Talent Hunt Answers Key 3/04/19

0
54

TALENT HUNT QUIZ

  1. पाकिस्तान ने निम्नलिखित में से किसे हाल ही में नया विदेश सचिव नियुक्त किया है?
    a.    अनीस महमूद
    b.    अशरफ अली
    c.    सोहैल महमूद
    d.    कामरान मलिक

ANSWER: c. सोहैल महमूद
विवरण: भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद को देश का नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. महमूद को अगस्त 2017 में भारत में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था. भारत भेजे जाने के समय वह तुर्की में राजदूत के रूप में कार्यरत थे.

हाल ही में देना बैंक और विजया बैंक का किस बैंक में विलय कर दिया गया है?

a.    बैंक ऑफ बड़ौदा
b.    केनरा बैंक
c.    आईडीबीआई
d.    पूर्वांचल बैंक

ANSWER: a. बैंक ऑफ बड़ौदा
विवरण: भारत के दो सरकारी बैंकों – देना बैंक तथा विजया बैंक का 01 अप्रैल 2019 से बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय प्रभावी हो गया है. इन दोनों बैंकों के विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है.

  1. इसरो ने हाल ही में PSLV C-45 से डीआरडीओ के किस सैटेलाईट सहित 28 विदेशी नैनो सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
    a.    REPSAT
    b.    EMISAT
    c.    CHEMISAT
    d.    ERISAT

ANSWER:  b. EMISAT
विवरण: इसरो ने 01 अप्रैल 2019 को PSLV C-45 से डीआरडीओ के ‘EMISAT’  सहित 28 विदेशी नैनो सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च किया और पहली बार तीन अलग-अलग कक्षाओं में सैटेलाइट लॉन्च किए गए. सेना की आंखकहा जाने वाला ‘EMISAT’ दुश्मन देशों के रडार का पता लगाने में मदद करेगा.

4. ‘हादसे और आपहुदरीनामक आत्मकथा की लेखिका का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया?
a.    मृणाल जोशी
b.    रमणिका गुप्ता
c.    वर्षा चौहान
d.    संभावना कौल

ANSWER:  b. रमणिका गुप्ता
विवरण: हिंदी की प्रसिद्ध साहित्यकार और सामजिक कार्यकर्त्ता रमणिका गुप्ता का हाल ही में निधन हो गया. वे 89 वर्ष की थीं. रमणिका गुप्ता की आत्मकथा हादसे और आपहुदरीभी काफी लोकप्रिय रही है. आपहुदरी को एक दिलचस्प और समाज का आईना बताये जाने वाली आत्मकथा के रूप में जाना जाता था.


5. स्काईट्रैक्स द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लिए जारी रैंकिंग में किसे पहला स्थान मिला है?
a.    आईजीआई एयरपोर्ट
b.    हीथ्रो एयरपोर्ट
c.    सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट
d.    चांगी एयरपोर्ट

ANSWER: d. चांगी एयरपोर्ट
विवरण: स्काईट्रैक्स द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लिए जारी रैंकिंग में सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे को लगातार सातवीं बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का ख़िताब मिला है.