कप्तान बदलते ही दिल्ली की बदली तकदीर, कोलकाता के खिलाफ मिली बड़ी जीत

0
122

CURRENT GK

 

1.अमरीका लौटाएगा देवी दुर्गा की प्रतिमा :-

अमरीका के प्रतिष्ठित महानगर कला संग्रहालय ने देवी दुर्गा की एक प्रतिमा भारत को लौटाने का निर्णय लिया है।

संग्रहालय के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेनियल वीस ने भारत के महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवर्ती के साथ न्यूयॉर्क में इस आशय के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

 

2.सरकार ने 2017-18 में वस्‍तु और सेवा कर के रूप में सात लाख 41 हजार करोड़ रूपये प्राप्‍त किये :-

वर्ष 2017-18 के दौरान वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी के रूप में सरकार को 41 हजार करोड़ रुपये प्राप्‍त हुए हैं। इसे पिछले वर्ष पहली जुलाई से लागू किया गया था। वित्‍त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगस्‍त 2017 से इस वर्ष मार्च की अवधि के दौरान जीएसटी के अंतर्गत कुल सात लाख 19 हजार करोड़ रुपये का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ।

 

3.ट्राइफेड की बिक्री में 77 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि  :-

भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) की खुदरा विपणन गतिविधियों का स्‍तर बढ़ाने के लिए चलाए गए व्‍यापक अभियान के परिणामस्‍वरूप कुल बिक्री वर्ष 2016-17 के 11.37 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2017-18 के दौरान 20.08 करोड़ रुपये (अनंतिम) के स्‍तर पर पहुंच गई। यह ट्राइफेड की बिक्री में 77 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि के साथ-साथ ट्राइफेड के इतिहास में रिकॉर्ड बिक्री को भी दर्शाती है।

 

4.नीट पीजी और नीट एसएस का कटऑफ परसेंटाइल 15 प्रतिशत घटाया गया, लगभग 18000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे :-

Image result for नीट पीजी और नीट एसएस का कटऑफ परसेंटाइल 15 प्रतिशत घटायास्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट पीजी और नीट एसएस का कटऑफ परसेंटाइल 15 प्रतिशत घटा दिया है। इस निर्णय से 18000 विद्यार्थियों को लाभ होगा। इससे पीजी सीटें भरने के अवसर बढ़ेंगे और सीटें खाली रह जाने की समस्या कम होगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने इस निर्णय की चर्चा करते हुए कहा कि पीजी सीटें भरने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। यह चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र को दी जा रही प्राथमिकता का संकेत करता है। 

 

5.पाकिस्तान ने रक्षा बजट में किया भारी इजाफा, सेना पर खर्च होंगे 11 सौ अरब :-

Image result for पाकिस्तान ने रक्षा बजटपाक सरकार ने 2018-19 के लिए शुक्रवार को संसद में 5661 अरब रुपये का बजट पेश किया। खास बात है कि उसके रक्षा बजट में इस बार दस फीसद की बढ़ोतरी की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान रक्षा बजट 999 अरब था, जो इस बार बढ़ाकर 11 सौ अरब कर दिया गया है। इस पैसे का इस्तेमाल पाक अपनी सेना को मजबूत बनाने के साथ पड़ोसी देशों में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में करेगा।

 

6.कप्तान बदलते ही दिल्ली की बदली तकदीर, कोलकाता के खिलाफ मिली बड़ी जीत :-

Image result for कप्तान बदलते ही दिल्ली की बदली तकदीरआइपीएल 2018 के 26वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोलकाता को जीत के लिए 220 रन बनाने थे लेकिन केकेआर 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन ही बना पाई और उसे 55 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

 

7.मानव हाथ पर पहली बार आजमाया गया थ्रीडी प्रिंट, वैज्ञानिकों को मिली कामयाबी :-

Image result for थ्रीडी प्रिंटवैज्ञानिकों को मानव हाथ पर थ्रीडी तकनीक को आजमाने में पहली बार कामयाबी मिली है। इससे युद्ध के मैदान में सैनिक शीघ्र अस्थायी सेंसर बनाने और खतरनाक पदार्थों की पहचान करने में सक्षम हो सकेंगे। शोधकर्ता इस तकनीक के लिए चूहे की त्वचा पर चोट की जैविक कोशिकाओं का प्रिंट निकालने में भी सफल हुए हैं। इस तकनीक से जख्म को भरने और त्वचा विकारों के लिए नए उपचार के विकास की राह खुल सकती है।

अमेरिका की मिनिसोटा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता माइकल मैकअल्पाइन ने कहा, ‘हम इस नई थ्रीडी प्रिंटिंग तकनीक की सफलता को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसमें एक पोर्टेबल और हल्के प्रिंटर का उपयोग किया गया है। इसकी लागत 400 डॉलर (करीब 26 हजार रुपये) से भी कम है।’

 

8.सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित, तेलंगाना के अनुदीप ने किया टॉप :-

Image result for सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज परीक्षा, 2017 के नतीजों की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में तेलंगाना के अनुदीप दुरीशेट्टी ने टॉप किया है। इस साल यूपीएससी परीक्षा में हरियाणा का बोलबाला रहा है। हरियाणा के सोनीपत की अनु कुमारी दूसरे और सिरसा के सचिन गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं। पांचवें स्थान पर हरियाणा के ही महेंद्रगढ़ के प्रथम कौशिक हैं। चौथे स्थान पर बिहार में आरा के रहने वाले अतुल प्रकाश आए हैं। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के अनुभव सिंह आठवें स्थान पर आए हैं।

 

9.RIL के नेट प्रॉफिट में आया 17.3 फीसद का उछाल, मार्च तिमाही में रहा 9,435 करोड़ रुपए :-

Image result for रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेडरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएस) ने आज वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 17.3 फीसद का उछाल देखने को मिला है। इसमें पेट्रोकेमिकल्स मार्जिन और टेलिकॉम सेक्टर में जियो के डेब्यू प्रॉफिट की अहम भूमिका रही।

 

10.भूषण स्टील के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील को सीसीआई से मिली मंजूरी :-

भारती प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने भूषण स्टील के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि भूषण स्टील पर वर्तमान समय में काफी सारा कर्ज है। दिवालिया कार्यवाई के दौरन लेनदारों की समिति (सीओसी) ने टाटा स्टील को सफल समाधान आवेदक के रूप में घोषित कर दिया था।

एक ट्वीट के जरिए नियामक ने बताया, “टाटा स्टील के भूषण स्टील के प्रस्तावित अधिग्रहण के संबंध में प्रतिस्पर्धा से संबंधित कोई प्रतिकूल प्रभाव नजर नहीं आया है।” पिछले महीने टाटा स्टील ने कहा था कि उसने दिवालिया प्रक्रिया के तहत भूषण स्टील के अधिग्रहण के लिए बोली जीती है। टाटा स्टील सीधे या सहायक कंपनी के जरिये भूषण स्टील की 75 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगी। 01 फरवरी को भूषण स्टील पर 57,160 करोड़ रुपए का कर्ज था।

 

11.भारतीय महिलाओं ने अंडर- 12 दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय क्‍वालीफाइंग टेनिस प्रतियोगिता जीती :-

Image result for भारतीय महिलाओं ने अंडर- 12भारतीय महिलाओं ने अंडर-12 दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय क्‍वालीफाइंग टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है। फाइनल में मेजबान नेपाल को दो-शून्‍य से हराकर भारत ने आईटीएफ एशिया और टीम स्‍पर्धा के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है।