TALENT HUNT ANSWER 21/12/2022

0
107

1. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस कंपनी के माध्यम से, इन्फ्रा डेवलपर्स के लिए, भारत के पहलेश्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंसको लांच किया है

(a) बजाज आलियांज

(b) रिलायंस 

(c) रॉयल सुन्दरम 

(d) एचडीएफसी

ANSWER: A

 

2. भारत के किस शहर को भारत की G20 की प्रेसीडेंसी के तहत, U20 साइकिल (U20 cycle) की मेजबानी के लिए चुना गया है?

(a) अहमदाबाद

(b) लखनऊ 

(c) इंदौर 

(d) मुंबई 

ANSWER: A

 

3. फ्रांस के किस फुटबॉलर ने अपने 35वें जन्मदिन पर इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?

(a) अल्फोंस अरेओला

(b) करीम बेंजेमा 

(c) ह्यूगो लोरिस

(d) बेंजामिन पावर्ड

ANSWER: B


4.
हाल ही में जारीसामाजिक प्रगति सूचकांक‘ (SPI) के तहत किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश का एसपीआई स्कोर सबसे अधिक है?

(a) पुडुचेरी

(b) गोवा 

(c) सिक्किम

(d) दिल्ली 

ANSWER: A

 

5. हाल ही में इंडियन नेवी में शामिल हुई पांचवीं स्कॉर्पीन पनडुब्बी का नाम क्या है?

(a) आईएनएस कलावरी

(b) आईएनएस खंडेरी

(c) आईएनएस वागीर

(d) आईएनएस खरांज

ANSWER: C