TALENT HUNT ANSWERS 22/11/2019

0
82

1. श्रीलंका में निम्नलिखित में से किसे हाल ही में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
a. महिंदा राजपक्षे
b. रानिल विक्रमसिंघे
c. आदित्य ठाकुर
d. एस पी जोसेफ

Answer: a. महिंदा राजपक्षे
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने अपने बड़े भाई और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को देश का प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय लिया है. महिंदा राजपक्षे 2005 से 2015 के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति रह चुके हैं. उनके शासनकाल में गोताबाया रक्षा विभाग संभाल रहे थे. महिंदा राजपक्षे वर्ष 1970 में पहली बार श्रीलंका की संसद के लिए चुने गए थे. वे पहली बार 2004 में प्रधानमंत्री चुने गए, लेकिन अगले ही साल वह राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए.

2. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने शनि के चंद्रमा की पहली ग्लोबल जियालॉजिक मैपिंग पूरी की है?
a. ISRO
b. NASA
c. JAXA
d. ISEA

Answer: b. NASA
अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन NASA ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चंद्रमा ‘टाइटन’ की पहली ‘ग्लोबल जियॉलाजिकल’ मैपिंग’ पूरी कर ली है. नासा की जेट प्रोप्लसन जेट लेबोरेटरी (जेपीएल) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इसमें रेत के टीले, झीलें, मैदानी क्षेत्रों के अलावा ज्वालामुखी के क्रेटर और अन्य दुर्गम स्थान शामिल हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि टाइटन में मीथेन तथा ईथेन की बारिश होती है और ये टाइटन के अति ठंडे माहौल में तरल पदार्थ की तरह प्रतीत होते हैं.

3. भारत में निम्नलिखित में से किसे PETA पर्सन ऑफ़ द इयर चुना गया है?
a. मेनका गांधी
b. ऋतिक रोशन
c. विराट कोहली
d. आलिया भट्ट

Answer: c. विराट कोहली
वर्ष 2019 के लिए विराट कोहली को PETA इंडिया का पर्सन ऑफ द इयर चुना गया है. जानवरों की दशा में सुधार करने के लिए विराट कोहली ने कई काम किए हैं, जिसके चलते उन्हें यह ख़िताब दिया गया है. विराट कोहली को जानवरों की दशा में सुधार तथा आवश्यक कदम उठाने के लिए यह ख़िताब दिया गया है. उनसे पूर्व यह खिताब शशि थरूर, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के.एस. पनिकर और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जैसे लोगों को मिल चुका है.

4. अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में लॉन्च किये गये पहले हिंदी समाचार पत्र का क्या नाम है?
a. हिन्द भूमि
b. पर्वत नामा
c. पूर्वोदय टाइम्स
d. अरुण भूमि

Answer: d. अरुण भूमि
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने हाल ही में प्रदेश के पहले हिंदी समाचार पत्र ‘अरुण भूमि’ को लॉन्च किया. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि देश की बड़ी आबादी, जो हिंदी बोलती और पढ़ती है, उसे अरुणाचल प्रदेश के बारे में समाचार, सूचना और जानकारी मिलेगी. इस समाचार पत्र का प्रकाशन और संपादन ताकम सोनिया द्वारा किया जायेगा. वे अरुणाचल हिंदी संस्था का भी संचालन करते हैं.

5. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ISSF विश्व कप फाइनल में महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में कौन सा पदक जीती है?
a. स्वर्ण पदक
b. रजत पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं

Answer: a. स्वर्ण पदक
मनु भाकर ने इस दौरान जूनियर वर्ल्ड  रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. मनु भाकर ने अपने निशानों से 244.7 का कुल स्कोनर बनाया. आईएसएसएफ वर्ल्डि कप के 10 मीटर एयर पिस्टेल इवेंट में हीना सिद्धू के बाद मनु भाकर गोल्डन मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गई हैं.