एक लाख करोड़ तक होगा भारत-वियतनाम कारोबार

0
232

CURRENT GK

 

1.एक लाख करोड़ तक होगा भारत-वियतनाम कारोबार :-

वियतनाम के राष्ट्रपति त्रन दाई क्वांग ने शनिवार को कहा कि भारत अगले कुछ वर्षो में वियतनाम का शीर्ष कारोबारी सहयोगी बनकर उभरेगा।

उन्होंने वर्ष 2020 तक द्विपक्षीय करोबार 15 अरब डॉलर (97,500 करोड़ रुपये) पर पहुंचने की उम्मीद जताई। क्वांग ने कहा कि वियतनाम के टेक्सटाइल और फुटवयिर उद्योग के लिए भारत महत्वपूर्ण जानकारियां मुहैया  कराने का अहम स्रोत बन सकता है और उनका देश पर्यटन क्षेत्र में भी भारत से सहयोग बढ़ाने  की अपेक्षा रख रहा है।

1क्वांग ने कहा, ‘वर्तमान में भारत हमारे शीर्ष 10 कारोबारी सहयोगियों में शामिल हैं। मुङो उम्मीद है कि बहुत जल्द भारत हमारे शीर्ष कारोबारी सहयोगी का रुतबा हासिल करेगा। वर्तमान में हमारा द्विपक्षीय कारोबार करीब 10 अरब डॉलर (करीब 6,500 करोड़ रुपये) है, जो वर्ष 2020 तक 15 अरब डॉलर तक पहुंचने की पूरी क्षमता रखता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि 10 करोड़ जनसंख्या वाला वियतनाम निवेश के सबसे सुरक्षित गंतव्यों में से एक है।

 

2.रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा- सरकार ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस परियोजना किसी अन्य लड़ाकू विमान के पक्ष में बंद नहीं की :-

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि सरकार ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस की परियोजना किसी अन्य लड़ाकू विमान के कारण बन्द नहीं की है। नई दिल्ली में शनिवार को संवाददाताओँ से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार तेजस के मार्क-2 रूपान्तर की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही है और सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा स्वदेशी विकसित विमान में बहुत से देशों ने रुचि दिखाई है।

लेकिन, श्रीमती सीतारामन ने कहा कि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को हल्के लड़ाकू विमान बनाने की अपनी क्षमता बढ़ानी होगी। वर्तमान में यह कम्पनी हर वर्ष करीब 8 तेजस विमानों का निर्माण कर रही है, जो एकल इंजन मल्टी-रोल एयरक्राफ्ट हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय चाहता है कि तेजस विमान की निर्माण क्षमता बढ़ा कर 18 विमान प्रतिवर्ष की जाए।

 

3.भारत और वियतनाम मुक्त और समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए मिलकर काम करेंगे :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और वियतनाम समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए मिलकर काम करेंगे जहां संप्रभुता और अंतर्राष्ट्री य कानून का सम्मा-न होगा और विवाद बातचीत  के जरिए सुलझाये जाएंगे।

नई दिल्लीन में शनिवार को वियतनाम के राष्ट्रतपति चान दायी क्वांग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तजर की वार्ता के बाद श्री मोदी ने कहा कि दोनों देश, रक्षा, समुद्री सुरक्षा और ऊर्जा सहयोग मजबूत करने के लिए काम करेंगे। उन्होंीने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्याजपार वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद छह अरब डॉलर से बढ़कर दस अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

दोनों नेताओं की बातचीत के बाद भारत और वियतनाम के बीच परमाणु ऊर्जा साझेदारी, कृषि और व्याेपार सब क्षेत्र में तीन समझौतों पर हस्तापक्षर हुए। नई दिल्ली  में भारत- वियतनाम व्‍यापार मंच को संबोधित करते हुए उन्हों ने कहा कि भारत अभी वियतनाम के दस शीर्ष व्या्पार साझीदारों में है। वियतनाम के राष्ट्रंपति ने कहा कि उनका देश भारत के साथ ऊर्जा और संपर्क सहित विभिन्नद क्षेत्रों में संबंध बढ़ाने के प्रति वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि भारत जल्दीप ही वियतनाम का सबसे बड़ा व्या पारिक साझीदार बनेगा और 2020 तक 15 अरब डॉलर के द्विपक्षीय समझौते जो व्यापार से जुड़े होंगे उसे लक्ष्या हासिल कर लिया जाएगा।

 

4.भारतीय जनता पार्टी का त्रिपुरा में पूर्ण बहुमत 25 वर्ष पुराना वामपंथी शासन समाप्त, नगालैंड और मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा :-

भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में साठ सदस्यों की विधानसभा में 35 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। इसकी सहयोगी इन्डिजिनियस पीपुल्स फ्रन्ट ऑफ त्रिपुरा को आठ सीटें मिली हैं। इस तरह दोनों पार्टियों ने मिलाकर कल 43 सीटों पर विजय प्राप्त की है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में 25 वर्ष से जारी वामपंथी शासन समाप्त कर दिया है।

मेघालय और नगालैंड में त्रिशंकु विधानसभा बन रही है। 60 सदस्यों की मेघालय विधानसभा में कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी है जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 19, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी ने 6, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने चार, निर्दलियों ने तीन, भारतीय जनता पार्टी और हिल्स स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने दो-दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और के. एच. एन. ए. एम.  ने एक-एक सीट जीती है। नगालैंड में भारतीय जनता पार्टी और इसकी सहयोगी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी- एन.डी.पी.पी. ने मिलकर 28 सीटें जीती हैं। उधर नगा पीपुल्स फ्रंट पार्टी 27 सीटें जीतकर विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।

 

5.त्रिपुरा के सीएम पद की दौड़ में बिप्लब सबसे आगे :-

भाजपा संसदीय बोर्ड ने त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इन्हें तीनों राज्यों में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा कर विधायक दल का नेता चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

माना जा रहा है कि त्रिपुरा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। पार्टी के संसदीय बोर्ड की शनिवार शाम को बैठक हुई और इसमें उक्त तीनों पूवरेत्तर राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बोर्ड के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जुएल उरांव को त्रिपुरा के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इस राज्य में भाजपा और सहयोगी दलों ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया है। नगालैंड में जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव अरुण सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

 

6.एसएफआइओ ने फोर्टिस से मांगे दस्तावेज :-

सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआइओ) ने वित्तीय अनियमितताओं की जांच ङोल रहे फोर्टिस हेल्थकेयर से कुछ दस्तावेज मंगवाए हैं।

शेयर बाजारों को दी जानकारी में शनिवार को कंपनी ने कहा कि एसएफआइओ ने उससे कुछ जरूरी सूचनाएं और दस्तावेज मांगे हैं, जिन्हें जमा करने के लिए नौ मार्च तक का वक्त दिया गया है। कॉरपोरेट मामलों का मंत्रलय फोर्टिस हेल्थकेयर में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है। कंपनी ने कहा, ‘कंपनी को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रलय की अधीनस्थ संस्था एसएफआइओ से एक नोटिस मिला है। इसके तहत कुछ जरूरी सूचनाएं और दस्तावेज मांगी गई हैं, जिन्हें नौ मार्च तक जमा करने का वक्त दिया गया है।

कंपनी फिलहाल वे सभी सूचनाएं इकट्ठा कर रही हैं और उन्हें तय समय में भेज दिया जाएगा।’ गौरतलब है कि फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर बंधुओं मालविंदर मोहन सिंह और शिविंदर मोहन सिंह पर कंपनी के निदेशक बोर्ड से अनुमति लिए बगैर 473 करोड़ रुपये लेने का आरोप है।

 

7.सैम रॉकवैल और एलिसन जैनी को मिला बेस्ट सपॉर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड :-

मनोरंजन जगत का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो शुरू हो चुका है। इस बार 90वां ऑस्कर अवॉर्ड कार्यक्रम कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है।

इस समारोह में शामिल होने के लिए देश और दुनिया की मशहूर फिल्मी हस्तियां मौजूद हैं और रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेर रहीं हैं। फैंस ये जानने के लिए उत्साहित है कि इस बार उनके पसंदीदा कलाकारों को अवॉर्ड मिला या नहीं। समारोह में शेप ऑफ वॉटर फिल्म को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन मिले हैं। इस बार ऑस्कर के लिए 9 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। डनकर्क, गेट आउट जैसी 9 फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं। जिमी किमेल ने अपनी हेस्टिंग से की ऑस्कर की शुरुआत। दूसरी पर होस्ट कर रहे हैं ऑस्कर। जिमी इससे पहले 89वां ऑस्कर अवॉर्ड भी होस्ट कर चुके हैं।

 

8.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए एबी डीविलियर्स :-

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 71 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स दूसरी पारी में पूरी तरह से नाकाम रहे। एबी दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और रन आउट हो गए। एबी के लिए ये रन आउट खास बन गया क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले वो कंगारुओं के खिलाफ कभी भी रन आउट नहीं हुए थे।

एबी डीविलियर्स ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले 39 टेस्ट इनिंग में पहली बार रन आउट हुए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में ये छठा मौका था जब वो रन आउट हुए साथ ही अक्टूबर 2013 के बार ये पहला मौका है जब टेस्ट में वो रन आउट हो गए।