6 देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को प्रत्यपत्र प्रस्तुत किया

    0
    289
    1. 6 देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को प्रत्यपत्र प्रस्तुत किया:-

    छः देशों स्लोवाक गणराज्य, अल साल्वाडोर, इक्वाडोर, उरूग्वे, फिजी एवं केन्या के राजदूतों एवं उच्चायुक्तों ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को (11 जुलाई, 2018) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अपने  प्रत्यपत्र प्रस्तुत किए।

    जिन राजदूतों ने अपने प्रत्यपत्र हासिल किए वे निम्नलिखित हैं-

    1. स्लोवाक गणराज्य के राजदूत श्री इवान लंकरिकम,
    2. अल साल्वाडोर गणराज्य के राजदूत श्री एरियल एंड्रैड गैलिंडो,
    3. इक्वाडोर गणराज्य के राजदूत श्री हेक्टर क्यूवा जैकोम,
    4. उरुग्वे के राजदूत श्री अल्वारो ए मालमियेर्का
    5. फिजी गणराज्य के उच्चायुक्त श्री योगेश पुंज,
    6. केन्या गणराज्य के उच्चायुक्तश्री विली किपोकोर बीट।

     

    2.प्रधानमंत्री नई दिल्ली में एएसआई के नए मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे :-

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई, 2018 को नई दिल्ली स्थित तिलक मार्ग पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के नए मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे।

    नए मुख्यालय में कम ऊर्जा खपत वाली लाइटिंग व्यवस्था और वर्षा जल संचयन सहित अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इस भवन में एक केन्द्रीय पुरातत्व पुस्तकालय भी होगा, जिसमें लगभग 1.5 लाख पुस्तकों और पत्र-पत्रिकाओं का संग्रह होगा।

     

    3.केंद्रीय गृह मंत्री ने पांच पुलिस पदक शुरू किए :-

    केंद्रीय गृह मंत्री ने पुलिस सेवा में पेशेवर रुख तथा उत्कृष्टता को बढावा देने एवं ऐसे सुरक्षा बलों, जो तनावपूर्ण स्थितियों तथा दुर्गम क्षेत्रों में अच्छा कार्य करते हैं, को सम्मानित करने के लिए पांच पुलिस पदक आरंभ किए हैं।

    ये पांच गैर-नकदी पुरस्कार, जो राज्य पुलिस बल एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों तथा सशस्त्र बलों में वर्तमान पुरस्कार योजनाओं में वृद्धि करेंगे एवं सुदृढ़ बनाएंगे, के विवरण निम्नलिखित हैं-

    केंद्रीय गृह मंत्री विशेष संचालन पदकः महत्वपूर्ण प्रकृति या बड़े स्तर के  सफल अभियान के संचालन जिसका राज्य/संघ शासित प्रदेश, क्षेत्र या देश की सुरक्षा पर प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता हो, या बड़े राहत अभियानों में भागीदारी के लिए केंद्र/राज्य बलों के पुलिस या सुरक्षा जवानों के केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा हस्ताक्षरित एक स्क्रॉल।

    पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक

    असाधारण कुशलता पदक

    उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक

    जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक।

     

    4.अमरीका ने चीन से आयात होने वाली 200 अरब डॉलर मूल्य की वस्‍तुओं की सूची बनाई :-

    अमरीका ने चीन से आयात होने वाली दो सौ अरब डॉलर मूल्य की वस्‍तुओं की सूची बनाई है, जिनपर सितंबर से शुल्क लगाया जा सकता है। इससे विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार संघर्ष बढ़ गया है। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह 34 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अमरीकी आयात शुल्क के जवाब में की गई चीन की कार्रवाई पर जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी थी।

    अमरीका का व्यापार कार्यालय सूची में रखी गई वस्तुओं पर विचार करेगा। एक अधिकारी ने बताया कि सूची को अंतिम रूप देने में लगभग दो महीने लगेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रम्प शुल्क लगाने के बारे में फैसला करेंगे।

     

    5.कारोबार सुगमता सूची में आंध्रप्रदेश पहले स्थान पर :-

    कारोबारी सुगमता में आंध्र प्रदेश को पहला स्‍थान मिला है, जबकि तेलंगाना दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर है। औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के सचिव रमेश अभिषेक ने मंगलवार को नई दिल्‍ली में राज्‍य कारोबार सुधार आंकलन-2018 जारी किया।

    इस सूची में झारखंड, गुजरात, छत्‍तीसगढ, मध्‍य प्रदेश, कर्नाटक,राजस्‍थान और पश्चिम बंगाल पहले दस स्‍थानों में शामिल हैं।

    इस अवसर पर श्री अभिषेक ने कहा कि कई राज्‍यों ने महत्‍वपूर्ण प्रगति की है। सम्‍पत्ति पंजीकरण के मामले में छत्‍तीसगढ़ प्रथम स्‍थान पर है जबकि निर्माण के क्षेत्र में राजस्‍थान, श्रम नियमन में पश्चिम बंगाल और पर्यावरण पंजीकरण के मामले में कर्नाटक का पहला स्‍थान है। उत्‍तराखंड भूमि उपलब्‍धता और ओडि़शा करों के भुगतान के मामले में पहले नम्‍बर पर है।

     

    6.फीफा 2018: क्रोएशिया ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में बनाई जगह :-

    फीफा विश्व कप 2018 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड का सामना क्रोएशिया के साथ हुआ। इस अहम मुकाबले में क्रोएशिया ने इंग्लैंड के सपने को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया और विश्व कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाई। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया। अब फाइनल में क्रोएशिया का मुकाबला फ्रांस से साथ होगा।

     

    7.डाटा चोरी पर ब्रिटेन ने फेसबुक पर ठोका साढ़े चार करोड़ रुपये जुर्माना :-

    यूजर का डाटा सुरक्षित नहीं रख पाने के चलते ब्रिटेन के डाटा नियामक ने सोशल मीडिया साइट ‘फेसबुक’ पर पांच लाख पौंड (करीब चार करोड़ 55 लाख रुपये) का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। जांच में इस बात का पता चला है कि वर्ष 2016 के यूरोपीय यूनियन के जनमत संग्रह के दौरान फेसबुक में मौजूद यूजर के डाटा का दोनों तरफ से दुरुपयोग किया गया था।

     

    8.रेडियो कश्मीर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एनआरआइ पत्रकार का निधन :-

    श्रीनगर में जन्मे प्रतिष्ठित भारतवंशी पत्रकार और प्रसारक महेंद्र कौल का बुधवार को यहां निधन हो गया। 95 वर्षीय कौल कुछ समय से बीमार थे। लंदन स्थित आवास पर उनके देहांत के समय उनकी पत्नी रजनी और बेटी कल्याणी मौजूद थीं।

     

    9.BSNL ने शुरू की देश की पहली इंटरनेट टेलिफोनी सेवा, अब बिना सिम के भी कर पाएंगे कॉल :-

    BSNL ने भारत की सबसे पहली इंटरनेट टेलिफोनी सर्विस की शुरुआत की है। यह सर्विस यूजर्स को Wings मोबाइल एप के जरिए पूरे भारत में कहीं भी और किसी भी नंबर पर कॉल करने की अनुमति देती है। यह उन यूजर्स के लिए लाभदायक साबित होगी जो खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुझ तो रहे हैं। लेकिन इंटरनेट एक्सेस कर पा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले तक यूजर्स मोबाइल एप के जरिए इंटरनेट कॉल्स कर पा रहे थे। लेकिन लैंडलाइन और मोबाइल नंबर्स पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी।

     

    1. ‘डाटा फॉर न्यू इंडिया’ पर अंतर्राष्ट्रीय गोल मेज सम्मेलन आयोजित:-

    सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने नई दिल्ली में ‘डाटा फॉर न्यू इंडिया’ पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गोल मेज सम्मेलन का आयोजन किया है.
    गोल मेज सम्मेलन का उद्देश्य कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे उन्नत देशों में किए गए सर्वोत्तम अभ्यासों से संकेत लेते हुए भारत में सांख्यिकीय प्रणाली में में सुधार के लिए अभिनव विचारों की पहचान करना था. इस तरह का एक सम्मेलन पहली बार भारत में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन डी.वी.सदनंद गौड़ा, केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री द्वारा किया गया था.