन बेटियां हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरहा गायक हीरालाल यादव के निधन पर शोक प्रकट किया तथा ट्वीट कर लिखा कि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित वाराणसी के बिरहा गायक हीरालाल यादव जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ. उनका निधन लोकगायकी के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके प्रशंसकों और परिवार के साथ हैं.गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16 मार्च 2019 को हीरालाल को पद्मश्री से सम्मानित किया था. अस्वस्थता के बाद भी वह सम्मान ग्रहण करने राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. पिछले 70 वर्षों में पहली बार बिरहा को सम्मान मिला था.

प्रमुख बिंदु

•    हीरालाल का जन्म वर्ष 1936 में चेतगंज स्थित सरायगोवर्धन में हुआ था. उन्होंने गरीबी में अपना बचपन गुजारा था.
•    वे आम तौर पर शौकिया ही गाते थे लेकिन अपनी सशक्त आवाज़ के चलते उन्हें एक अलग जगह मिली तथा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में कामयाब हुए. आगे चलकर वे बिरहा सम्राट के रूप में प्रसिद्ध हुए.
•    वे अपने साथी बुल्लू के साथ हीरा-बुल्लू जोड़ी से लगभग सात दशकों तक गांव-गांव जाकर लोगों को बिरहा से परिचित कराते रहे.
•    उन्होंने वर्ष 1962 से आकाशवाणी व दूरदर्शन से बिरहा की प्रस्तुति देना आरंभ की जिसे देश भर में लोगों ने बेहद सराहा था.
•    हीरालाल को वर्ष 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

बिरहा गायन के बारे में

•    पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी बिहार के भोजपुरीभाषी क्षेत्र में बिरहा लोकगायन की एक प्रचलित विधा है.
•    बिरहा की उत्पत्ति 19वीं शताब्दी आरंभ में मानी जाती है. विशेषकर जब ब्रिटिश शासनकाल में ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन कर महानगरों में मजदूरी करने की प्रवृत्ति बढ़ गयी थी. ऐसे श्रमिकों को रोजी-रोटी के लिए लम्बी अवधि तक अपने घर-परिवार से दूर रहना पड़ता था.
•    दिन भर के कठोर श्रम के बाद रात्रि में अपने विरह व्यथा को मिटाने के लिए छोटे-छोटे समूह में ये लोग बिरहा का ऊँचे स्वरों में गायन किया करते थे.
•    बिरहा गायन के दो प्रकार सुनने को मिलते हैं. पहले प्रकार को खड़ी बिरहा कहा जाता है और दूसरा रूप है मंचीय बिरहा.
•    खड़ी बिरहा में वाद्यों की संगति नहीं होती जबकि मंचीय बिरहा में वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाता है.
•    उत्तर प्रदेश और बिहार में पर्वों-त्योहारों अथवा मांगलिक अवसरों पर ‘बिरहा’ गायन की परम्परा रही है. किसी विशेष पर्व पर मन्दिर के परिसरों में ‘बिरहा दंगल’ का प्रचलन भी रहा है.

पाकिस्तान ने आईएमएफ के साथ समझौता राशि पर हस्ताक्षर किये

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) पाकिस्तान को तीन साल में छह अरब डॉलर (करीब 42 हजार करोड़ रुपये) की सहायता देने जा रहा है. दोनों के बीच इस संबंध में 12 मई 2019 को एक समझौता हुआ है. पाकिस्तान फिलहाल आर्थिक संकट से जूझ रहा है.

आइएमएफ के अनुसार इस समझौते का मुख्य उद्देश्य घरेलू और बाहरी असंतुलन को कम करने के साथ ही विकास में रुकावट को दूर करना, पारदर्शिता को बढ़ाना और सामाजिक खचरें में वृद्धि करके मजबूत और अधिक समावेशी विकास हेतु पाकिस्तान को तैयार करना है.

तीन साल के लिए हुआ समझौता:

पाकिस्तान की यह समझौता आईएमएफ से अगले तीन साल के लिए हुई है. आईएमएफ आने वाले तीन सालों में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को उबारने हेतु 6 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज देगा.

फिलीपीन में मध्यावधि चुनाव हेतु मतदान शुरू

फिलीपीन में मध्यावधि चुनाव के लिए 13 मई 2019 को मतदान शुरू हो गया. इस चुनाव में फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के सहयोगियों और विपक्ष के बीच कड़ा मुकाबला है. देश में लगभग 6.2 करोड़ मतदाता करीब 18,000 संसदीय और स्थानीय पदों हेतु 43,500 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

इस चुनाव को कई विश्लेषक अवैध मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ दुतेर्ते की कठोर कार्रवाई पर एक महत्वपूर्ण जनमत संग्रह के रूप में देख रहे हैं. सबसे प्रमुख लड़ाई 24 सदस्यीय सीनेट में 12 सीटों के लिए है जिन्हें दुतेर्ते अपने विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अपने सहयोगियों के जरिए भरना चाहते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने मतदान का समय बदलने की मांग करने वाली याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने 13 मई 2019 को वह याचिका खारिज कर दी. याचिका में आग्रह किया गया था कि निर्वाचन आयोग को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण हेतु मतदान सुबह सात बजे की जगह सुबह साढ़े पांच बजे शुरू करने का निर्देश दिया जाना चाहिए. याचिका में इसका कारण गर्मी के प्रकोप और पवित्र महीने रमजान को बताया गया था.

याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी एवं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है. पीठ ने कहा कि मतदाता सुबह के समय भी मतदान कर सकते हैं.