CURRENT AFFAIRS

0
83
  1. तेलंगाना के जिस गांव को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव चुना गया है- पोचमपल्ली
  2. हाल ही में दिल्ली में स्थित रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) का नाम जिसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है- मनोहर पर्रिकर
  3. अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस (International Students Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 नवंबर
  4. हाल ही में जिस देश ने भारत की वायु-रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारत को S-400 मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू कर दी है- रूस
  5. भारत ने अभी हाल ही में अंटार्टिका के लिए अपना जो अभियान शुरू किया है-41वां वैज्ञानिक अभियान
  6. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने बयान के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए वर्ष 2030 तक दुनिया को मीथेन उत्सर्जन में जितने प्रतिशत की कटौती का लक्ष्य जरुर हासिल कर लेना चाहिए-30 प्रतिशत
  7. उत्तर प्रदेश के जिस शहर में 17 नवंबर से 19 नवंबर तक एक हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है- वाराणसी
  8. जिसे आईसीसी क्रिकेट समिति का अध्यक्ष बनाया गया है- सौरव गांगुली
  9. पश्चिम बंगाल सरकार ने घर-घर राशन पहुँचाने हेतु जिस नई योजना की शुरुआत की है- दुआरे राशन योजना
  10. व्यापार रिश्वत जोखिम को आंकने वाली वैश्विक सूची में भारत पिछले वर्ष के अनुसार पांच पायदान खिसककर जिस स्थान पर पहुँच गया है-82वें स्थान पर
  11. अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day for Tolerance) जिस दिन मनाया जाता है-16 नवंबर
  12. वह देश जिसने 17 नवंबर 2021 को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए एक बार फिर से चुनाव जीत लिया है- भारत
  13. कर्नाटक सरकार ने 16 नवंबर 2021 को जिस दिवंगत एक्टर को मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करने का घोषणा किया है- पुनीत राजकुमार
  14. केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल जितने साल के लिए बढ़ा दिया है- एक साल
  15. हाल ही में केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के सर्वाधिक पिछड़े 44 जिलों में ई-गवर्नेंस का लाभ देने के लिए जितने करोड़ रूपये की योजना को मंजूरी दी है-6,466 करोड़ रुपये
  16. हिंदी की जिस प्रख्यात लेखिका का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- मन्नू भंडारी
  17. केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार ने रक्षा सचिव, गृह सचिव, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के कार्यकाल को जितने साल बढ़ाने के संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी है- दो साल
  18. जिस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को प्लेटो फुटवियर ब्रांड ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है- राहुल द्रविड़
  19. राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 नवंबर
  20. हाल ही में जिस देश ने अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान हासिल की है- चीन
  21. भारत सरकार ने सुशासन को बढ़ावा देने के लिए मंत्री परिषद के सभी 77 मंत्रियों को जितने समूहों में बांटा है-08 समूह
  22. कोलंबिया के एक पूरे शहर का सफाया करने वाला जो ज्वालामुखी अब फिर सक्रिय हो गया है- नेवाडो डेल रुइज़
  23. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के पहले समलैंगिक जज बनने को लेकर जिसे मंजूरी प्रदान कर दी है- सौरभ कृपाल
  24. भारत के जिस राज्य में 15 नवंबर, 2021 से 19 नवंबर, 2021 तक इनोवेटर्स और स्टार्ट-अप्स के लिए इंडिया टेक्नोप्रेन्योरशिप सीरीज का आयोजन किया जा रहा है- केरल  
  25. हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 के लिए जिस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है- विवेक सागर प्रसाद
  26. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2022 की मेजबानी जिस देश को प्रदान की गयी है- मिस्त्र
  27. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्तर पर जितने मिलियन बच्चे दिव्यांग हैं-240 मिलियन
  28. जिस टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर अपना पहला T20 world cup 2021 जीत लिया है- ऑस्ट्रेलिया
  29. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का अगला प्रमुख जिस पूर्व खिलाड़ी को नियुक्त किया गया है- वीवीएस लक्ष्मण
  30. बाल दिवस (Children’s Day) जिस दिन मनाया जाता है-14 नवंबर
  31. AQI की वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा के मुताबिक भारत के जो 03 शहर विश्व के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हुए हैं- दिल्लीकोलकोता और मुंबई