पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

0
170

1.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, लंबे समय से थे बीमार :-

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। वह 93 साल के थे। अटल जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस लेने में परेशानी और यूरीन व किडनी में संक्रमण होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था। 15 अगस्त को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। एम्स के मुताबिक, बुधवार सुबह वाजपेयी को सांस लेने में तकलीफ हुई थी। इसके बाद उन्हें जरूरी दवाइयां दी गई थीं, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। भाजपा के संस्थापकों में शामिल श्री वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। वह करीब 13 साल पहले सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुके थे। वे दस बार लोकसभा के लिये चुने गए और दो बार राज्यसभा के भी सदस्य रहे। उन्होंने कुल तीन बार प्रधानमंत्री पद के दायित्व को संभाला और पहली बार 13 दिन, दूसरी बार 13 महीने और तीसरी बार साढ़े चार साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे। श्री वाजपेयी के निधन पर भारत सरकार सहित विपक्षी दलों की ओर से भी शोक संवेदना प्रकट की जा रही है और समूचे देश में शोक की लहर देखी जा रही है।

 

2.इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग साइक्लिंग अभियान को हरी झंडी :-

भारतीय सेना के इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं मैकेनिकल इंजीनियर कोर अपनी प्‍लैटिनम जुबली के अवसर पर साइकिल अभियान चला रहा है। 15 अगस्‍त, 2018 को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर एमईसीईएमई सिकन्‍दराबाद से दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह दल 120 दिनों में 25000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सभी राज्‍यों से गुजरेगा। यह अभियान तीन चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में यह दल सिकन्‍दराबाद से लेह और लेह से कन्‍याकुमारी तक जाएगा। दूसरे चरण में कन्‍याकुमारी से तेजु और फिर तेजु से कोटेश्‍वर जाएगा और तीसरे चरण में यह दल कोटेश्‍वर से दिल्‍ली आएगा और इस तरह स्‍वर्णिम चतुर्भुज का दौरा पूरा होगा।

 

3.स्‍वतंत्रता दिवस के दिन से डिजिटल स्‍क्रीन देश के 22 रेलवे स्‍टेशनों पर शुरु :-

रेलवे स्‍टेशनों पर क्विक रेसपांस (क्‍यूआर) कोड आधारित डिजिटल संग्रहालय बनाए जाने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप रेले मंत्रालय ने भारतीय रेल के गौरवशाली अतीत से लोगों को रूबरू कराने के लिए देश के 22 रेल स्‍टेशनों पर इस बार स्‍वतंत्रता दिवस के दिन से क्‍यूआर कोड आधारित डिजिटल स्‍क्रीन का संचालन शुरु कर दिया है। भारतीय रेल की ओर से यह एक अभिनव और कम खर्चीला प्रयोग है।

प्रायोगिक स्तर पर शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य लोगों को एक से दो मिनट अवधि की लघु फिल्मों के जरिए भारतीय रेल की समृद्ध विरासत की जानकारी देना है। ये लघु फिल्में रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वारों और यात्रियों के बैठने के स्थानों पर लगाए गए डिजिटल एलईडी स्क्रिन पर दिखाई जाएंगी। इस तरह के डिजिटल स्क्रीन फिलहाल नई दिल्ली, हज़रत निजामुद्दीन, हावड़ा, सियाल्दाह, जयपुर, आगरा छावनी, कोयंबत्तूर, लखनऊ, वाराणसी और अन्य रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हैं।

 

4.‘गगनयान’ अभियान के लिये भारत की दो-तिहाई तैयारी पूरी- इसरो चेयरमैन :-

 

अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने के लिए जरूरी प्रौद्योगिकी विकसित जा चुकी है। इस दिशा में क्रू मॉडल, पर्यावरण नियंत्रण, स्पेश शूट और लाइफ सपोर्ट सिस्टम जैसी प्रणाली लगभग तैयार हैं। यह बात भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन के. सिवन ने कही। उनका यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के लालकिले से 2022 तक अंतरिक्ष में भारत द्वारा ‘गगनयान’ नाम से मानव मिशन भेजने की घोषणा के बाद आया है। श्री सिवन ने कहा कि 2022 में ‘गगनयान’ को रवाना करने से पहले इसरो जियोसिंक्रोनस सेटेलाइट लांच व्हीकल (जीएसएलवी) मार्क-3 का इस्तेमाल करते हुए दो मानवरहित मिशन और यान को अंतरिक्ष में भेजेगा। इस संबंध में 60-70 फीसद काम पहले ही पूरा हो चुका है। जब उनसे इस मिशन पर आने वाले खर्च के संबंध में पूछा गया तो कहा कि 10,000 करोड़ रुपये से कम खर्च पर यह संभव हो सकेगा। भेजे जाने वाला यान चार से पांच टन वजनी होगा। श्री सिवन ने कहा कि यह परियोजना हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान को बढ़ाने का काम करेगी। इस राष्ट्रीय परियोजना को निर्धारित समय में पूरा करना इसरो के लिए चुनौती होगा। इसे पूरा कराने में बहुत से संगठन, शैक्षिक संस्थान और औद्योगिक ईकाइयां सहयोग कर रही हैं। जब उनसे इस मिशन के लिए यात्रियों को चुनने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर विचार-विमर्श की आवश्यकता है। हालांकि इसमें तीन लोग जा सकते हैं। मंगलयान के समय इसरो के अध्यक्ष रहे के. राधाकृष्णन ने कहा कि गगनयान इसरो के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

 

5.काशी विश्वनाथ मंदिर में बुकिंग के लिए डिजिटल प्रणाली शुरू :-

डिजिटल इंडिया मिशन से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बुकिंग के लिए डिजिटल प्रणाली शुरू की गई है। कोई भी श्रद्धालु अब भगवान शिव की पूजा अर्चना संबंधी किसी भी अनुष्ठान के लिए अग्रिम बुकिंग करा सकता है। मंदिर प्रशासन अपनी वेबसाइट के जरिए दर्शन, पूजन, रूद्राभिषेक व आरती जैसे विभिन्न कार्यक्रमों सहित सभी सुविधाएं भक्तों के लिए मुहैया कराएगा जो निश्चित धनराशि देकर पहले से बुक कराई जा सकेंगी। मोबाइल ऐप के जरिए भी यह सुविधा  उपलब्ध होगी। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही वाराणसी पुलिस ने भी मंदिर में भीड़ और धक्का मुक्की से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए सामान्य लाइन से अलग दर्शन की ई-लाइन व्यवस्था शुरू की है। मंदिर प्रशासन और पुलिस की इस पहल से देश-विदेश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु न केवल भीड़ की धक्कामुक्की से बचेंगे बल्कि अपनी सहूलियत के हिसाब से विधि-विधान के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते हुए विभिन्न आयोजनों में हिस्सा भी ले सकेंगे।

 

6.कतर नरेश ने तुर्की में 15 अरब डालर के प्रत्यक्ष निवेश की घोषणा की :-

 

 

कतर नरेश शेख तमीम बिन हमद अल सानी ने तुर्की में प्रत्यक्ष निवेश का निर्णय लिया है। उन्होंने देश के वित्तीय बाजार और बैंकों में 15 अरब अमरीकी डालर के निवेश की घोषणा की है। नेटो देशों का सहयोगी तुर्की आजकल मुद्रा संकट से जूझ रहा है और अमरीका के साथ उसका तनाव बना हुआ है

 

7.डॉलर के मुकाबले रुपये ने छुआ 70.32 का एतिहासिक न्यूनतम स्तर :-

 

कारोबार में भारतीय रुपये ने डॉलर के मुकाबले 70.32 का स्तर छू लिया। दिन के 11 बजे रुपया डॉलर के मुकाबले 70.23 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। रुपये में आई गिरावट की वजह तुर्की में गहराते वित्तीय संकट को माना जा रहा है। अमेरिकी प्रतिबंध के बाद तुर्की की करेंसी लीरा अब तक 40 फीसद से अधिक टूट चुका है जो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट की आशंका को हवा दे रहा है। वहीं ग्लोबल टेंशन, क्रूड की बढ़ती कीमत और डॉलर इंडेक्स का लगातार मजबूत होना रुपये की गिरावट के अहम कारणों में से एक है। सरकार ने रुपये में आई इस बड़ी गिरावट के लिए बाह्य कारकों को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।

 

8.रेल यात्रियों को ऑनलाइन ई-टिकट बुकिंग के लिए जल्द मिलेगा नया पेमेंट विकल्प :-

रेल यात्रियों की सहूलियत में इजाफा करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने फोन-पे के साथ एक अहम करार किया है। यह करार उन लोगों के लिए राहत की खबर लेकर आया है जिन्हें हर एक से दो महीने में रेल यात्रा करनी पड़ती है और वो डिजिटल भुगतान करना पसंद करते हैं। अब आईआरसीटीसी और फोन-पे के बीच हुई इस साझेदारी की मदद से कस्टमर और यूजर्स यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड और फोन पे वॉलेट का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंक अकाउंट से सीधे ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आसानी से भुगतान कर सकेंगे।

 

9.क्रोएशिया के गोलकीपर डेनियल सुबासिच ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास :-

 

विश्वकप उपविजेता क्रोएशिया के गोलकीपर डेनियल सुबासिच ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है। क्रोएशिया फुटबाल महासंघ (एचएनएस) की ओर से जारी बयान में सुबासिच ने कहा कि 10 साल राष्ट्रीय टीम से जुड़े रहने के बाद अब अलविदा कहने का समय आ गया है। क्रोएशिया के गोलकीपर डेनियल सुबासिच ने कहा कि मैंने विश्व कप से काफी पहले यह फैसला कर लिया था। मेरा सपना विश्वकप में टीम का प्रतिनिधित्व कर संन्यास लेने का था। रूस का विश्वकप मेरे करियर का सबसे भावुक क्षण था। उन्होंने पिछले महीने टीम को फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने डेनमार्क के खिलाफ अंतिम 16 मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में गोल का बचाव कर टीम की जीत सुनिश्चित की थी। क्वार्टर फाइनल में रूस और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन लाजवाब था ।

 

10.इजरायल नेवी खरीदेगी बराक 8 मिसाइल सिस्‍टम, भारत-इजरायल ने किया है विकसित :-

अपने आर्थिक क्षेत्रों व रणनीतिक सुविधाओं को किसी प्रकार के खतरे से बचाने के लिए इजरायली नेवी भारत और इजरायल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई बहु-आयामी बराक-8 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदेगी। इजरायली शीर्ष एयरोस्पेस कंपनी के अनुसार, मुताबिक इस प्रणाली की बिक्री पांच अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है।

इस मिसाइल सिस्‍टम को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई), भारत के डीआरडीओ, इजरायल के एडमिनिस्ट्रेशन फॉर द डेवलपमेंट ऑफ विपंस एंड टेक्नोलॉजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, एल्टा सिस्टम्स, राफेल और कुछ अन्य भारतीय रक्षा कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है

1.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, लंबे समय से थे बीमार :-

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है। वह 93 साल के थे। अटल जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस लेने में परेशानी और यूरीन व किडनी में संक्रमण होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था। 15 अगस्त को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। एम्स के मुताबिक, बुधवार सुबह वाजपेयी को सांस लेने में तकलीफ हुई थी। इसके बाद उन्हें जरूरी दवाइयां दी गई थीं, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। भाजपा के संस्थापकों में शामिल श्री वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। वह करीब 13 साल पहले सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुके थे। वे दस बार लोकसभा के लिये चुने गए और दो बार राज्यसभा के भी सदस्य रहे। उन्होंने कुल तीन बार प्रधानमंत्री पद के दायित्व को संभाला और पहली बार 13 दिन, दूसरी बार 13 महीने और तीसरी बार साढ़े चार साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे। श्री वाजपेयी के निधन पर भारत सरकार सहित विपक्षी दलों की ओर से भी शोक संवेदना प्रकट की जा रही है और समूचे देश में शोक की लहर देखी जा रही है।

 

2.इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग साइक्लिंग अभियान को हरी झंडी :-

भारतीय सेना के इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं मैकेनिकल इंजीनियर कोर अपनी प्‍लैटिनम जुबली के अवसर पर साइकिल अभियान चला रहा है। 15 अगस्‍त, 2018 को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर एमईसीईएमई सिकन्‍दराबाद से दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह दल 120 दिनों में 25000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सभी राज्‍यों से गुजरेगा। यह अभियान तीन चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में यह दल सिकन्‍दराबाद से लेह और लेह से कन्‍याकुमारी तक जाएगा। दूसरे चरण में कन्‍याकुमारी से तेजु और फिर तेजु से कोटेश्‍वर जाएगा और तीसरे चरण में यह दल कोटेश्‍वर से दिल्‍ली आएगा और इस तरह स्‍वर्णिम चतुर्भुज का दौरा पूरा होगा।

 

3.स्‍वतंत्रता दिवस के दिन से डिजिटल स्‍क्रीन देश के 22 रेलवे स्‍टेशनों पर शुरु :-

रेलवे स्‍टेशनों पर क्विक रेसपांस (क्‍यूआर) कोड आधारित डिजिटल संग्रहालय बनाए जाने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप रेले मंत्रालय ने भारतीय रेल के गौरवशाली अतीत से लोगों को रूबरू कराने के लिए देश के 22 रेल स्‍टेशनों पर इस बार स्‍वतंत्रता दिवस के दिन से क्‍यूआर कोड आधारित डिजिटल स्‍क्रीन का संचालन शुरु कर दिया है। भारतीय रेल की ओर से यह एक अभिनव और कम खर्चीला प्रयोग है।

प्रायोगिक स्तर पर शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य लोगों को एक से दो मिनट अवधि की लघु फिल्मों के जरिए भारतीय रेल की समृद्ध विरासत की जानकारी देना है। ये लघु फिल्में रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वारों और यात्रियों के बैठने के स्थानों पर लगाए गए डिजिटल एलईडी स्क्रिन पर दिखाई जाएंगी। इस तरह के डिजिटल स्क्रीन फिलहाल नई दिल्ली, हज़रत निजामुद्दीन, हावड़ा, सियाल्दाह, जयपुर, आगरा छावनी, कोयंबत्तूर, लखनऊ, वाराणसी और अन्य रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हैं।

 

4.‘गगनयान’ अभियान के लिये भारत की दो-तिहाई तैयारी पूरी- इसरो चेयरमैन :-

अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने के लिए जरूरी प्रौद्योगिकी विकसित जा चुकी है। इस दिशा में क्रू मॉडल, पर्यावरण नियंत्रण, स्पेश शूट और लाइफ सपोर्ट सिस्टम जैसी प्रणाली लगभग तैयार हैं। यह बात भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन के. सिवन ने कही। उनका यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के लालकिले से 2022 तक अंतरिक्ष में भारत द्वारा ‘गगनयान’ नाम से मानव मिशन भेजने की घोषणा के बाद आया है। श्री सिवन ने कहा कि 2022 में ‘गगनयान’ को रवाना करने से पहले इसरो जियोसिंक्रोनस सेटेलाइट लांच व्हीकल (जीएसएलवी) मार्क-3 का इस्तेमाल करते हुए दो मानवरहित मिशन और यान को अंतरिक्ष में भेजेगा। इस संबंध में 60-70 फीसद काम पहले ही पूरा हो चुका है। जब उनसे इस मिशन पर आने वाले खर्च के संबंध में पूछा गया तो कहा कि 10,000 करोड़ रुपये से कम खर्च पर यह संभव हो सकेगा। भेजे जाने वाला यान चार से पांच टन वजनी होगा। श्री सिवन ने कहा कि यह परियोजना हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान को बढ़ाने का काम करेगी। इस राष्ट्रीय परियोजना को निर्धारित समय में पूरा करना इसरो के लिए चुनौती होगा। इसे पूरा कराने में बहुत से संगठन, शैक्षिक संस्थान और औद्योगिक ईकाइयां सहयोग कर रही हैं। जब उनसे इस मिशन के लिए यात्रियों को चुनने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर विचार-विमर्श की आवश्यकता है। हालांकि इसमें तीन लोग जा सकते हैं। मंगलयान के समय इसरो के अध्यक्ष रहे के. राधाकृष्णन ने कहा कि गगनयान इसरो के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

 

5.काशी विश्वनाथ मंदिर में बुकिंग के लिए डिजिटल प्रणाली शुरू :-

डिजिटल इंडिया मिशन से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बुकिंग के लिए डिजिटल प्रणाली शुरू की गई है। कोई भी श्रद्धालु अब भगवान शिव की पूजा अर्चना संबंधी किसी भी अनुष्ठान के लिए अग्रिम बुकिंग करा सकता है। मंदिर प्रशासन अपनी वेबसाइट के जरिए दर्शन, पूजन, रूद्राभिषेक व आरती जैसे विभिन्न कार्यक्रमों सहित सभी सुविधाएं भक्तों के लिए मुहैया कराएगा जो निश्चित धनराशि देकर पहले से बुक कराई जा सकेंगी। मोबाइल ऐप के जरिए भी यह सुविधा  उपलब्ध होगी। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही वाराणसी पुलिस ने भी मंदिर में भीड़ और धक्का मुक्की से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए सामान्य लाइन से अलग दर्शन की ई-लाइन व्यवस्था शुरू की है। मंदिर प्रशासन और पुलिस की इस पहल से देश-विदेश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु न केवल भीड़ की धक्कामुक्की से बचेंगे बल्कि अपनी सहूलियत के हिसाब से विधि-विधान के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते हुए विभिन्न आयोजनों में हिस्सा भी ले सकेंगे।

 

6.कतर नरेश ने तुर्की में 15 अरब डालर के प्रत्यक्ष निवेश की घोषणा की :-

कतर नरेश शेख तमीम बिन हमद अल सानी ने तुर्की में प्रत्यक्ष निवेश का निर्णय लिया है। उन्होंने देश के वित्तीय बाजार और बैंकों में 15 अरब अमरीकी डालर के निवेश की घोषणा की है। नेटो देशों का सहयोगी तुर्की आजकल मुद्रा संकट से जूझ रहा है और अमरीका के साथ उसका तनाव बना हुआ है

 

7.डॉलर के मुकाबले रुपये ने छुआ 70.32 का एतिहासिक न्यूनतम स्तर :-

कारोबार में भारतीय रुपये ने डॉलर के मुकाबले 70.32 का स्तर छू लिया। दिन के 11 बजे रुपया डॉलर के मुकाबले 70.23 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। रुपये में आई गिरावट की वजह तुर्की में गहराते वित्तीय संकट को माना जा रहा है। अमेरिकी प्रतिबंध के बाद तुर्की की करेंसी लीरा अब तक 40 फीसद से अधिक टूट चुका है जो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट की आशंका को हवा दे रहा है। वहीं ग्लोबल टेंशन, क्रूड की बढ़ती कीमत और डॉलर इंडेक्स का लगातार मजबूत होना रुपये की गिरावट के अहम कारणों में से एक है। सरकार ने रुपये में आई इस बड़ी गिरावट के लिए बाह्य कारकों को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।

 

8.रेल यात्रियों को ऑनलाइन ई-टिकट बुकिंग के लिए जल्द मिलेगा नया पेमेंट विकल्प :-

रेल यात्रियों की सहूलियत में इजाफा करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने फोन-पे के साथ एक अहम करार किया है। यह करार उन लोगों के लिए राहत की खबर लेकर आया है जिन्हें हर एक से दो महीने में रेल यात्रा करनी पड़ती है और वो डिजिटल भुगतान करना पसंद करते हैं। अब आईआरसीटीसी और फोन-पे के बीच हुई इस साझेदारी की मदद से कस्टमर और यूजर्स यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड और फोन पे वॉलेट का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंक अकाउंट से सीधे ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आसानी से भुगतान कर सकेंगे।

 

9.क्रोएशिया के गोलकीपर डेनियल सुबासिच ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास :-

विश्वकप उपविजेता क्रोएशिया के गोलकीपर डेनियल सुबासिच ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है। क्रोएशिया फुटबाल महासंघ (एचएनएस) की ओर से जारी बयान में सुबासिच ने कहा कि 10 साल राष्ट्रीय टीम से जुड़े रहने के बाद अब अलविदा कहने का समय आ गया है। क्रोएशिया के गोलकीपर डेनियल सुबासिच ने कहा कि मैंने विश्व कप से काफी पहले यह फैसला कर लिया था। मेरा सपना विश्वकप में टीम का प्रतिनिधित्व कर संन्यास लेने का था। रूस का विश्वकप मेरे करियर का सबसे भावुक क्षण था। उन्होंने पिछले महीने टीम को फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने डेनमार्क के खिलाफ अंतिम 16 मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में गोल का बचाव कर टीम की जीत सुनिश्चित की थी। क्वार्टर फाइनल में रूस और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन लाजवाब था ।

 

10.इजरायल नेवी खरीदेगी बराक 8 मिसाइल सिस्‍टम, भारत-इजरायल ने किया है विकसित :-

अपने आर्थिक क्षेत्रों व रणनीतिक सुविधाओं को किसी प्रकार के खतरे से बचाने के लिए इजरायली नेवी भारत और इजरायल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई बहु-आयामी बराक-8 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदेगी। इजरायली शीर्ष एयरोस्पेस कंपनी के अनुसार, मुताबिक इस प्रणाली की बिक्री पांच अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है।

इस मिसाइल सिस्‍टम को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई), भारत के डीआरडीओ, इजरायल के एडमिनिस्ट्रेशन फॉर द डेवलपमेंट ऑफ विपंस एंड टेक्नोलॉजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, एल्टा सिस्टम्स, राफेल और कुछ अन्य भारतीय रक्षा कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है