RAJASTHAN GENERAL KNOWLEDGE
1.राजस्थान नाम सबसे पहले दिया था?
A-जॉर्ज थॉमस
B-कर्नल जेम्स टॉड ANSWER
C-विलियम जोन्स
D-कोई नहीं
2.अरावली पर्वतमाला की सर्वाधिक ऊँचाई एवं चोड़ाई विद्यमान हैं-
A-उत्तरी क्षेत्र में
B मध्य क्षेत्र में
C-दक्षिणी क्षेत्र में
D- दक्षिणी-पश्चमी क्षेत्र में ANSWER
3.अरावली पर्वत श्रंखला के गुरुशिखर पर्वत शिखर की समुंद्रतल से ऊँचाई है-
A-200-300 मीटर
B-500 मीटर
C-1522 मीटर
D-1722 मीटर ANSWER
4.भारत मे उपलब्ध निम्न परिस्थितियों में से राजस्थान में सर्वाधिक रूप से उपलब्ध है-
A-वायु तापमान में अतिशयता
B-सूर्य-धूप की दीर्घावधि ANSWER
C-वर्षा में बहुत अधिक विषमता
D-निम्न सापेक्षिक आद्रता
5.गेप सागर झील किस जिले में स्थित है-
A-उदयपुर
B-बाँसवाड़ा
C-प्रतापगढ़
D-डूँगरपुर ANSWER
6.राजस्थान की कौनसी झील में प्राप्त नील हरित शैवाल से N2 युक्त खाद प्राप्त होती है-
A-पंचभद्रा
B-सांभर
C-मोतीझील ANSWER
D-सरदार समंद
7.बीसलपुर परियोजना राजस्थान के किस जिले में क्रियान्वित की जा रही है-
A-कोटा
B-टोंक ANSWER
C-बूँदी
D-अजमेर
8.मानसून शब्द किस भाषा से बना है-
A-संस्कृत
B-अरबी ANSWER
C-चीनी
D-फ्रेंच
9.हाड़ौती पठार की मिट्टी हैं-
A-काली ANSWER
B-बलुई
C-दोमट
D-कॉप
10.73वें संविधान संशोधन में पंचायती राज को कितने भागों में बांटा गया है?
A-2
B-3 ANSWER
C-4
D-5
11.’राजपूताना हेराल्ड’ समाचार – पत्र का प्रकाशन कहां से शुरू हुआ?
A-जोधपुर
B-बाड़मेर
C-अजमेर ANSWER
D-उदयपुर
12.राजस्थान में ब्रह्मखेड़ा (गुजरात सीमा) से खेतड़ी तक अरावली पर्वतमाला की लम्बाई है?
A-692 किलोमीटर
B-550 किलोमीटर ANSWER
C-682 किलोमीटर
D-480 किलोमीटर
13.लूनी नदी की एकमात्र सहायक नदी जो अरावली से नही निकलती है-
A-मीठड़ी
B-जोजरी ANSWER
C-सुकड़ी
D-जवाई
14.जैसलमेर, राजस्थान का सबसे बड़ा जिला धौलपुर जिले से बड़ा है?
A-10.41 गुणा
B-11.64 गुणा
C-12.66 गुणा ANSWER
D-14.54गुणा
15.समिति जिसकी सिफारिश पर देश में पंचायती राज लागू किया, इसके नेतृत्वकर्ता थे?
A-मोहनलाल सुखाडिय़ा
B-लाला जयदयाल
C-बलवन्त राय मेहता ANSWER
D-जयनारायण व्यास
16.किस साल में बाड़मेर के ‘कवास’ नामक स्थान पर भीषण बाढ़ आयी थी?
A-2004
B-2006 ANSWER
C-2005
D-कोई नहीं
17.छोटी तीज का त्योहार हिन्दू पंचाग के अनुसार किस माह मनाया जाता है?
A-श्रावण शुक्ला तृतीया ANSWER
B-श्रावण कृष्णा तृतीया
C-श्रावण कृष्णा पँचमी
D-श्रावण शुक्ला पँचमी
18.’अपना गांव अपना काम योजना’ कब प्रारम्भ की गई?
A-1 जनवरी, 1994 को
B-1 जनवरी, 1993 को
C-1 जनवरी, 1992 को
D-1 जनवरी, 1991 को ANSWER
19.राजस्थान में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना ने बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है?
A-सूरतगढ़ में
B-किसनगढ़ में
C-खींवसर में ANSWER
D-बालोतरा में
20.केन्द्रीय विश्व विद्यालय राजस्थान के भवन की आधारशिला 26 अप्रैल, 2011 को श्री कपिल सिब्बल एवं श्री अशोक गहलोत ने किस जिले में रखी?
A-जयपुर
B-जोधपुर
C-उदयपुर
D-अजमेर ANSWER