TALENT HUNT ANSWERS 1/10/2019

0
78
  1. अंतरराष्ट्रीय महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में किस भारतीय पहवान ने 86 किग्रा वर्ग में विश्व के नंबर एक पहलवान बन गये है?
    a. दीपक पूनिया
    b. बजरंग पूनिया
    c. रवि दहिया
    d. सुशील कुमार

ANSWER: a. दीपक पूनिया
इस रैंकिंग में दीपक पूनिया 82 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं. इस बीच विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे 65 क्रिग्रा वर्ग में 63 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं.

 

  1. किस राज्य के पुलिस ने इंटरनेट की डार्कनेट (Dark Net) जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु सॉफ्टवेयर को सक्षम करने के लिये एक अत्याधुनिक लैब की स्थापना की है?
    a. बिहार
    b. पंजाब
    c. केरल
    d. उत्तर प्रदेश

ANSWER: c. केरल
डार्क नेट की चौबीस घंटे निगरानी के लिये चार विश्लेषकों के समूह को प्रशिक्षित और तैनात किया गया है. इज़राइल के विशेषज्ञों द्वारा 14 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, क्योंकि देश में डार्क नेट पर नज़र रखने हेतु विशेषज्ञता का अभाव है. डार्कनेट एक प्रकार की इंटरनेट पहुँच (Access) है. इस डार्क नेट का प्रयोग मानव तस्करी, मादक पदार्थों की खरीद और बिक्री, हथियारों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में किया जाता है.

 

  1. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
    a. बांग्लादेश
    b. फ्रांस
    c. पाकिस्तान
    d. श्रीलंका

ANSWER: b. फ्रांस
जाक शराक साल 1995 से साल 2007 तक 12 साल तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे. उनके प्रमुख राजनीतिक निर्णयों में से एक राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को सात साल से घटाकर पांच साल करना था. वे राष्ट्रपति बनने से पहले 18 साल तक पेरिस के मेयर और दो बार देश के प्रधानमंत्री भी रहे थे.

  1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने किसको संस्था का नई प्रबंध निदेशक तथा कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्ष नियुक्त किया है?
    a. क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा
    b. रॉड्रिगो राटो
    c. हॉर्स्ट कोहलर
    d. डोमिनिक स्ट्रॉस-कान

ANSWER: a. क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा
क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा ने क्रिस्टीन लगार्द का स्थान लिया है. इसकी चयन प्रक्रिया 26 जुलाई 2019 को शुरू हुई थी. उनकी नियुक्ति 01 अक्टूबर से प्रभावी होगी. बुल्गालिया की क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा जनवरी 2017 से विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रही हैं. वे 01 फरवरी 2019 से 08 अप्रैल 2019 तक विश्व बैंक समूह की अंतरिम अध्यक्ष रहीं.

 

  1. किस देश ने हाल ही में अंडर 18 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप-2019 का खिताब जीता लिया है?
    a. नेपाल
    b. जापान
    c. बांग्लादेश
    d. भारत

ANSWER: d. भारत
भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को हराकर सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. भारत ने नेपाल में खेले गए खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश को 2-1 से हराया. भारत ने पहली बार सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप का खिताब जीता है.