TALENT HUNT ANSWERS 20/8/2019

0
102
  1. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2019 में निम्नलिखित में किसे राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए नामांकित किया गया है?
    a. रविन्द्र जडेजा
    b. आर अश्विन
    c. दीपा मलिक
    d. दीपा करमाकर

ANSWER: c. दीपा मलिक
भारत सरकार ने दीपा मलिक को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देने का फैसला किया है. इसी के साथ दीपा मलिक इस अवॉर्ड को हासिल करने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट बन गई हैं. दीपा ने रियो पैरालम्पिक-2016 में शॉट पुट (गोलाफेंक) में रजत पदक हासिल किया था. इसके अलावा वह एशियाई खेलों में भालाफेंक और शॉटपुट में कांस्य जीत चुकी हैं.

  1. विश्व फोटोग्राफी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
    a. 18 अगस्त
    b. 19 अगस्त
    c. 20 अगस्त
    d. 21 अगस्त

ANSWER: b. 19 अगस्त
19 अगस्त को पूरी दुनिया में विश्व फोटोग्राफी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन विभिन्न प्रकार के फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट और अवार्ड्स आयोजित किये जाते हैं. फ्रेंच अकादमी ऑफ साइंस के लिए 1939 में लिखी गई एक रिपोर्ट को आधार मानकर प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है. फोटोग्राफी प्रोसेस की पहली खोज वर्ष 1824 में मानी जाती है.

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस देश में मांगदेछू पनबिजली संयंत्र का उद्घाटन किया है?
    a. बांग्लादेश
    b. मलेशिया
    c. श्रीलंका
    d. भूटान

ANSWER: d. भूटान
यह परियोजना भूटान में भारत सरकार के समर्थन से 2020 तक 10,000 मेगावॉट पनबिजली पैदा करने की पहल के तहत स्थापित बड़ी परियोजना है. इस संयंत्र को भूटान-भारत मैत्री परियोजना के तौर पर प्रचारित किया गया है. इस परियोजना का विकास 4,500 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यह मध्य भूटान के त्रोंग्सा जोंगखाग जिले में मांगदेछू नदी की धारा विकासित की गयी है

  1. भारत सरकार द्वारा अध्यापक शिक्षा पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया गया?
    a. नई दिल्ली
    b. बेंगलुरु
    c. चंडीगढ़
    d. लेह

ANSWER: a. नई दिल्ली
इस सम्मेलन का विषय था – ‘जर्नी ऑफ टीचर एजुकेशन: लोकल टू ग्लोबल’. इसमें घोषणा की गई कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय 22 अगस्त 2019 को दुनिया के सबसे बड़े अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. इस कार्यक्रम का नाम निष्ठा (नेशनल इनिशिएटिव ऑन स्कू ल टीचर्स हेड हॉलिस्टिक एडवांसमेंट) है. इस मिशन के तहत 42 लाख अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

  1. विश्व मानवतावादी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
    a. 21 अगस्त
    b. 20 अगस्त
    c. 19 अगस्त
    d. 18 अगस्त

ANSWER: c. 19 अगस्त
हर वर्ष 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस मनाया जाता है. यह दिन उन लोगों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने विश्व स्तर पर मानवतावादी संकट में अपनी जान गंवाई या मानवीय उद्देश्यों के कारण दूसरों की सहायता हेतु अपने प्राणों की बाजी लगा दी. इस वर्ष की थीम है – महिला मानवतावादी.