TALENT HUNT ANSWERS 20/12/2019

0
98

1.निम्नलिखित में से किस दिन गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है?
a. 19 दिसंबर
b. 20 दिसंबर
c. 18 दिसंबर
d. 17 दिसंबर

ANSWER: a. 19 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. भारतीय सेना ने 19 दिसम्बर, 1961 को ‘ऑपरेशन विजय अभियान’ चलाकर गोवा, दमन और दीव को पुर्तग़ालियों के शासन से मुक्त कराया था. इसी वजह से इस दिन गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. गोवा मुक्ति अभियान के दौरान 4668 पुर्तगालियों को बंदी बनाया गया था. 

2.हाल ही में किस राज्य में मौजूद ‘सबरूम’ नामक स्थान पर इस राज्य का पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) बनाए जाने की घोषणा की गई है?
a. असम
b. त्रिपुरा
c. नागालैंड
d. पश्चिम बंगाल

ANSWER:  b. त्रिपुरा
त्रिपुरा राज्य का पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) सबरूम में स्थापित किया जाएगा. इस संबंध में जारी सरकारी सूचना में कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट पर 1550 करोड़ रुपये का खर्च आएगा जिससे इस क्षेत्र के लगभग 12,000 लोगों को कौशल आधारित रोज़गार मिलेगा. यह स्थान अगरतला से लगभग 130 किलोमीटर दूर है जो राज्य के आर्थिक हालात को सुधारने में मदद करेगा.

3. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में अंग्रेजी का साहित्य अकादमी सम्मान -2019 दिए जाने की घोषणा की गई है?
a. शशि थरूर
b. चेतन भगत
c. अरविंद अडिगा
d. जयेश पटेल

ANSWER: a. शशि थरूर
शशि थरूर को अंग्रेजी भाषा के साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 के खिताब के लिए चुना गया है. उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा ब्रिटिश काल पर लिखी गई ‘An Era of Darkness’ के लिए दिया जा रहा है. यह पुस्तक वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी. गौरतलब है कि ब्रिटेन में यह पुस्तक Inglorious Empire: What the British Did to India के नाम से प्रकाशित की गई थी.

4. निम्नलिखित में से किसे हिंदी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 दिए जाने की घोषणा की गई है?
a. लालचंद डोगरा
b. समरेश गुप्ता
c. कपिल मिश्र
d. नन्दकिशोर आचार्य

ANSWER: d. नन्दकिशोर आचार्य
हिंदी के प्रख्यात कवि नन्दकिशोर आचार्य को उनके कविता संग्रह ‘छीलते हुए अपने को’ साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 दिए जाने की घोषणा की गई है. इनके अतिरिक्त उर्दू के लिए प्रो शाफे किदवई और पंजाबी भाषा के लिए किरपाल कज़ाक समेत 23 भारतीय भाषाओं के रचनाकारों को वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

5.गृह मंत्री अमित शाह ने किस शहर में भारत वंदना पार्क के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया?
a. पटना 
b. नई दिल्ली
c. जयपुर
d. लखनऊ

ANSWER: b. नई दिल्ली
यह देश का सबसे भव्य पार्क होगा. द्वारका सेक्टर-20 में 200 एकड़ में फैला यह पार्क दिल्ली का टूरिस्ट स्पॉट बनेगा. इस पर करीब 524 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें. गृहमंत्री अमित शाह ने इस पार्क का शिलान्यास किया. पार्क के रिक्रिएशनल जोन में कई तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां होगी.