TALENT HUNT ANSWERS 15/05/2020

0
66

1.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बताया कि नकदी संकट से जूझ रही बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) में कितने करोड़ रुपये की नकदी डालेगी?
a. 50,000 करोड़ रुपये
b. 30,000 करोड़ रुपये
c. 40,000 करोड़ रुपये
d. 90,000 करोड़ रुपये

ANSWER: d. 90,000 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अर्थव्यवस्था का चक्र घुमाने के लिये बिजली वितरण कंपनियों का संकट दूर किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों को उनकी होने वाली लेनदारी के एवज में दो समान किस्तों में नकदी उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों पावर फाइनेंस कारपोर्रेशन (पीएफसी) और ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) के जरिये यह राशि उपलब्ध कराई जायेगी. इससे वितरण कंपनियां, बिजली उत्पादन और पारेषण कंपनियों को उनके बकाये का भुगतान कर सकेंगी.

2.किस राज्य सरकार ने प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोज़गार/स्वरोज़गार के अवसर पैदा करने और कौशल विकास के अवसरों की पेशकश करने के लिए ‘होप’ पोर्टल लॉन्च किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. उत्तराखंड
d. राजस्थान

ANSWER: c. उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में मंत्रिमंडल के साथ ‘HOPE’ पोर्टल का लोकार्पण किया. इस पोर्टल से उत्तराखंड में रहने वाले उत्तराखंडी तो जुड़ेंगे ही प्रदेश से बाहर रह रहे और काम कर रहे प्रवासी भी कनेक्ट हो पाएंगे. राज्य के कुशल-अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाने और उसके आधार पर रोजगार-स्वरोजगार हेतु अवसर उपलब्ध करवाने के मकसद से यह पोर्टल लॉन्च किया गया है.

3.प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किए हैं?
a. 3100 करोड़ रुपये
b. 2100 करोड़ रुपये
c. 3900 करोड़ रुपये
d. 3100 करोड़ रुपये

ANSWER: a. 3100 करोड़ रुपये
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री के निर्देश पर पीएम केयर्स फंड बनाया गया था. पीएम मोदी के आह्वान पर देश का खास से लेकर आम लोग जमकर दान दिए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि इस फंड से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इन 3100 करोड़ में से 2000 करोड़ रुपए से वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे. साथ ही उनमें से 1000 करोड़ रुपए प्रवासी मजदूरों पर खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा लगभग 100 करोड़ रुपए वैक्सीन बनाने के लिए दिए जाएंगे.

4.केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए देश के अंदर किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक भुगतान पर टीडीएस और टीसीएस दर कितने प्रतिशत कम कर दी है?
a. 50 प्रतिशत
b. 25 प्रतिशत
c. 40 प्रतिशत
d. 10 प्रतिशत

ANSWER: b. 25 प्रतिशत
वित्त  मंत्री सीतारमण ने कहा कि 14 अप्रैल 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक टीडीएस, टीसीएस की मौजूदा दर में 25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. यह कटौती ठेकेदारों को किये जाने वाले भुगतान, ब्याज भुगतान, किराया, लाभांश, कमीशन अथवा ब्रोकरेज सभी पर लागू होगी. ये सभी टीडीएस, टीसीएस में दरों में 25 प्रतिशत कमी के लिये पात्र होंगे. उन्होंने कहा कि इससे करीब 50,000 करोड़ रुपये करदाताओं के हाथ में बचेंगे जो सामान्यश स्थिति में टीडीएस/टीसीएस के रूप में सरकार के खाते में जाती. टीडीएस की दरें एक प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक है.

5.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किस बल्लेबाज़ को राष्ट्रीय टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया है?
a. बाबर आज़म
b. मोहम्मद आमिर
c. वहाब रियाज
d. नसीम शाह

ANSWER: a. बाबर आज़म
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज बाबर आजम को राष्ट्रीय टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया है. बाबर आज़म ने अभी तक खेले 26 टेस्ट मुकाबलों में 45.12 के औसत से 1850 रन बनाये है. उन्होंने वनडे प्रारूप में 74 मुकाबलों में 54.17 के शानदार औसत से 3359 बना लिए है जबकि टी-20 क्रिकेट में खेले 38 मुकाबलों में 50.72 के औसत से 1471 बनाये हैं.