TALENT HUNT ANSWERS 15/01/2020

0
117

1. निम्न में से कौन सा राज्य हाल ही में नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाला पहला राज्य बन गया है?
a. बिहार
b. राजस्थान
c. केरल
d. उत्तर प्रदेश

ANSWER: c. केरल
याचिका सुप्रीम कोर्ट को केंद्र और अन्य राज्यों के बीच सहमति नहीं बनने पर सुनवाई का अधिकार देने वाले अनुच्छेद 131 के तहत दायर हुई है. गौरतलब है, इससे पहले केरल विधानसभा सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है. सुप्रीम कोर्ट पहले से ही इस कानून के खिलाफ करीब 60 याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है. सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केरल सरकार ने कहा कि यह कानून भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 21 और 25 के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है

2. लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति को देशद्रोह का दोषी मानकर उन्हें मौत की सज़ा सुनाने वाली विशेष अदालत के गठन को ‘असंवैधानिक’ करार दिया है?
a. परवेज़ मुशर्रफ
b. आसिफ अली जरदारी
c. ममनून हुसैन
d. वसीम सज्जाद

ANSWER: a. परवेज़ मुशर्रफ
फैसले के खिलाफ मुशर्रफ की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही हाईकोर्ट की बेंच ने फैसला सुनाया कि मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कानून के अनुसार तैयार नहीं किया गया था. मुशर्रफ को इस मामले में विशेष अदालत ने 17 दिसंबर 2019 को मौत की सजा सुनाई थी. यह मामला 2013 में तत्कालीन पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) सरकार द्वारा दायर कराया गया था. मुशर्रफ ने अपनी याचिका में लाहौर हाई कोर्ट से आग्रह किया था कि वह ‘संविधान के प्रावधानों के खिलाफ होने के कारण विशेष अदालत के फैसले को रद्द करे.

3. भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 14 जनवरी
b. 12 जनवरी
c. 10 जनवरी
d. 02 जनवरी

ANSWER: b. 12 जनवरी
प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य देश का भविष्य माने जाने वाले युवाओं में तर्कसंगत सोच को बढ़ावा देना है. राष्ट्रीय युवा दिवस का पहली बार वर्ष 1985 में मनाया गया था. स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था. वे रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे.

4. हाल ही में किस देश के सुल्तान कबूस बिन सैद का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a. कुवैत
b. कतर
c. ओमान
d. ईरान

ANSWER:  c. ओमान
ओमान ने पश्चिमी-समर्थित 79 वर्षीय कबूस के लिए 40 दिनों का आधिकारिक शोक की घोषणा की है. कबूस ने 1970 में ब्रिटेन की मदद से तख्तापलट करने के बाद ओमान का शासन हासिल किया था. उन्होंने ओमान के आर्थिक विकास के लिए तेल से होने वाली कमाई का प्रयोग किया. सुल्तान काबूस शादीशुदा नहीं थे, इसलिए उनके उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की गई है.

5. किस देश ने घोषणा किया कि उसके द्वारा ‘गलती से’ और ‘अनजाने में’ एक यूक्रेनी बोइंग 737-800 विमान को निशाया बनाया गया?
a. ईरान
b. अमेरिका
c. इराक
d. इजरायल

ANSWER: a. ईरान
ईरान द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यह विमान एक संवेदनशील क्षेत्र और सैन्य अड्डे की ओर तेज़ी से मुड़ा था जिसके कारण हुई ‘मानव-त्रुटि’  के चलते यह हादसा हुआ. यह बयान 10 जनवरी, 2020 को ईरानी विदेश मंत्री द्वारा जारी किया गया. गौरतलब है कि इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी.