TALENT HUNT ANSWERS 11/08/2020

0
124

1.केंद्र सरकार ने देश में सैन्य उत्पादन बढ़ाने हेतु बाहर से आने वाले कितने उपकरणों के आयात पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है?
a. 105
b. 110
c. 120
d. 101

ANSWER: d. 101
केंद्र सरकार ने 101 रक्षा उपकरणों के विदेश से आयात पर रोक लगाने का फैसला किया है. अब ये रक्षा उपकरण आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत देश में ही बनाए जाएंगे. जिन रक्षा उपकरणों का भारत में निर्माण किया जाएगा उनमें आर्टिलरी गन्स, असॉल्ट राइफल, कॉरवेट्स, सोनार सिस्टम, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, एलसीएच, रडार समेत कई अन्य जरुरी उपकरण शामिल हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा दी थी, जो कि पांच स्तंभों अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यवस्था और भूगोल और मांग को आधार बनाया गया था.

2.आईसीसी ने 2021 टी-20 विश्व कप की मेजबानी निम्न में से किस देश को सौंपी है?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. भारत
c. बांग्लादेश
d. पाकिस्तान

ANSWER: b. भारत
कोरोना वायरस के कारण इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप एक साल के लिए टल गया है. वहीं, अगले साल यानी 2021 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही होगा. न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 को कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी-मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है. साथ ही पुरुष टी20 विश्व कप को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है.साल  2021 में होने वाले टी20 विश्व कप अब भारत में होगा जबकि 2022 के टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगी.

3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 अगस्त 2020 को ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन निम्न में से किस शहर में किया है?
a. जयपुर
b. कानपुर
c. दिल्ली
d. पटना

ANSWER: c. दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्री य राजधानी दिल्ली  में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत बनाए गए ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ (Rashtriya Swachhta Kendra) का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चोंS से संवाद किया और उन्हेंक स्व्च्छयता की लड़ाई में अपनी सेना बताया. महात्मा गांधी को समर्पित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र की प्रधानमंत्री ने सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल 2017 को गांधीजी के चंपारण ‘सत्याग्रह’ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी.

4.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में किसे शपथ दिलाई है?
a. गिरीश चंद्र मुर्मू
b. मनोज सिन्हा
c. सत्यपाल मलिक
d. मनोज तिवारी

ANSWER: a. गिरीश चंद्र मुर्मू
जम्मू कश्मीर के पूर्व उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को राष्ट्रपति भवन में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) पद की शपथ दिलाई गई हैं. शपथ लेने का साथ ही उन्होंने अपना कार्यभार भी संभाल लिया है. इस नियुक्ति से एक दिन पहले ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर के पहले उप-राज्यपाल के रूप में तैनात जीसी मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार किया था. गिरीश चंद्र मुर्मू 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस रहे हैं. गिरीश चंद्र मुर्मू का CAG के तौर पर कार्यकाल 20 नवंबर 2024 तक होगा.

5.किस राज्य के कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे में दो पायलट सहित लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गयी है?
a. कर्नाटक
b. केरल
c. असम
d. तमिलनाडु

ANSWER: b. केरल
दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड में एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया. भारी बारिश के चलते रनवे पर पानी भरा था और लैंडिंग के समय विमान फिसलकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में दो पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई है. विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 190 लोग सवार थे. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विमान हादसे में मारे गए प्रत्येक यात्री के परिजनों को 10 लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.