उप-राष्ट्रपति आंध्र प्रदेश के कोंडापवूलुरू गांव में एनआईडीएम की दक्षिणी कैम्पस इमारत की आधारशिला रखेंगे

0
133

CURRENT GK

 

1.उप-राष्ट्रपति आंध्र प्रदेश के कोंडापवूलुरू गांव में एनआईडीएम की दक्षिणी कैम्पस इमारत की आधारशिला रखेंगे :-

New Delhi: NDA candidate for Vice President Venkaiah Naidu, arrives to cast his vote in the Vice Presidential Election, in New Delhi on Saturday. PTI Photo by Manvender Vashist(PTI8_5_2017_000016a)

उप-राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू मंगलवार (22 मई, 2018) को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में गन्नवरम् मंडल के कोंडापवूलुरू गांव में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) की दक्षिणी कैम्पस इमारत की आधारशिला रखेंगे। गृह राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू और केन्द्र और राज्य सरकार के अन्य अधिकारी समारोह में शामिल होंगे।

 

2.गृह मंत्री छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की 241 बस्तारिया बटालियन की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए :-

Image result for Home Ministerकेन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में सीआरपीएफ की 241 बस्तारिया बटालियन की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।

इस अवसर पर एकत्र जनसमूह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने वामपंथी उग्रवाद से मुकाबला करने के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

 

3.भारत ने अपने मंगलोर रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व के लिए एडनॉक के कच्‍चे तेल का पहला कार्गो प्राप्‍त किया :-

भारत ने इंडियन स्‍ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड (आईएसपीआरएल) द्वारा मंगलोर में निर्मित दो रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर) कंदराओं (कैवर्न) में से एक कैवर्न को भरने के लिए यूएई के कच्‍चे तेल का पहला कार्गो प्राप्‍त किया। इससे पहले 12 मई को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान और संयुक्‍त अरब अमीरात के मंत्री (स्‍टेट) एवं अबू धाबी के एडनॉक ग्रुप के सीईओ माननीय डॉ. सुल्‍तान अल जबेर ने कच्‍चे तेल के वाहक जहाज ‘एमटी इन्सिपिरेशन’ को 2 मिलियन बैरल कच्‍चे तेल से भरने की प्रक्रिया शुरू की थी, जो यूएई की अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडनॉक) का था।

 

4.सेवा जीवन विस्‍तार की वैधता के लिए ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण :-

Image result for Defense Research and Development Organizationओडिशा तट के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केन्‍द्र (एटीआर) से ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। यह परीक्षण ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की सेवा अवधि बढ़ाने के लिए किया गया। मिसाइल के परीक्षण को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा ब्रह्मोस के वैज्ञानिकों ने देखा।

परीक्षण के साथ यह मिसाइल निर्धारित मार्ग पर चला और इसके उपकरणों ने सम्‍पूर्णता के साथ कार्य किया।

ब्रह्मोस भारत के डीआरडीओ तथा रूस के एनपीओएम का संयुक्‍त उद्यम है। ब्रह्मोस मिसाइल आधुनिक युद्ध प्रणाली में सर्वश्रेष्‍ठ हथियार के रूप में उभरा है और इसकी गति, निशाना तथा गोलाबारी बेजोड़ है।

 

5.भारत ने संचालन तैयारी बढ़ाने के लिए अपने रक्षा बलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल करने का फैसला किया :-

Image result for Russia and Chinaअमरीका, रूस और चीन के बाद अब भारत ने भी सशस्त्र बलों की तैयारिय़ों के लिए उनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल करने का फैसला किया है।

रक्षा उत्पादन सचिव अजय कुमार ने समाचार एंजेसी ए.एन.आई. के साथ साक्षात्कार में बताया कि परियोजना की रूपरेखा और विशिष्टताओं को अंतिम रूप देने के लिए टाटा संस के अध्यक्ष एन.चन्द्रशेखरन की अध्यक्षता में एक कार्यबल गठित किया गया है। उऩ्होंने कहा कि विश्व के ज्यादातर प्रमुख देश अपनी रक्षा प्रणालियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं।

 

6.सीरिया में आतंकवादी संगठन-इस्‍लामिक स्‍टेट के लड़ाकों ने अपने आखिरी गढ़ दक्षिणी दमिश्‍क को खाली करना शुरू किया :-

Image result for Terrorist organizations in Syria-Islamicसीरिया में आतंकवादी संगठन-इस्‍लामिक स्‍टेट के लड़ाकों ने अपने आखिरी गढ़ दक्षिणी दमिश्‍क को खाली करना शुरू कर दिया। इससे सरकार, राजधानी पर बने खतरे को टालने के ओर नजदीक आ गई। सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर-अल-असद ने राजधानी के आसपास के क्षेत्र को अपने सशस्‍त्र विरोधियों से मुक्‍त कराने के लिए हाल ही के महीनों में सैन्‍य दबाव और क्षेत्र खाली कराने की नीति अपनाई है।

 

7.इस वर्ष के अंत तक ढाई लाख ग्राम पंचायतों में सामान्‍य सेवा केन्‍द्र स्‍थापित होंगेः रवि शंकर प्रसाद :-

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्राद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि इस वर्ष के अंत तक सामान्‍य सेवा केन्‍द्र का नेटवर्क दो लाख पचास हजार ग्राम पंचायतों तक पहुंच जायेगा। श्री प्रसाद ने रविवार को उत्‍तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के दनौरी कलां गांव का दौरा किया। यह देश का छठां डिजिटल गांव है।

इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि सामान्‍य सेवा केन्‍द्र परिवर्तन के प्रतीक हैं। इससे बैंकिंग, पेंशन, डिजिटल साक्षरता और टेलीमेडिसन जैसी सेवाएं ग्रामीण तथा दूर-दराज के क्षेत्रों में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के बुनियादी ढांचे के जरिये पहुंचाई जा रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि फिलहाल ये केन्‍द्र एक लाख 80 हजार गांवों में काम कर रहे हैं।

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इस साल के अंत तक लगभग सात सौ डिजिटल गांव स्‍थापित करने का लक्ष्‍य रखा गया है। डिजी गांव या डिजिटल गांव में लोगों को केंद्र या राज्‍य सरकार और निजी संस्‍थानों के सभी ई-सेवाएं उनके गांव में ही उपलब्‍ध होंगी।

 

8.भारत के साथियान और सानिल को थाईलैंड ओपन में रजत :-

Image result for India's Seiyan and Sunil Silver in Thailand Openभारत की शीर्ष रैंकिंग की युगल जोड़ी जी साथियान और सानिल शेट्टी शुरू में बढ़त हासिल करने के बावजूद 2018 चैलेंज थाईलैंड ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जर्मन जोड़ी से हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

बैंकाक में रविवार को खेले गये फाइनल में भारतीय जोड़ी ने जर्मनी के टोबियास हिपलर और किलियान ओर्ट के खिलाफ पहला गेम में 11-9 से जीता लेकिन अगले तीन गेम में उन्हें 12-14, 9-11, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा।

 

9.नडाल ने आठवीं बार इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतकर रिकार्ड बनाया :-

Image result for Italian Open Tennis Tournamentराफेल नडाल ने रिकॉर्ड आठवीं बार इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। नडाल ने कड़े मुकाबले में जर्मनी के एलेक्‍जेंडर ज्‍वेरेव को 6-1, 1-6, 6-3 से हराया।

 

10.दफ्तरों और फैक्ट्रियों की कैंटीन को सर्विस देने वाले बाहरी वेंडर्स को देना होगा 18 फीसद जीएसटी :-

दफ्तरों (कार्यालयों) और कारखानों में बाहरी विक्रेताओं (वेंडर्स) की ओर से प्रदान की जाने वाली कैंटीन सेवाओं पर 18 फीसद जीएसटी लगाया जाएगा। यह जानकारी अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग ने दी है।

गुजरात बेंच की अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग अपना आदेश रश्मि हॉस्पिटल सर्विसेज की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान सुनाया। इस याचिका में पूछा गया था कि ऑफिस की गैर वातानुकूलित कैंटीन को की जाने वाली आपूर्ति पर जीएसटी की दर 12 फीसद होगी या फिर 18 फीसद।

 

  1. भारत की जागृति यात्रा ने ब्रिटेन में जीता चैरिटी अवॉर्ड :-

Image result for India's Jagriti Yatra won charity award in Britainयात्रा, एक भारतीय चैरिटी जिसे 15 दिवसीय ट्रेन यात्रा के लिए आयोजित किया गया, ताकि उद्यम के माध्यम से भारत के छोटे शहरों और गांवों को समझा और बनाया जा सके, के लिए लंदन में एक पुरस्कार जीता है. जागृति यात्रा एशियन वौइस्ए चैरिटी में विश्वव्यापी चैरिटी और व्यक्तियों और समुदायों के भीतर उनके प्रभाव के लिए मान्यता प्राप्त एक श्रृंखला में से एक है.
जाग्रति यात्रा 15 दिन की ट्रेन यात्रा आयोजित करती है जिसमें दुनियाभर से हर साल 400 युवा परिवर्तनकर्ताओं के साथ 800 किमी की यात्रा तय करता है. इसने भारत के कुछ प्रमुख सामाजिक उद्यमियों और उद्यम-नेतृत्व वाले विकास के अग्रणी को बनाया है जो भारत में सामाजिक-आर्थिक सीमाओं को कम करते हैं.

 

  1. NMDC को मिला एस एंड पी प्लैट्स ग्लोबल अवार्ड 2018 :-

Image result for NMDCNMDC (नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) लिमिटेड ने लंदन में आयोजित कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी श्रेणी (CSR) में प्रतिष्ठित एस एंड पी ग्लोबल प्लेट्स ग्लोबल मेटल्स अवॉर्ड 2018 जीता है.

इस पुरस्कार की शुरुआत के बाद यह पहली बार है कि इस श्रेणी में एक भारतीय कंपनी को एक पुरस्कार मिला. एस एंड पी ग्लोबल प्लेट्स ग्लोबल मेटल्स अवॉर्ड मुख्य प्रदर्शनकर्ता- उद्योग के नेताओं और नवप्रवर्तनकों को मान्यता देता है. 

 

13.जीना हैस्पेल सीआईए की पहली महिला निदेशक के रूप में चुनी गयीं  :-

Image result for Central Intelligence Agency अमेरिकी सीनेट ने जीना हैस्पेल को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) की पहली महिला निदेशक के रूप में पुष्टि की. 54-45 वोट में जीना हैस्पेल की पुष्टि सीआईए के बुश-युग के बारे में सीनेटरों के बीच एक पक्षपातपूर्ण लड़ाई है जो वाटरबोर्डिंग जैसी तकनीकों का उपयोग करती है. 
पूर्व सीआईए प्रमुख माइक पोम्पेओ, ने यह पद राज्य के अमरीकी सचिव बनने के लिए छोड़ा था