Pulwama Terror Attack: जम्मू से रवाना हुआ था हंसी-खुशी छुट्टी बिताकर लौटे जवानों का काफिला

0
144

राष्ट्रीय न्यूज़

1.Pulwama Terror Attack: जम्मू से रवाना हुआ था हंसी-खुशी छुट्टी बिताकर लौटे जवानों का काफिला:-परिवारों के साथ कुछ दिन हंसी-खुशी बिताकर लौटे सीआरपीएफ जवानों का काफिला गुरुवार तड़के तीन बजे जम्मू के छन्नी रामा से श्रीनगर के लिए निकला था। यह जवान भूस्खलन और बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से करीब एक हफ्ते से जम्मू के छन्नी रामा स्थित ट्रांजिट कैंप में फंसे हुए थे। सुबह जम्मू से श्रीनगर जाने के लिए राजमार्ग को एक तरफ खोला गया था।

राजमार्ग बंद होने से करीब एक हफ्ते से जम्मू में फंसे थे जवान

जम्मू में फंसे जवानों के 60 से अधिक वाहन निकाले गए। क्योंकि मौसम फिर बिगड़ने के आसार थे। ऐसे में सीआरपीएफ की कोशिश थी कि जम्मू में फंसे काफिले को सुरक्षित श्रीनगर पहुंचा दिया जाए। यह हमला उस समय हुआ जब काफिला अपनी मंजिल से करीब 30 किलोमीटर दूर था।

जम्मू से सीआरपीएफ वाहनों को कश्मीर भेजने के सुरक्षा प्रबंधों की नए सिरे से समीक्षा की जा रही है। जम्मू से सीआरपीएफ के अन्य वाहनों के काफिलों को श्रीनगर के लिए रवाना किया जाएगा।

कैसे पहुंचा विस्फोटक से लदी कार लेकर

गुरुवार सुबह सवा तीन बजे स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर अपनाते हुए इस काफिले के साथ सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टियां, काफिले के शुरू, मध्य और अंत में सुरक्षा कर्मियों के वाहन थे। रास्ते में स्थानीय सीआरपीएफ बटालियनों को काफिले की सुरक्षा का बंदोबस्त करने की जिम्मेवारी थी।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के लिए हर बंदोबस्त किया गया था। ऐसे हालात में यह जांच का विषय है कि पुलवामा में 320 किलो विस्फोटक से लदी कार लेकर आतंकी फिदायीन हमला करने के लिए कैसे पहुंचा। अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर इसकी जांच की जा रही है।

2.Pulwama Terror Attack की जिम्मेदारी लेने वाले आदिल को जैश के चीफ ट्रेनर गाजी ने किया था तैयार:-अफगानिस्तान में पहले रूसी और उसके बाद नाटो सेनाओं के खिलाफ लड़ चुके जैश-ए- मोहम्मद के चीफ ट्रेनर अब्दुल रशीद गाजी व उसके दो साथियों मोहम्मद उमर व मोहम्मद इस्माइल ने ही गुंडीपोरा पुलवामा के आदिल अहमद डार को आत्मघाती हमले के लिए तैयार किया था। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने तीनों पाकिस्तानी आतंकियों को पकड़ने के लिए दक्षिण कश्मीर के त्राल व उत्तरी कश्मीर के सोपोर स्थित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

जैश सरगना अजहर मसूद के करीबियों मे गिने जाने वाला गाजी बीते साल अक्टूबर के अंत में कश्मीर पहुंचा था। मोहम्मद उमर व मोहम्मद इस्माईल पहले से ही कश्मीर में मौजूद थे। इन्हें जैश सरगना ने कश्मीर में स्थानीय आतंकियों को ट्रेनिंग देने और सनसनीखेज आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए तैयार करने का जिम्मा सौंपा था।

3.Pulwama Terror Attack: जैश-ए-मुहम्मद ने ट्विटर पर दी थी ऐसे ही हमले की धमकी! :-

आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ट्विटर पर सोमालिया में एक आत्मघाती हमले का वीडियो अपलोड कर कश्मीर में ऐसे ही हमले दोहराने की चेतावनी दी थी। इस बात की पुख्ता जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के पास भी थी। राज्य पुलिस ने सुरक्षाबलों पर बड़े आत्मघाती हमले के संदर्भ एक निजी ट्विटर हैंडल पर अपलोड धमकी और खुफिया तंत्र द्वारा जुटाई गई सूचनाओं के संदर्भ में तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अवगत भी कराया था।

अधिकारियों ने बताया कि उस ट्विटर हैंडल का लिंक और उस पर अपलोड 33 सेकंड का एक वीडियो भी सभी एजेंसियों को भेजा गया था। इस वीडियो में सोमालिया में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला दिखाया गया है और ऐसा ही हमला गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हुआ। इस ट्विटर हैंडल का नाम @XVV_get है, जो सार्वजनिक तौर पर कोई नहीं देख सकता। इसमें वीडियो के साथ लिखा था इंशाल्लाह कश्मीर में भी यही होगा।

4.बिहार में 60वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए मुख्‍यमंत्री वरिष्‍ठ नागरिक पेंशन योजना लागू करने की घोषणा:-

बिहार में राज्‍य सरकार ने 60वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए मुख्‍यमंत्री वरिष्‍ठ नागरिक पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है। राज्‍य विधानसभा में राज्‍यपाल के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर बहस का जबाव देते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कल यह घोषणा की। उन्‍होंने बताया कि मुख्‍यमंत्री वरिष्‍ठ नागरिक पेंशन योजना इस साल पहली अप्रैल से राज्‍य के लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। श्रीनीतीश कुमार ने कि 60 वर्षसे अधिक आयु के सभी वृद्धजनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान करने के लिए नई पेंशन योजना मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लागू की जाएगी और इसमें सिर्फ जो सरकारी सेवा से सेवानिवृत व्यक्ति हैं उनको छोड़कर के सबके लिए ये लागू रहेगा। मुख्यमंत्री ने पेंशन योजना के तहत 60 साल से ऊपर के पत्रकारों के लिए छह हजार रुपए प्रतिमाह की बिहार पत्रकार सम्मान योजना की भी घोषणा की।

5.PM मोदी ने ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को दिखाई हरी झंडी, दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी ट्रेन:-देश की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन राजधानी दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन-18 के उद्घाटन का कार्यक्रम रखा गया।

मीडियाकर्मियों, अफसरों के साथ रेलमंत्री गोयल करेंगे ट्रेन में सफर
उद्घाटन यात्रा में आम यात्री शामिल नहीं किए गए हैं। यात्रियों के लिए वंदे भारत का नियमित संचालन 17 फरवरी से प्रारंभ होगा। नियमित संचालन का समय भी उद्घाटन यात्रा के समय से अलग होगा। जहां नियमित संचालन में नई दिल्ली से ट्रेन का प्रस्थान समय सुबह छह बजे है और ये अपराह्न दो बजे वाराणसी पहुंचाएगी। वहीं उद्घाटन के दिन इसे सुबह लगभग 11 बजे नई दिल्ली स्टेशन से रवाना किया जाएगा। जबकि रात साढ़े नौ बजे के करीब ये वाराणसी पहुंच पाएगी।

बाज़ार न्यूज़

6.एक लाख युवाओं को जल्द जीएसटी एकाउंटेंट की ट्रेनिंग:-इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) जीएसटी एकाउंटेंट ट्रेनिंग कोर्स जल्दी ही लांच करेगा। इसके तहत एक लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।

सरकार जीएसटी एकाउंटेंट ट्रेनिंग कोर्स लाने वाली है। उसने अगले एक-डेढ़ साल में एक लाख युवाओं को ट्रेनिंग देने की योजना बनाई है। इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट अमित आनंद आप्टे ने संवाददाताओं को बताया कि इस कोर्स का पूरा खर्च सरकार खुद उठाएगी। कोर्स लाने का उद्देश्य जीएसटी का अनुपालन सुनिश्चित करना है। अभी जीएसटी के प्रशिक्षित एकाउंटेंट की बहुत कमी है। इससे कारोबारियों खासकर सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्योगों (एसएमएसई) को अनुपालन में दिक्कतें आ रही हैं। कोर्स लाने से इस क्षेत्र को जरूरी सेवाएं मिल सकेंगी और प्रशिक्षित जीएसटी एकाउंटेंटों की कमी दूर हो सकेगी।

7.आयुष औषधियों की ऑनलाइन लाइसेंस प्रणाली के लिए ई-औषधी पोर्टल लॉन्च:-श्रीपद येसो नाइक ने आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी दवाओं की ऑनलाइन लाइसेंस प्रणाली के लिए ई-औषधि नामक पोर्टल आज लांच किया।श्री नाइक ने कहा कि ई-औषधि पोर्टल का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, सूचना प्रबंधन सुविधा तथा आंकड़ों के इस्तेमाल में सुधार लाना और जवाबदेही को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि आवेदनों की प्रक्रिया को समयबद्ध करने के लिए प्रत्येक चरण में पोर्टल के जरिये एसएमएस और ई-मेल के जरिये जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय की इस पहल से ई-गवर्नेंस, कारोबारी सुगमता और ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है।

खेल न्यूज़:

8.असम के गुवाहाटी में आज से सीनियर राष्‍ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू:-असम के गुवाहाटी में आज से सीनियर राष्‍ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। शीर्ष आठ वरीयता प्राप्‍त खिलाड़ी प्री-क्‍वार्टर फाइनल से अपनी चुनौती पेश करेंगे। इसी तरह डबल्‍स में चार शीर्ष टीमें भी प्री-क्‍वार्टर फाइनल में शुरूआत करेंगी।

महिला सिंगल्‍स में साइना नेहवाल और पी वी सिन्‍धू पर जबकि पुरुष सिंगल्‍स में समीर वर्मा पर सबकी निगाहें होंगी।

इस बीच, सौरभ वर्मा, लक्ष्‍यसेन और हर्षिल दानी 12 अन्‍य खिलाडि़यों के साथ पुरुष सिंगल्‍स के चौथे दौर में पहुंच गए हैं।