Talent Hunt Answer 1/05/2018

0
111

TALENT HUNT QUIZ

  1. टाटा ने निम्नलिखित में से किसे वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
  2. एस जयशंकर
  3. जे एस कपूर
  4. टी सुब्रमण्यम
  5. विवेक गौतम

Answer – a. एस जयशंकर

विवरण: टाटा संस ने पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को टाटा समूह का वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

 

 

  1. विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से कौन से देश के नागरिक विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने में अव्वल हैं?
  2. चीन
  3. भारत
  4. इज़राइल
  5. श्रीलंका

Answer – b. भारत

विवरण: विश्व बैंक ने रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2017 में विदेश में बसे भारतीयों ने 69 अरब डॉलर भेजे (remittance) जो इससे पिछले वर्ष की अपेक्षा 9.9 प्रतिशत अधिक है.

 

 

  1. हाल ही में इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
  2. होंक्यो नासिर
  3. केंग नाम ह्यो
  4. अबिये अहमद
  5. लोशेन अब्दुल

Answer – c. अबिये अहमद

विवरण: इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में अबिये अहमद को नियुक्त किया गया है.  अबिये अहमद ओरोमो समुदाय के नेता है.

 

 

  1. हाल ही में भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
  2. अतुल कौशिक
  3. आर. बी. पंडित
  4. निकल्सन नीलसन
  5. जावेद अली

Answer – b. आर. बी. पंडित

विवरण: भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडर के रूप में आर. बी. पंडित को नियुक्त किया गया है.

 

 

  1. लगभग 2654 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी ने किस कम्पनी की 1122 करोड़ की संपत्ति जब्त की?
  2. डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
  3. डायमंड फोरेवर लिमिटेड
  4. बेस्ट डायमंड कट्स प्राइवेट लिमिटेड
  5. इंडियन स्टोन्स एंड डायमंड्स

Answer – a. डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

विवरण: बैंकों से 2654 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. 2654 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 1122 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति कुर्क कर दी है.