GENERAL KNOWLEDGE

0
278

GENERAL KNOWLEDGE

Q-1.. राजस्थान की भौगोलिक पर्यावरण स्थिति और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किस सेक्टर को स्वभाविक नीतिगत प्रमुखता देनी चाहिए ताकि दूरगामी,सततशील, सम्मिलित विकास हो??

A- पर्यटन

B- पशुपालन

C- खनन

D- उद्योग

 

A-पर्यटन(पर्यटन उद्योग विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उद्योग है लेकिन भारत की कुल आय मंा इसका महत्व दो प्रतिशत का ही हिस्सा हे भारत के तीन प्रमुख पर्यटक राज्य राजस्थान, गोवा और कश्मीर है भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में एक तिहाई संख्या राजस्थान में आती है राजस्थान पर्यटकों के लिए स्वर्ग है) ANSWER

 

Q-2.. राजस्थान में देश का करीब 90% एस्बेस्टॉस उत्पादित किया जाता है यह जिन जिलों में उत्पादित किया जाता है वह है??

A- भीलवाड़ा नागौर सिरोही जयपुर

B- टोंक भीलवाड़ा नागौर बांसवाड़ा

C- उदयपुर डूंगरपुर बांसवाड़ा अजमेर

D- भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ सिरोही टोक

 

C-उदयपुर डूंगरपुर बांसवाड़ा अजमेर( एस्बेस्टॉस मूलतः खनिज का एक रुप है जो 3 रूपो ट्रेमोलाइट,एक्टीनोलाइट और एस्बेस्टॉस में मिलता है इसका उपयोग सीमेंट की चादरें, टाइलें,फिल्टर्स और ताप निरोधक वस्तुओं के निर्माण में किया जाता है ) ANSWER

 

Q-3.. राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने जिस शहर और तिथि से कार्य प्रारंभ किया हुआ है??

A- उदयपुर 28 जून 1993

B- जोधपुर 15 अगस्त 2000

C- कोटा 1 अप्रैल 1990

D- जयपुर 30 अगस्त 1995

 

D-जयपुर 30 अगस्त 1995(राजस्थान में महिलाओं ने 4 महिला सहकारी बैंकों का गठन कर अपनी व्यवसाय क्षमता का परिचय दिया  महिला सहकारी बैंक की विशेषता यह है कि इन बैंकों की सभी सदस्य महिलाएं हैं संचालन की जिम्मेदारी भी महिलाओं पर है और ऋण सुविधा भी महिलाओं को ही सुलभ कराई जाती है  इन बैंकों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के हितों की रक्षा करने के साथ ही उन्हें आर्थिक संभलता प्रदान करना है ) ANSWER

 

Q-4.. डेयरी और खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय राजस्थान का एकमात्र विद्यालय स्थित है??

A- जोधपुर में

B- उदयपुर में

C- जयपुर में

D- कोटा में

 

B-उदयपुर में(यह महाविद्यालय महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिक  विश्वविद्यालय के अंतर्गत है इस विद्यालय में दुग्ध विज्ञान विषय की पढ़ाई होती है ) ANSWER

 

Q-5.. राजस्थान का दूसरा कृषि विश्वविद्यालय किस जिले में स्थित है??

A- जयपुर

B- बीकानेर

C- झालावाड

D- उदयपुर

 

D-उदयपुर(इसे महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के नाम से जाना जाता है इससे पूर्व इसे कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के नाम से जाना जाता था लेकिन 1 नवंबर 1999 को राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के विभाजन के आधार पर  1999 में राजस्थान अध्यादेश संख्या 6 के शासन के माध्यम से यह विश्वविद्यालय अस्तित्व में आया जो मई 2000 में एक अधिनियम बन गया ) ANSWER

 

Q-6.. किस जिले से हमें अधिकतम भोजन ऊर्जा/ उष्णता मिलती है??

A- जयपुर

B- बाड़मेर

C- श्रीगंगानगर

D- डामोर

 

C-श्रीगंगानगर ANSWER

 

Q-7.. राजस्थान भारत में किस का सर्वाधिक उत्पादक है??

A- ग्रेनाइट

B- कपास

C- मसाले

D-  ऊन

 

D-ऊन( भारत का लगभग 50% उनका राजस्थान राज्य उत्पादन करता है औद्योगिक स्तर पर उनका उपयोग करने के लिए बीकानेर और जोधपुर में दो कारखाने स्थापित किए गए हैं ऊन साफ करने और प्रोसिस करने की 29 फैक्ट्रियां राजस्थान में स्थित है स्टेट वुलन मिल बीकानेर ,जोधपुर  ऊन फैक्ट्री विदेशी आयात निर्यात संस्था आदि प्रमुख ऊनी मिल है) ANSWER

 

Q-8.. राजस्थान में U.N.F.P.A. परियोजना का उद्देश्य संबंधित है??

A- महिला स्वास्थ्य और परिवार नियोजन से

B- बंजर क्षेत्र में खेती से

C- प्रोढ़ शिक्षा से

D- जनजातियों के उत्थान से

 

A- महिला स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन से( U. N. F. P. A. एक विशिष्ट परीयोजना है जो केंद्र सरकार की शत प्रतिशत वित्तीय सहायता से शुरु की गई इस योजना के अंतर्गत जनता को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कि सघन सेवाएं उपलब्ध कराए जाते है  ANSWER

 

Q-9.. किस क्षेत्र में शिक्षा के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है??

A- विज्ञान और तकनीकी में

B- सामाजिक कार्य में

C- खेल में

D-कला प्रदर्शन में

 

C-खेल मे(महाराणा प्रताप पुरस्कार की स्थापना 1982- 83 में हुई थी यह पुरस्कार खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है ) ANSWER

 

Q-10.. अपना गांव अपना काम योजना का उद्देश्य है??

A- गांव में प्रत्येक को साक्षर बनाना

B- गांव में स्वास्थ्य और परिवार नियोजन के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करना

C- गांव में प्रत्येक के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना

D- स्वच्छ जल प्रदान करना और गांव में उसका प्रबंध करना

 

C-गांव में प्रत्येक के लिए रोजगार उत्पन्न कर गरीबी दूर करना(इस योजना की शुरुआत 1991 में राजस्थान के विकास की प्रक्रिया और स्थानीय आयोजन में लोगों की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी यह योजना  “काम के बदले अनाज” नाम से चलने वाली  योजना का ही परिष्कृत  ANSWER

 

Q-11.. देश में राजस्थान किस का एकमात्र सबसे बड़ा उत्पादक है??

A- जो

B- मक्का

C- चना

D- बाजरा

 

D-बाजरा(राजस्थान भारत का सबसे बड़ा बाजरा उत्पादक राज्य है बाजार राजस्थान की मुख्य सर खाद्य फसल हे इसके लिए शुष्क जलवायु की आवश्यकता होती है बाजा राजस्थान के लगभग 21 प्रतिशत क्षेत्र में बोया जाता है बाड़मेर जोधपुर चूरु और नागौर बाजरा उत्पादक प्रमुख जिले हैं ) ANSWER

 

Q-12.. राजस्थान में सफेद सीमेंट के उत्पादन के कारखाने गोटन (नागौर) की स्थापना कब की गई थी??

A-   1962

B- 1974

C- 1978

D- 1984

 

D-1984(राजस्थान में सफेद सीमेंट का कारखाना गोटन (नागौर) में अवस्थित है इसका नाम JK व्हाइट सीमेंट है इसकी स्थापित उत्पादन क्षमता 1.80 लाख टन प्रति वर्ष है ANSWER

 

Q-13.. राजस्थान में पोथी घर अध्ययन केंद्र किस देश की सहायता से खोले गये ??

A- जापान

B- संयुक्त राज्य अमेरिका

C- जर्मनी

D-  नार्वे

 

A- जापान(पोथी घर के नाम से नवसाक्षर बालिकाओं के लिए अध्ययन केंद्रों की स्थापना अजमेर भीलवाड़ा बीकानेर जोधपुर और उदयपुर जिले में स्थापित करने की योजना थी यह योजना जापान के एशिया-प्रशांत सांस्कृतिक केंद्र की वित्तीय सहायता से कार्यान्वित की जा रही है ) ANSWER

 

Q-14.. पावरलूम उद्योग के प्रथम कंप्यूटर एडेड डिजाइन सेट स्थापित किए गए हैं??

A- पाली में

B- भीलवाड़ा में

C- जोधपुर में

D- बालोतरा में

 

A-पाली मे(पावरलूम उद्योग को प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए नई डिजाइनर की खोज के लिए पाली में प्रथम कंप्यूटर एडेड डिजाइन से स्थापित किया गया है )ANSWER

 

Q-15..राजस्थान  मे तीव्र  आर्थिक विकास के लिए कौन सी नीति व्यवहारिक रुप से अपनाई गई है??

A- स्वतंत्र व्यापार नीति

B- अर्द्ध  स्वतंत्र  और  संरक्षण की  नीति

C- आर्थिक नियोजन नीति

D- समाजवादी नीति

 

C-आर्थिक नियोजन नीति(  आर्थिक नियोजन से अभिप्राय है राज्य के अभिकरणों द्वारा देश की आर्थिक संपदा और सेवाओं की एक निश्चित अवधि हेतु आवश्यकता का पूर्वानुमान लगाना ! यह योजना अपने आप में सामाजिक नियोजन की अवधारणा को  भी सन्निहित करता है ) ANSWER

 

Q-16.. सौर ऊर्जा उपकरण क्षेत्र निम्न जिलों से संबंधित है??

A- जैसलमेर जालौर बीकानेर

B- जोधपुर बाड़मेर जैसलमेर

C- बीकानेर नागौर चूरु

D- जोधपुर जैसलमेर जालौर

 

B-जोधपुर बाड़मेर और जैसलमेर ( जोधपुर बाड़मेर और जैसलमेर सौर ताप बहुल क्षेत्र है इसलिए भारत का प्रथम सौर ऊर्जा संयंत्र जोधपुर जिले के बालेसर में स्थापित किया गया है राजस्थान सरकार की सौर ऊर्जा से संबंधित प्रमुख कार्यक्रम यही से हैं )ANSWER

 

Q-17.. सिंचाई परियोजना जिसे आदिवासी किसानों  को अत्यधिक लाभ होता है??

A- बीसलपुर

B- माही

C- जाखम

D- पांचना

 

C-जाखम(यह परियोजना जाखम नदी पर बनाई गई है यह परियोजना प्रतापगढ़ जिले के अनूपपुर गांव में स्थित है 1962 में इस परियोजना का शुभारंभ किया था जो कि 1997 98 में पूर्ण हुई इस परियोजना में 1986 में जल प्रवाहित हुआ इस परियोजना से दो जल विद्युत इकाई जुड़ी है जिनकी शुरुआत 1968 में हुई) ANSWER

 

Q-18.. राजस्थान में भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन सी फसल उगाई जाती है??

A- चावल

B- गन्ना

C- गेहूं

D- उड़द

 

D-उडद(उड़द की फसल उगाने से जमीन को नाइट्रोजन प्रचुर मात्रा में प्राप्त होती है उड़द की जड़ों में जीवाणु पाए जाते हैं जो प्रकृति से प्राप्त नाइट्रेट को नाइट्रोजन में बदल देते हैं जिससे की भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है ANSWER

 

Q-19.. निम्न वनस्पतियों में से कौन-सी राजस्थान  में प्राप्त नहीं है??

A- उष्णकटिबंधीय शुष्क

B- उष्णकटिबंधीय तर पत झड़ी

C- उष्णकटिबंधीय मरुस्थलीय

D- उष्णकटिबंधीय कटीली

 

B-उष्णकटिबंधीय तर पतझड़ी( राजस्थान में अरावली पर्वत श्रेणी का मानसून (दक्षिण पूर्वी) के समानांतर स्थित होने के कारण मानसून के मार्ग में अवरोध नहीं हो पाता है जिससे मानसून उत्तर दिशा में बढ़ जाता है परिणाम स्वरूप राजस्थान में वर्षा कम हो पाती है जिसके कारण उष्णकटिबंधीय  तर पतझडी़ वन नहीं पाए जाते हैं) ANSWER

 

Q-20.. गाय की कौन सी नस्ल दुग्ध और बैल दोनों हेतु प्रसिद्ध है??

A- थारपारकर

B- नागौरी

C- मालवी

D- राठी

 

A-थारपारकर(यह बाड़मेर क्षेत्र में पाई जाती हैं ) ANSWER