बैंक   व्य्वसाय से संबन्धित सामान्य ज्ञान  

0
170

 

  1. भारत में कितने सार्वजनिक संस्था बैंक हैं ?
  • (A) 27
  • (B) 29
  • (C) 25
  • (D) अन्य

ANSWER – (A) 27

 

  1. बैंक प्रदान करती हैं ?
  • (A) केन्द्रीय सेवाएँ
  • (B) प्रत्यक्ष सेवाएँ
  • (C) वित्तीय सेवाएँ
  • (D) अन्य

ANSWER – (C) वित्तीय सेवाएँ

 

3.भारतीय रिज़र्व बैंक कब स्थापित हुआ ?

  • (A) 1 April 1935
  • (B) 25 March 1947
  • (C) 17 December 1937
  • (D) अन्य

ANSWER – (A) 1 April 1935

 

  1. भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं ?
  • (A) नागपुर
  • (B) दिल्ली
  • (C) मुंबई
  • (D) भोपाल

ANSWER – (C) मुंबई

 

5.भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?

  • (A) 2 September 1950
  • (B) 19 March 1947
  • (C) 1 January 1949
  • (D) 26 January 1950

ANSWER – (C) 1 January 1949

 

  1. भारतीय रिज़र्व बैंक का बैंक दर कितना हैं ?
  • (A) 6 %
  • (B) 7.75 %
  • (C) 7 %
  • (D) 5 %

ANSWER – (B) 7.75 %

 

  1. भारतीय महिला बैंक का स्थापना कब हुआ ?
  • (A) 19 November 2013
  • (B) 15 August 2014
  • (C) 26 January 2013
  • (D) अन्य

ANSWER – (A) 19 November 2013

 

  1. भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
  • (A) 1 April 1935
  • (B) 1 January 1949
  • (C) 17 December 1951
  • (D) July 1, 1955

ANSWER – (D) July 1, 1955

 

9.भारत का सबसे पहला बैंक है ?

  • (A) भारतीय रिज़र्व बैंक
  • (B) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी
  • (C) भारतीय स्टेट बैंक
  • (D) आन्ध्रा बैंक

ANSWER – (B) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी

 

  1. बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
  • (A) 1805
  • (B) 1915
  • (C) 1770
  • (D) 1750

ANSWER – (C) 1770

 

  1. भारत में केन्द्रीय बैंक व्य्वसाय कार्य किस बैंक द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?
  • (A) भारतीय रिज़र्व बैंक
  • (B) भारतीय स्टेट बैंक
  • (C) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • (D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

ANSWER – (A) भारतीय रिज़र्व बैंक

 

  1. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
  • (A) वाशिंगटन डी. सी. में
  • (B) जेनेवा में
  • (C) हेग में
  • (D) पेरिस में

ANSWER – (A) वाशिंगटन डी. सी. में

 

  1. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्टनिम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है ?
  • (A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
  • (B) विश्व व्यापर संगठन
  • (C) विश्व बैंक
  • (D) अंकटाड

ANSWER – (C) विश्व बैंक

 

  1. भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस दर का निर्धारण नहीं करता है ?
  • (A) बैंक दर
  • (B) रिवर्स रेपो दर
  • (C) आयकर दर
  • (D) रेपो दर

ANSWER – (C) आयकर दर

 

  1. ग्रामीण क्षेत्र के बहुसंख्य लोग ऋण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसके पास जाते हैं ?
  • (A) साहूकार
  • (B) आरबीआई
  • (C) नाबार्ड
  • (D) विदेशी बैंक

ANSWER – (A) साहूकार