Talent Hunt Answers 21/06/2018

0
71

1.किस राज्य सरकार ने भारत में कैंसर के सस्ते उपचार और मरीजों की देखभाल के लिए कैंसर केयर फाउंडेशन शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगा?

  1. असम सरकार
  2. बिहार सरकार
  3. झारखण्ड सरकार
  4. पंजाब सरकार

ANSWER – a. असम सरकार

विवरण: असम सरकार ने भारत में कैंसर के सस्ते उपचार और मरीजों की देखभाल के लिए कैंसर केयर फाउंडेशन शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगा. इंडियन कौंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने वर्ष 2016 में असम में कैंसर के 31,825 नए मामलों की सूचना दी थी.

 

  1. निम्न में से किस शहर में डीईपीडब्ल्यूडी और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के तहत कृत्रिम अंगों के उत्पादन की एक नई इकाई स्थापित की गयी है?
  2. पटना
  3. फरीदाबाद
  4. कानपुर
  5. लखनऊ

ANSWER – b. फरीदाबाद

विवरण: हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में कृत्रिम अंग बनाने वाली इकाई की आधारशिला रखी.

 

  1. किस राज्य सरकार ने व्यवसाय को सरल बनाने के उद्देश्य से ‘बिजनेस फर्स्ट पोर्टल’ लॉन्च किया है?
  2. पंजाब सरकार
  3. गुजरात सरकार
  4. बिहार सरकार
  5. कर्नाटक सरकार

ANSWER – a. पंजाब सरकार

विवरण: पंजाब सरकार ने व्यवसाय को सरल बनाने के उदेश्य से ‘बिजनेस फर्स्ट पोर्टल’ लॉन्च किया है. इस पोर्टल की मदद से उद्योगपतियों कों विनियामक निकासी और वित्तीय स्वीकृति में सरलता हो जाएगी.

 

  1. आरबीआई ने सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) हेतु निवेश की सीमा सरकारी प्रतिभूति के बचे शेयरों के 20 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दी है?
  2. 40 प्रतिशत
  3. 25 प्रतिशत
  4. 30 प्रतिशत
  5. 50 प्रतिशत

ANSWER – c. 30 प्रतिशत

विवरण: आरबीआई ने सरकारी प्रतिभूतियों में एफपीआई के लिए निवेश की सीमा उस सरकारी प्रतिभूति के बचे शेयरों के 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दी है.

 

  1. बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने सरकारी बैंकों के कितने महाप्रबंधकों को कार्यकारी निदेशक बनाने की सिफारिश की है?
  2. 22
  3. 25
  4. 30
  5. 35

ANSWER – a. 22

विवरण: बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने सरकारी बैंकों के 22 महाप्रबंधकों को कार्यकारी निदेशक बनाने की सिफारिश की है. दरअसल, 2018-19 में सरकारी बैंकों में खाली पदों को लेकर बीबीबी द्वारा योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद ये सिफारिशें की गई हैं.