TALENT HUNT ANSWERS 27/8/2019

0
59
  1. हाल ही में किस राजनेता की एसपीजी सुरक्षा हटाकर उन्हें ज़ेड प्लस सुरक्षा दी गई है?
    a. मनमोहन सिंह
    b. एच डी देवगौड़ा
    c. चंद्रबाबू नायडू
    d. अमरिंदर सिंह

ANSWER: a. मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा वापस ले ली गई है. इस बाबत गृह मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान सुरक्षा कवर की समीक्षा की गई है. यह समीक्षा सुरक्षा एजेंसियों की ओर से संभावित खतरे को देखते हुए की जाती है. अब उन्हें ज़ेड प्लस स्तर की सुरक्षा दी गई है

  1. भारत की किस महिला खिलाड़ी ने पहली बार बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप ख़िताब जीता है?
    a. अश्विनी पोनप्पा
    b. रितुपर्ना दास
    c. साइना नेहवाल
    d. पी.वी. सिंधु

ANSWER: d. पी.वी. सिंधु
पीवी सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक भी जीता है. वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. पी.वी. सिंधु ने जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराकर बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है. उन्होंने ओकुहारा को सीधे सेटों में 21-7, 21-7 से पराजित किया.

  1. इंस्टीलट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत) द्वारा उत्कृसष्टे इंजीनियर पुरस्काकर-2019 के लिए किसे चुना गया है?
    a. अनूप रंजन
    b. प्रभाकर सिंह
    c. विश्व प्रताप सिंह
    d. अरविन्द गौड़

ANSWER: b. प्रभाकर सिंह
सीपीडब्यूमिं डी के महानिदेशक प्रभाकर सिंह को इंजीनियरिंग और टेक्नॉ लॉजी के क्षेत्र में उनकी असाधारण और अनुकरणीय सेवाओं के लिए इंस्टीूट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत) द्वारा उत्कृेष्ट  इंजीनियर पुरस्कारर- 2019 के लिए चुना गया है. यह पुरस्काेर उन्हेंज इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर 15 सितम्बउर, 2019 को दिया जाएगा

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किस दिन से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरु करने की घोषणा की गई है?
    a. 2 सितंबर
    b. 6 सितंबर
    c. 11 सितंबर
    d. 15 सितंबर

ANSWER: c. 11 सितंबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान हर साल की तरह 2 अक्टूबर को न मनाकर 11 सितंबर से आरंभ होगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान हम अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर श्रमदान के ज़रिये महात्मा गाँधी को कार्यांजलि देंगे. इस वर्ष से 2 अक्टूबर विशेष दिवस के रूप में मनाया जायेगा.

  1. किस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया गया है?
    a. यूएई
    b. इंडोनेशिया
    c. बहरीन
    d. भूटान

ANSWER: c. बहरीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन के सम्मान ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से नवाजा गया. प्रधानमंत्री मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहली भारतीय प्रधानमंत्री हैं. दोनों देशों ने द्विपक्षीय वार्ता में आपसी संबंधों पर संतोष व्यक्त किया और तीन समझौतों पर हस्ताक्षर भी किये. प्रधानमंत्री मोदी एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के साथ बहरीन गए थे.