एशियाई खेलों में निशानेबाज राही सर्नोबत ने 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया

0
156

1.एशियाई खेलों में निशानेबाज राही सर्नोबत ने 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया :-

इंडोनेशिया में एशियाईखेलों के चौथे दिन बुधवार को भारत ने एक स्वर्ण और चार कांस्य पदक जीते। हमारे खेल संवाददाता ने खबर दी है कि  निशानेबाज राही सर्नोबत ने 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सटीक निशाने लगाते हुए स्वर्ण पदक परकब्जा किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वो पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राही सर्नोबत के स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी है।

वुशूमें भारतीय खिलाड़ियों ने चार कांस्य पदक अपनी झोली में डाले। नोरेमन रोशेबिना, संतोष कुमार, सूर्या भानू प्रताप सिंह और नरेन्द्र ग्रेवाल सेमीफाइनल में अपने-अपने वर्ग के मैच हार गए और उन्हें कांस्य पदक मिला।

 

2.बिम्‍सटेक के राष्‍ट्राध्‍यक्षों और शासनाध्‍यक्षों का चौथा शिखर सम्‍मेलन 30 और 31 अगस्‍त को नेपाल की राजधानी काठमांडू में होगा :-

बंगाल की खाड़ी से लगे देशों के बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग संगठन बिम्‍सटेक के राष्‍ट्राध्‍यक्षों और शासनाध्‍यक्षों का चौथा शिखर सम्‍मेलन 30 और 31 अगस्‍त को नेपाल की राजधानी काठमांडू में होगा। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि बिमस्‍टेक के सभी सदस्‍य देशों ने सम्‍मेलन में भाग लेने की पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बिम्‍सटेक शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने काठमांडू में यह जानकारी दी।

बिम्‍सटेक बंगाल की खाड़ी के आसपास के सात देशों का क्षेत्रीय सहयोग संगठन है। इसकी स्‍थापना 1997 में हुई थी और इसके सदस्‍यों में बांग्‍लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्‍यांमा और थाईलैंड शामिल हैं। नेपाल बिम्‍सटेक का मौजूदा अध्‍यक्ष है।

 

3.केरल में बाढ़ राहत के लिए विदेशी सरकारों से सहायता लेने से भारत ने किया विनम्रता से इनकार :-

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारत मौजूदा नीति के तहत केरल में बाढ़ राहत के लिए विदेशी सरकारों से सहायता स्वीकार नहीं करेगा। केन्द्र सरकार ने कहा है कि वह घरेलू प्रयासों से केरल में राहत और पुनर्वास की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि अनिवासी भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों तथा अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान का स्वागत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भीषण बाढ़ के बाद विदेशी सरकारों सहित कई देशों की ओर से राहत और पुनर्वास सहायता की पेशकश के लिए आभार व्यक्त किया है।

 

4.टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप बल्लेबाज बने विराट कोहली, रेटिंग पॉइंट्स में भी हुआ इजाफा :-

इंग्लैंड में तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में भी दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में 97 और 103 रनों की पारियां खेलने के बाद कोहली की रैंकिंग में यह सुधार आया है। अब तक वह दूसरे नंबर पर थे, जबकि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर थे। कोहली ने 937 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर पहला स्थान पाया है। इसके साथ ही उन्होंने पॉइंट्स के मामले में अपने ही पुराने रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अब वह रेटिंग पॉइंट्स में सर्वकालिक टॉप 10 पोजिशंस से महज एक अंक ही दूर रह गए हैं। अब तक डॉन ब्रैडमैन 961 पॉइंट्स, स्टीव स्थिम को 947 पॉइंट्स, लेन हटन 945 पॉइंट्स, जैक हॉब्स और रिकी पॉन्टिंग 942 पॉइंट्स, पीटर मे 941 पॉइंट्स और गैरी सोबर्स, क्लाइड वालकॉट, विवियन रिचर्ड्स और कुमार संगकारा 938 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।

 

5.सत्यपाल मलिक बने जम्मू कश्मीर के 13वें राज्यपाल :-

सत्यपाल मलिक ने वीरवार को राज्य के 13वें राज्यपाल के रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। उन्हें राज्य की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने राजभवन में आयोजित एक भावपूर्ण समारोह में शपथ दिलाई। जम्मू कश्मीर का राज्यपाल बनने से पहले सत्यपाल मलिक बिहार के राज्यपाल थे। उन्होंने एनएन वोहरा के स्थान पर राज्यपाल का पद ग्रहण किया है।

 

6.ऑस्‍ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री होंगे स्‍कॉट मॉरिसन, मैलकम टर्बुनल की लेंगे जगह :-

ऑस्‍ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन होंगे। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया में पिछले एक दशक में एक भी स्‍थाई सरकार नहीं बन पाई है। ऑस्‍ट्रेलिया वासी बीते 11 सालों में 6 प्रधानमंत्री देश चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद से हटाये गये नेता मैलकम टर्नबुल के करीबी सहयोगी मॉरिसन, पार्टी के भीतर हुए मतदान में 40 के मुकाबले 45 वोटों से जीते हैं। टर्नबुल की एक अन्य सहयोगी विदेश मंत्री जुली बिशप भी इस पद के लिए दौड़ में थीं, लेकिन वह पहले ही चरण के दौड़ में बाहर हो गयीं।

 

7.प्रधानमंत्री ने जूनागढ़ जिले में विभिन्न परियोजनाओँ का उद्घाटन किया :-

The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing a public meeting, in Junagadh district, Gujarat on August 23, 2018.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जूनागढ़ जिले में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें सरकारी सिविल अस्पताल, एक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र और जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय की कुछ इमारतें शामिल हैं।

इस अवसर पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 500 करोड़ रुपये से अधिक की 9 उपक्रमों को या तो समर्पित किया गया अथवा उनकी आधारशिला रखी गई। उन्होंने कहा कि भारत के विकास की यात्रा में एक नई ऊर्जा और चमक दिखाई दे रही है।

 

8.राष्ट्रपति ने अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 2018’ का उद्घाटन किया :-

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज यहां ‘अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 2018’ का उद्घाटन किया। पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री के.जे. अल्फोन्स ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। 4 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन पर्यटन मंत्रालय ने महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य सरकारों के सहयोग से किया है। यह आयोजन 23 से 26 अगस्त, 2018 को नई दिल्ली और अजंता (महाराष्ट्र) में चलेगा। इसके बाद राजगीर, नालंदा और बोधगया (बिहार) तथा सारनाथ (उत्तर प्रदेश) स्थानों का अवलोकन होगा। राष्ट्रपति ने महत्वपूर्ण बौद्ध स्थलों पर आधारित पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट indiathelandofbuddha.in को लांच किया। इस अवसर पर देश के बौद्ध स्थलों के बारे में एक नई फिल्म भी जारी की गई है। 24 से 26 अगस्त, 2018 की अवधि के दौरान प्रतिनिधिमंडल को औरंगाबाद, राजगीर, नालंदा, बोधगया और सारनाथ की यात्रा भी कराई जाएगी।

बांग्लादेश, इंडोनेशिया, म्यांमार और श्रीलंका से मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन में हिस्सा ले रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में इन 29 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं – ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, कंबोडिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, इंडोनेशिया, जापान, लाओ पीडीआर, मलेशिया, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, नॉर्वे, रूस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, स्लोवाक गणराज्य, स्पेन, श्रीलंका, ताइवान, थाईलैंड, इंग्लैंड, अमेरिका और वियतनाम।

 

9.कर्मचारी राज्य बीमा निगम लाभार्थियों के लिए दो नई सुविधाओं की शुरुआत  :-

बीमाकृत व्यक्तियों तथा उनके लाभार्थियों को सशक्त बनाने तथा अन्य हित-धारकों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने दो नई उपयोगकर्ता अनुकूल पहलें शुरू की हैं। इन पहलों में आईवीआर (इन्टरेक्टिव वाइस रेसपोंस)/हेल्प डेस्क, ईएसआईसी हेतु निःशुल्क (टोल फ्री) नंबर 1XXX-XX-2526 तथा ईएसआईसी के फायदों संबंधी सात श्रव्य-दृश्य क्लिप तैयार करना है।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने हाल ही में ईएसआईसी हेतु ‘आईवीआर/हेल्प डेस्क’ निःशुल्क नंबर 1XXX-XX-2526 की प्रमुख सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत पूछताछकर्ता के द्वारा मांगी गई सूचना तुरन्त उपलब्ध कराने के अलावा इसके साथ-साथ शिकायतें भी दर्ज की जाती हैं। जिन शिकायतों के निपटारों में अधिक समय लगने की संभावना हो उनके लिए एक अलग से टिकट नंबर दिया जाता है और शीघ्र निपटान के लिए ईएसआईसी के पीजी पोर्टल पर डाल दिया जाता है। पूछताछकर्ता पहली बार इस ‘हेल्प डेस्क’ परस्पर बातचीत के अनुभव से संतुष्ट एवं प्रसन्न हैं। औसतन एक हजार से अधिक पूछताछ प्रतिदिन होती हैं और उन्हें पूर्ण संतुष्टी कर निपटाया जाता है।

श्रव्य-दृश्य क्लिपें भारत सरकार के ‘उमंग’ द्वारा तैयार की गई हैं जो कि ईएसआईसी मोबाइल ऐप चिंता से मुक्ति का आयोजन करेगा। ये ऐप शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। श्रव्य-दृश्य क्लिपें पूरे देश में ईएसआईसी बीमाकृत व्यक्तियों के लाभार्थ अंग्रेजी तथा सभी अन्य प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं में भी तैयार की जा रही हैं।

इन क्लिपों से सभी हित-धारकों, बीमाकृत व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों, कर्मचारियों तथा ईएसआईसी कर्मचारियों को ईएसआई योजना के अंतर्गत मिलने वाले विभिन्न लाभों को समझने में मदद मिलेगी।

 

10.पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुरुदास कामत का निधन, गृहमंत्री सहित कई नेताओं ने जताया शोक :-

पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुरुदास कामत का नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 63 वर्ष के थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा है कि श्री गुरुदास कामत एक मंजे हुए नेता थे, जिन्होंने गृह मंत्रालय में राज्यमंत्री के रूप में भी देश की सेवा की।