TALENT HUNT ANSWERS 3/10/2019

0
63
  1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने आधिकारिक रूप से कितने पर्यावरण चेंजमेकर्स को UN चैंपियंस ऑफ अर्थ अवार्ड 2019 और यंग चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार से सम्मानित किया है?
    a. 12
    b. 15
    c. 18
    d. 22

ANSWER: a. 12
यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान है. यह पुरस्कार प्रत्येक साल सरकार, नागरिक समाज एवं निजी क्षेत्र के उत्कृष्ट नेताओं को दिया जाता है जिनके कार्यों का पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उल्लेखनीय है कि यंग चैंपियंस ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार पहली बार साल 2017 में दिये गए थे.

 

  1. स्पेन और किस देश की सरकारों के नेतृत्व में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘स्वच्छ वायु गठबंधन’ कार्यक्रम शुरू कर रहा है?
    a. ब्राजील
    b. चिली
    c. अर्जेन्टीना
    d. पेरू

ANSWER: d. पेरू
लोक-हितैषी संगठनों के समूह द्वारा एक नया ‘स्वच्छ वायु कोष’ बनाया जा रहा है. दोनों कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन में योगदान देने वाले वायु प्रदूषण के स्रोतों को कम करने के लिए निवेश करना है. WHO का अनुमान है कि विश्व भर में 90 प्रतिशत से अधिक लोग प्रदूषित हवा में साँस लेते हैं.

 

  1. भारत सहित कितने देशों ने ऑनलाइन फेक न्यूज़ के प्रसार को रोकने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
    a. 25
    b. 20
    c. 22
    d. 28

ANSWER: b. 20
फेक न्यूज़ के खिलाफ इन देशों ने कार्रवाई कर विश्वसनीय खबरों के प्रसार को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्धता जताई है. फेक न्यूज़ का प्रसार विश्वभर के लिये चुनौती बनता जा रहा है. चुनावों के समय इसका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग होता है. मलेशिया में फेक न्यूज़ पर 85 लाख रुपए तक जुर्माना तथा 6 साल तक जेल हो सकती है.

 

  1. नीति आयोग द्वारा जारी ‘स्कूल एजुकेशन क्वॉलिटी इंडेक्स’ में टॉप स्थान किस राज्य को मिला है?
    a. उत्तर प्रदेश
    b. बिहार
    c. केरल
    d. पंजाब

ANSWER: c. केरल
इस सूची में उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है. इस सूची में राजस्थान दूसरे स्थान पर और कर्नाटक तीसरे स्थान पर हैं. नीति आयोग ने साल 2016-17 के आंकड़ों के आधार पर इस सूचकांक को तैयार किया है. सूची में स्कूली शिक्षा के मामलों में राज्यों का मूल्यांकन शिक्षा का स्तर, शिक्षा तक पहुंच, शिक्षा में समानता और शिक्षा से संबंधित आधारभूत ढांचों और सुविधाओं के आधार पर किया गया.

 

  1. अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
    a. 01 अक्टूबर
    b. 30 सितंबर
    c. 25 सितंबर
    d. 10 अगस्त

ANSWER: a. 01 अक्टूबर 
अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस एक ऐसा अवसर है जिसका उपयोग कॉफी के रूप में कॉफी को बढ़ावा देने और मनाने के लिए किया जाता है. इस दिन का उपयोग उचित व्यापार कॉफी को बढ़ावा देने और कॉफी उत्पादकों की दुर्दशा के लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु किया जाता है. पहली आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस 01 अक्टूबर 2015 को मनाया गया था.