अमरीकी सीनेट ने काफी समय से लंबित सरकारी खर्च संबंधी वित्‍त विधेयक पारित किया

0
157

1.अमरीकी सीनेट ने काफी समय से लंबित सरकारी खर्च संबंधी वित्‍त विधेयक पारित किया :-

अमरीकी सीनेट ने काफी समय से लंबित सरकारी खर्च संबंधी वित्‍त विधेयक पारित कर दिया है। विधेयक के समर्थन में 71 और विरोध में 28 वोट पड़े। पारित होने के बाद इसे प्रतिनिधि सभा में दोबारा भेज दिया गया। हालांकि विधेयक के देरी से पारित होने के कारण सरकारी कामकाज के ठप्‍प होने को टाला नहीं जा सका क्‍योंकि तकनीकी दृष्टि से कामकाज आधी रात से ही बंद होना शुरू हो गया था।

 

2.सीरिया में दमिश्क के निकट विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र पर सीरिया सरकार के हवाई हमलों में 59 लोगों की मौत, 139 घायल :-

सीरिया में दमिश्क के निकट विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र पर सीरिया सरकार के हवाई हमलों में 15 बच्चों सहित 59 नागरिकों के मारे जाने और 139 लोगों के घायल होने की खबर है। सीरिया मानवाधिकार निगरानी संगठन ने कहा है कल चौथे दिन हमलों में लड़ाकू विमानों ने विभिन्न हिस्सों पर हमले किए।

 

3.प्रतिस्पर्धा आयोग ने ऑनलाईन सर्च साइट गुगल पर एकाधिकार का दुरुपयोग करने और पक्षपातपूर्ण सर्च के लिए लगभग एक अरब 36 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया :-

प्रतिस्पर्धा आयोग ने ऑनलाईन सर्च साइट गुगल पर भारतीय बाजार में अनुचित व्यापार करने के लिए लगभग एक अरब 36 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है। वर्ष 2012 में दायर शिकायतों पर आदेश देते हुए आयोग ने कहा कि गुगल पर यह जुर्माना गलत आचरण के कारण लगाया गया है। आरोप था कि गुगल अपनी गतिविधियों से ऑनलाइन सर्च बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरूपयोग कर रहा है और अऩ्य कंपनियों पर इसका खराब असर पड़ रहा है। यह जुर्माना भारत में कंपनी की कमाई का पांच प्रतिशत है।

 

4.नीति आयोग ने राज्‍यों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सूचकांक पेश किया, केरल, पंजाब और तमिलनाडु सूची में सबसे ऊपर :-

नीति आयोग ने स्‍वस्‍थ प्रगतिशील राज्‍यों से संबंधित एक सूची जारी की है। सूची के अनुसार केरल, पंजाब और तमिलनाडु स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए शीर्ष स्‍थान पर हैं। नई दिल्‍ली में रिपोर्ट जारी करते हुए नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा है कि वार्षिक वृद्धि दर के आधार पर तीन राज्‍य शीर्ष पर रहे हैं। श्री अमिताभ कांत ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित यह तालिका गहन अध्‍ययन और विश्‍व बैंक और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ो के आधार पर तैयार की जाती है।

 

5.उज्‍ज्‍वला योजना के तहत पिछले 22 महीने में तीन करोड़ 36 लाख रसोई गैस कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराए गए :-

प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत पिछले 22 महीने में तीन करोड़ 36 लाख रसोई गैस कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराए गए हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने नई दिल्‍ली में बताया कि इनमें से 44 प्रतिशत लाभार्थी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के हैं। उन्‍होंने बताया कि उत्‍तर प्रदेश में 66 लाख, पश्चिम बंगाल में 48 लाख और बिहार में 46 लाख से भी ज्‍यादा कनेक्‍शन दिए गए हैं।

 

6.लोकसभा की कार्यवाही स्‍थगित, बजट सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च से :-

संसद के बजट सत्र के पहले चरण में लोकसभा की कार्यवाही स्‍थगित कर दी गई। सत्र के दूसरे चरण में सदन की बैठक अब पांच मार्च से होगी। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए स्‍थगित की गई। कार्यवाही फिर शुरू होने पर तेलुगूदेशम और वाई एस आर कांग्रेस पार्टी के सदस्‍य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर फिर से सदन के बीचोंबीच आ गए।

उन्‍होंने मांग की कि केंद्र 2014 में राज्‍य के बंटवारे के समय किए गए अपने वायदे को पूरा करे। कांग्रेस सदस्‍यों ने राफाल लड़ाकू विमानों की खरीद सौदे और उनकी कीमत जानने संबंधी मुद्दा उठाया। बाद में शोरशराबा जारी रहने के कारण अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही स्‍थगित कर दी।

 

7.प्रथम खेलो इंडिया स्कूल दिल्ली में संपन्न, हरियाणा सर्वाधिक 38 स्वर्ण पदक के साथ पहले स्थान पर :-

प्रथम खेलो इंडिया स्कूल खेल नयी दिल्ली में संपन्न हो गए। हरियाणा पदकों की सूची में सबसे ऊपर रहा। हरियाणा ने 38 स्वर्ण और 26 रजत सहित कुल 102 पदक हासिल किये। 110 पदक के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर जबकि 94 पदक के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। खेल मंत्री कर्नल राज्य वर्धन राठौड़ ने खेलों में पहला स्थान हासिल करने के लिए हरियाणा को ट्रॉफी प्रदान की।