कर्नाटक में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी

0
136

CURRENT GK

 

1.नालको ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत सरकार के साथ समझौता किया :-

Image result for national aluminum company limitedअल्यूमीनियम क्षेत्र की प्रमुख और सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय अल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 9,350 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य तय करते हुए भारत सरकार के साथ समझौता ज्ञापन किया है। यह राजस्व लक्ष्य पिछले वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। समझौते ज्ञापन पर खान मंत्रालय के सचिव श्री अनिल गोपीशंकर मुकिम तथा नालको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. तपन कुमार चांद ने कल नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए। खान सचिव श्री मुकिम ने कंपनी के शानदार कार्य प्रदर्शन, 2017-18 में कॉरपोरेट गर्वनेंस के उच्च मानक स्थापित करने और 2018-19 के लिए सुदृढ़ कारोबारी योजना बनाने के लिए नालको प्रबंधन की सराहना की। यह समझौता ज्ञापन सार्वजनिक उद्यम विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है और इसे अंतर-मंत्रालय समिति और खान मंत्रालय दोनों के साथ विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया गया।

 

2.श्री मनोज सिन्हा ने दरभंगा-जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया :-

Image result for Railwaysसंचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने आज नई दिल्ली के रेल भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अंत्योदय ट्रेन 22551/22552 दरभंगा-जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक) को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेल बोर्ड के मेम्बर ट्रैफिक मोहम्मद जमशेद, मेम्बर ट्रैक्शन श्री घनश्याम सिंह तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

  1. 30 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने डीआईपीपी द्वारा लांच किए गए राज्‍य स्‍टार्ट-अप रैंकिंग फ्रेमवर्क 2018’ में भाग लिया:-

Related imageप्रतिस्‍पर्धी क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को अपने-अपने स्‍टार्ट-अप परितंत्रों को बढ़ावा देने की ओर सक्रियतापूर्वक कार्य करने के लिए उन्‍हें प्रेरित करने के उद्देश्‍य से औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा 6 फरवरी, 2018 को राज्‍य स्‍टार्ट-अप रैंकिंग फ्रेमवर्कलांच किया गया था। इसके तहत राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों को एक-दूसरे से अच्‍छी प्रथाएं अथवा तौर-तरीके सीखने के लिए उन्‍हें प्रेरित करना भी एक अहम उद्देश्‍य था।

 

4.अटल पेंशन योजना की लांचिंग के 3 साल पूरे होने पर इसके सदस्‍यों की संख्‍या ने 1 करोड़ का आंकड़ा पार किया :-

Image result for Atal Pension Schemeअटल पेंशन योजना (एपीवाई) के 3 साल पूरे होने पर इस स्‍कीम के सदस्‍यों की संख्‍या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। एपीवाई का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 9 मई, 2015 को कोलकाता में आयोजित एक समारोह में किया था। वर्तमान में इस योजना के सदस्‍यों की संख्‍या कुल मिलाकर 1.10 करोड़ है।

 

5.कर्नाटक में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी :-

Image result for BJP biggest party in Karnatakaकर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी  104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। देर रात तक घोषित 216 परिणाम में से भाजपा ने 100, कांग्रेस ने 77 और जनता दल सेक्‍यूलर गठबंधन को 38 सीट पर विजय मिली। बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली है। जबकि चार सीटों पर भाजपा, एक-एक सीट पर कांग्रेस व निर्दलीय आगे है। चुनाव परिणाम के बाद भारतीय जनता पार्टी के मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार बी.एस. येदि्युरप्‍पा ने देर शाम राज्यपाल ने मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। हालांकि राज्य की जनता ने किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है। राज्य में भाजपा ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा किया है वहीं कांग्रेस जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा कर रही है। तीनों पार्टियों के नेता शाम को राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।

 

6.वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता मुकुल रोहतगी को लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति में विशिष्‍ट न्‍यायविद के तौर पर किया गया शामिल :-

केन्‍द्र सरकार ने आज उच्‍चतम न्‍यायालय को बताया कि वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता मुकुल रोहतगी को लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति में विशिष्‍ट न्‍यायविद के तौर पर शामिल किया गया है। एटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने न्‍यायाधीश रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली खंडपीठ को बताया कि न्‍यायविद रोहतगी की नियुक्ति के बारे में 11 मई को निर्णय लिया गया था। चयन समिति के अध्‍यक्ष प्रधानमंत्री हैं।

 

7.केन्द्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति ने 1161.17 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद  को दी मंजूरी :-

Image result for Union Home Ministerकेन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समिति की बैठक में असम (2017-18 के दौरान बाढ़ से प्रभावित) हिमाचल प्रदेश (2017-18 के दौरान बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित), सिक्किम (2017-18 के दौरान बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित) और राजस्थान (2017 के दौरान खरीफ मौसम में सूखे से प्रभावित) तथा संघशासित प्रदेश लक्षद्वीप (2017 के दौरान चक्रवाती तूफान ओखी से प्रभावित) के लिए 1,161.17 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद को मंजूरी दी गई।

 

8.Karnataka: कांग्रेस का साथ छोड़ दलितों ने किया भाजपा को ‘Thumbs Up’ :-

कर्नाटक चुनाव नतीजों के रुझान कांग्रेस की दलित राजनीति पर गहरी चोट कर रहे हैं। यहां की 23 दलित बाहुल्य सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है। ये सब कुछ ऐसे वक्त में हो रहा है, जब कांग्रेस की ओर से भाजपा पर एंटी दलित होने का आरोप लगाया गया है। कर्नाटक में दलितों के वोटबैंक को साधने के लिए मैदान में जेडीएस और उसकी सहयोगी पार्टी बसपा थी। इसके बावजूद दलितों ने अपना विश्वास भाजपा में दिखाया है।

कर्नाटक चुनाव में दलितों का भाजपा को वोट दिखाता है कि वो अब वह कांग्रेस की पुरानी दलित राजनीति से किनारा कर रहे हैं। 

 

9.इजरायल ने तुर्की राजदूत को देश छोड़ने का दिया आदेश :-

Image result for Israeli Turkish commander ordered to leave the countryइजरायल ने यरूशलम में तुर्की राजदूत को बुधवार को अनिश्चित अवधि के लिए वापस अपने देश जाने का आदेश दिया है। इससे पहले तुर्की ने गाजा सीमा पर फलस्तीनीयों के मारे जाने के एक दिन बाद तुर्की विदेश मंत्रालय ने इजरायली राजदूत को तलब कर उन्हें देश छोड़ने को कहा था। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने नस्लीय राज्य का नेतृत्व किया और उनके हाथ फलस्तीनी खून से रंगे हैं।

 

10.वालमार्ट की फ्लिपकार्ट कर्मचारियों को नई पेशकश, हर ई-सॉप्स पर देगी 125 से 129 डॉलर :-

Image result for Flipkartदेश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने कर्मचारियों से स्टॉक ऑप्शन यानी ईसॉप खरीदने की पेशकश की है। इसके लिए कंपनी 125 से 129 डॉलर (करीब 8400 से रुपये) प्रति ऑप्शन भुगतान करेगी। यह जानकारी सूत्रों से मिली है। कंपनी द्वारा जारी स्टॉक ऑप्शन निश्चित समय के बाद शेयर में तब्दील हो जाते हैं।