ICC World Cup 2023: कब और कहां खेला जाएगा

0
383

भारत आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के 13वें संस्करण की मेजबानी करेगा. यह टूर्नामेंट 09 फरवरी से 25 मार्च के बीच खेला जाएगा. आईसीसी विश्व कप 2019 का सफर अब समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड ने 14 जुलाई 2019 को लॉर्डस में सुपर ओवर तक खिंचे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप जीता.

साल 2019 का विश्वकप इंग्लैंड में खेला गया था. भारत साल 2023 विश्व कप की मेजबानी अकेले करेगा. यह 13वां आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप होगा. भारत ने इससे पहले साल 1987, साल 1996 और साल 2011 में श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मिलकर विश्व कप की मेजबानी की थी.

साल 2023 विश्व कप में भी दस टीमें भाग लेगी. मेजबान भारत के अतिरिक्त सात टॉप रैंकिंग की टीमें सीधे क्वालीफाई करेगी. जबकि दो टीमें साल 2023 विश्व कप क्वालीफायर के जरिए चुनी जाएगी.

भारत ने कपिल देव की कप्तानी में पहली बार साल 1983 में विश्व कप जीता था. भारत ने 28 साल बाद साल 2011 में धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हारकर दूसरी बार विश्व कप जीता था.

भारतीय टीम तीसरी बार भी विश्व कप जीतने के बहुत करीब थी, लेकिन दुर्भाग्य से न्यूजीलैंड के विरुद्ध 18 रनों से सेमीफाइनल हारने के बाद विश्व कप-2019 से बाहर होना पड़ा.

इंग्लैंड में आईसीसी विश्व कप का आयोजन

इंग्लैंड पहले ही साल 1975, साल 1979, साल 1983, साल 1999 और साल 2019 में विश्व कप का आयोजन कर चुका है. इंग्लैंड अकेला ऐसा देश है, जिसने साल 1975, साल 1979, साल 1983, साल 1999 में आयरलैंड, नीदरलैंड, स्काटलैंड और वेल्स के साथ टूर्नामेंट की सह मेजबानी की.

ICC टी-20 विश्व कप 2020

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 का शेड्यूल जारी हो चुका है. यह टूर्नामेंट पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी कम रैंकिंग के वजह से टी-20 विश्व कप सुपर 12 के लिए सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रहे. उन्हें अब साल 2020 में होने वाले इस टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए ग्रुप चरण की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा.