HISTORY QUIZ

0
259

HISTORY QUIZ

वैष्णव धर्म या सम्प्रदाय से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य :-

 

वैष्णव सम्प्रदाय, भगवान विष्णु को ईश्वर मानने वालों का सम्प्रदाय है. वैष्णव धर्म या वैष्णव सम्प्रदाय का प्राचीन नाम भागवत धर्म या पांचरात्र मत है. इस सम्प्रदाय के प्रधान उपास्य देव वासुदेव हैं, जिन्हें, ज्ञान, शक्ति, बल, वीर्य, ऐश्वर्य और तेज- इन 6: गुणों से सम्पन्न होने के कारण भगवान या ‘भगवत’ कहा गया है और भगवत के उपासक भागवत कहलाते हैं. वैष्णव के बहुत से उप संप्रदाय हैं. जैसे: बैरागी, दास, रामानंद, वल्लभ, निम्बार्क, माध्व, राधावल्लभ, सखी और गौड़ीय. वैष्णव का मूलरूप आदित्य या सूर्य देव की आराधना में मिलता है-

(1) वैष्णव धर्म के बारे में सामान्य जानकारी उपनिषदों से मिलती है. इसका विकास भगवत धर्म से हुआ है.

 

(2) वैष्णव धर्म के प्रवर्तक कृष्ण थे, जो वृषण कबीले के थे और जिनका निवास स्थान मथुरा था.

 

(3) कृष्ण का सबसे पहले उल्लेख छांदोग्य उपनिषद में देवकी के बेटे और अंगिरस के शिष्य के रूप में हुआ.

सम्प्रदाय

संस्थापक

आजीवक

मक्खलिपुत्र

घोर अक्रियवादी

पूरण कश्यप

यदृच्छावाद

आचार्य अजित

भौतिकवादी

पकुध कच्चायन (भौतिक दर्शन)

अनिश्चयवादी

संजय वेट्ठलिपुत्र

 

(4) विष्णु के अवतारों का उल्लेख मत्स्यपुराण में मिलता है.

 

(5) शास्त्रों में विष्णु के 24 अवतार माने गए हैं, लेकिन मत्स्य पुराण में प्रमुख 10 अवतार माने जाते हैं:

(i) मत्स्य

(ii) कच्छप

(iii) वराह

(iv) नृसिंह

(v) वामन

(vi) परशुराम

(vii) राम

(viii) कृष्ण

(ix) बुद्ध

(x) कल्कि

 

(6) 24 अवतारों का क्रम इस तरह है :-

(i) आदि परषु

(ii) चार सनतकुमार

(iii) वराह

(iv) नारद

(v) नर-नारायण

(vi) कपिल

(vii) दत्तात्रेय

(viii) याज्ञ

(ix) ऋषभ

(x) पृथु

(xi) मतस्य

(xii) कच्छप

(xiii) धनवंतरी

(xiv) मोहिनी

(xv) नृसिंह

(xvi) हयग्रीव

(xvii) वामन

(xviii) परशुराम

(xix) व्यास

(xx) राम

(xxi) बलराम

(xxii) कृष्ण

(xxiii) बुद्ध

(xxiv) कल्कि

प्रमुख सम्प्रदाय, मत एवं आचार्य

 

प्रमुख सम्पदाय :-

मत

आचार्य

वैष्णव सम्प्रदाय

विशिष्टाद्वैत

रामानुज

ब्रह्मा सम्प्रदाय

द्वैत

आनंदतीर्थ

रुद्र सम्प्रदाय

शुद्धद्वैत

वल्लभाचार्य

सनक सम्प्रदाय

द्वैताद्वैत

निम्बार्क

 

(7) वैष्णव धर्म में ईश्वर प्राप्ति के लिए सर्वाधिक महत्व भक्ति को दिया है.

 

(8) ऋग्वेद में वैष्णव विचारधारा का उल्लेख मिलता है. वैष्ण ग्रंथ इस प्रकार हैं :-

(i) ईश्वर संहिता

(ii) पाद्मतन्त

(iii) विष्णुसंहिता

(iv) शतपथ ब्राह्मण

(v) ऐतरेय ब्राह्मण

(vi) महाभारत

(vii) रामायण

( viii) विष्णु पुराण

 

(8) वैष्ण तीर्थ इस प्रकार हैं :-

(i) बद्रीधाम

(ii) मथुरा

(iii) अयोध्या

(iv) तिरुपति बालाजी

(v) श्रीनाथ

(vi) द्वारकाधीश

 

(9) वैष्णव संस्कार इस प्रकार हैं :-

(i) वैष्णव मंदिर में विष्णु राम और कृष्ण की मूर्तियां होती हैं. एकेश्वरवाद के प्रति कट्टर नहीं हैं.

(ii) इसके संन्यासी सिर मुंडाकर चोटी रखते हैं.

(iii) इसके अनुयायी दशाकर्म के दौरान सिर मुंडाते वक्त चोटी रखते हैं.

(iv) ये सभी अनुष्ठान दिन में करते हैं.

(v) यह सात्विक मंत्रों को महत्व देते हैं.

(vi) जनेऊ धारण कर पितांबरी वस्त्र पहनते हैं और हाथ में कमंडल तथा दंडी रखते हैं.

(vii) वैष्णव सूर्य पर आधारित व्रत उपवास करते हैं.

(viii) वैष्णव दाह संस्कार की रीति हैं.

(ix) यह चंदन का तीलक खड़ा लगाते हैं.

 

(10) वैष्णव साधुओं को आचार्य, संत, स्वामी कहा जाता है.

 

ईसाई धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य :-

ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह (जीसस क्राइस्ट) का जन्म रोमन साम्राज्य के गैलिली प्रान्त के नजरथ में हुआ था-

(1) ईसाई धर्म के संस्थापक हैं ईसा मसीह.

(2) ईसाई धर्म का प्रमुख ग्रंथ है- बाइबिल.

(3) ईसा मसीह का जन्म जेरूसलम के पास बैथलेहम में हुआ था.

(4) ईसा मसीह की माता का नाम मैरी और पिता का नाम जोसेफ था.

(5) ईसा मसीह ने अपने जीवन के 30 साल एक बढ़ई के रूप में बैथलेहम के पास नाजरेथ में बिताए.

(6) ईसाइयों में बहुत से समुदाय हैं मसलन कैथोलिक, प्रोटैस्टैंट, आर्थोडॉक्स, मॉरोनी, एवनजीलक.

(7) क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है.

(8) ईसा मसीह के पहले दो शिष्य थे पीटर और एंड्रयू.

(9) ईसा मसीह को सूली पर रोमन गवर्नर पोंटियस ने चढ़ाया था.

(10) ईसा मसीह को 33 ई. में सूली पर चढ़ाया गया था.

(11) ईसाई धर्म का सबसे पवित्र चिह्न क्रॉस है.

(12) ईसाई एकेश्वरवादी हैं, लेकिन वे ईश्वर को त्रीएक के रूप में समझते हैं- परमपिता परमेश्वर, उनके पुत्र ईसा मसीह (यीशु मसीह) और पवित्र आत्मा |

 

11.इस्लाम धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य :-

(1) इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद थे.

(2) हजरत मुहम्मद का जन्म 570 ई. में मक्का में हुआ था.

(3) हजरत मुहम्मद को 610 ई. में मक्का के पास हीरा नाम की गुफा में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.

(4) 24 सिंतबर को पैगंबर की मक्का से मदीना की यात्रा इस्लाम जगत में मुस्लिम संवत के नाम से जानी जाती है.

(5) हजरत मुहम्मद की शादी 25 साल की उम्र में खदीजा नाम की विधवा से हुई.

(6) हजरत मुहम्मद की बेटी का नाम फतिमा और दामाद का नाम अली हुसैन है.

(7) देवदूत ग्रैब्रियल ने पैगम्बर मुहम्मद को कुरान अरबी भाषा में संप्रेषित की.

(8) कुरान इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रंथ है.

(9) पैगंबर मुहम्मद ने कुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया.

(10) हजरत मुहम्मद की मृत्यु 8 जून 632 ई. को हुई. इन्हें मदीना में दफनाया गया.

(11) हजरत मुहम्मद की मृत्यु के बाद इस्लाम शिया और सुन्नी दो पंथों में बंट गया.

(12) सुन्नी उन्हें कहते हैं जो सुन्ना में विश्वास रखते हैं. सुन्ना हजरत मुहम्मद के कथनों और कार्यों का विवरण है.

(13) शिया अली की शिक्षाओं में विश्वास रखते हैं और उन्हें हजरत मुहम्मद का उत्तराधिकारी मानते हैं. अली, हजरत मुहम्मद के दामाद थे.

(14) अली की सन 661 में हत्या कर दी गई थी. अली के बेटे हुसैन की हत्या 680 में कर्बला में की गई थी. इन हत्याओं ने शिया को निश्चित मत का रूप दे दिया.

(15) हजरत मुहम्मद के उत्तराधिकारी खलीफा कहलाए.

(16) इस्लाम जगत में खलीफा पद 1924 ई. तक रहा. 1924 में इसे तुर्की के शासक मुस्तफा कमालपाशा ने खत्म कर दिया.

(17) इब्न ईशाक ने सबसे पहले हजरत मुहम्मद का जीवन चरित्र लिखा था.

(18) हजरत मुहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के नाम से मनाया जाता है.