Goodbye: 5 movies of Shashi Kapoor, which are examples of his passion and courage

0
149

DAILY CURRENT GK

 

1.छठे अंतर्राष्ट्री य पर्यटन हाट का कल  गुवाहाटी में शुभारंभ :-

छठे अंतर्राष्ट्री य पर्यटन हाट (आईटीएम) के आयोजन का शुभारंभ कल गुवाहाटी, असम में हो रहा है। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, पूर्वोत्तर राज्य के सहयोग से 5 से 7 दिसंबर, 2017 तक इस हाट का आयोजन कर रहा है। असम के राज्यभपाल श्री जगदीश मुखी, असम के मुख्य मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय पर्यटन सचिव श्रीमतीक रश्मि वर्मा और केंद्रीय मंत्रालयों तथा पूर्वोत्तयर राज्योंर के गणमान्यन अतिथियों की उपस्थित में इसका उद्घाटन करेंगे।

छठे अंतर्राष्ट्री य पर्यटन हाट से भारत की ‘’एक्टर ईस्टभ पॉलिसी’’ पर ध्याोन केंद्रित होने के साथ-साथ आसियान तथा दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्य वस्थातओं के गृह विशाल पूर्व एशिया क्षेत्र के साथ संबंध सुदृढ़ करने तथा भारत में उभरते हुए पर्यटन बाजार पर भी ध्यारन केंद्रित होगा।

 

6th International Tourism Hats launch in Guwahati :-

The sixth International Tourism Haat (ITM) event is being organized in Guwahati, Assam. The Ministry of Tourism, Government of India, is organizing this Haat from December 5 to 7, 2017, in collaboration with the North-Eastern States. Governor of Assam Mr. Jagdish Mukhi, Chief Minister of Assam, Shri Sarbananda Sonowal, Union Tourism Secretary, Mrs Rashmi Verma and inaugurated in the presence of Union Ministries and dignitaries present in the North Eastern States.

As well as focusing on India’s “East East Policy” from Sixth International Tourism Haat, the home of ASEAN and the world’s fastest growing economies, strengthening ties with the vast East Asia region and emerging tourism market in India But will also focus.

 

2.पूर्व-मध्यd अरब सागर में अति प्रचंड चक्रवाती तूफान ओखी’ :-

पूर्व-मध्य- अरब सागर में अति प्रचंड चक्रवाती तूफान ओखीपिछले छह घंटों के दौरान 13 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से उत्तoर-पूर्वोत्त र की ओर आगे बढ़ गया है तथा 04 दिसम्बनर, 2017 को भारतीय मानक समय (आईएसटी) पूर्व-मध्यत अरब सागर में 15.2o  उत्त र अक्षांश तथा 69.0o  पूर्व-देशान्ततर के निकट मुम्बबई के दक्षिण-पश्चिम लगभग 590 किलोमीटर तथा सूरत के दक्षिण-पश्चिम से 770 किलोमीटर पर केन्द्रित था। इसके निरंतर उत्तपर-पूर्वोत्तीर की ओर बढ़ने तथा कमजोर होकर दक्षिण गुजरात और सूरत के निकट उत्तकर महाराष्ट्रर के निकटवर्ती तटों पर पहुंच कर कल (05 दिसम्बोर, 2017) रात तक बहुत कमजोर पड़ने की संभावना है।

 

Highly intense low pressure area on the Gulf of southeast of the Bay of Bengal (16:20), the most  massive cyclonic storm ‘Okhi’ in the East-Central Arabian Sea  :-

In the East-Central Arabian Sea, the most massive cyclonic storm ‘Okhi’ has moved forward towards the north-northeast with the speed of 13 km per hour during the last six hours and on December 04, 2017, the Indian Standard Time (IST) East-Middle Arab Sagar was concentrated at 15.2 o   North latitude and 69.0 o   east-longitude southwest of Mumbai, about 590 km and Surat’s southwest to 770 km. It is likely to become very weak tomorrow (05th December, 2017) by reaching the immediate north-northeast and reaching adjacent coastal areas near North Gujarat and Surat near South Gujarat and Surat.

 

3.आयुष और तंदुरूस्तीu पर पहले अंतर्राष्रीa  य सम्मेgलन और प्रदर्शनी का नई दिल्ली  में उद्घाटन :-

आयुष और तंदुरूस्तीद पर पहले अंतर्राष्ट्री य सम्मेnलन आरोग्यa 2017’ का वाणिज्यs और उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु और आयुष राज्यु मंत्री श्री श्रीपाद येसो नाइक ने आज नई दिल्ली  में उद्घाटन किया। प्रदर्शनी और सम्मे लन का आयोजन 4 से 7 दिसम्ब र, 2017 तक विज्ञान भवन में किया गया है। आरोग्यऔ 2017 का आयोजन फार्मेक्सि ल सहित आयुष मंत्रालय और वाणिज्यि और उद्योग मंत्रालय ने फिक्की  के साथ औषधि की परंपरागत प्रणाली की ताकत और वैज्ञानिक मूल्यां कन को प्रदर्शित करने के लिए संयुक्तव रूप से किया है। अरोग्यप 2017 में भारत और 60 देशों के करीब 1500 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

 

First International Conference on Exhibition on AYUSH and Fitness and Inauguration in New Delhi in :-

First International Conference on Ayush and Fitness: ‘Health 2017’, the Minister of Commerce & Industry, Shri Suresh Prabhu and Minister of State for AYUSH Shri Shripad Yesho Nayak inaugurated in New Delhi today. The exhibition and conference has been organized in Vigyan Bhavan from December 4 to 7, 2017. Healthcare 2017 organized by AYUSH Ministry and Ministry of Commerce and Industry, including Pharmaxil, has jointly worked with FICCI to demonstrate the strength and scientific evaluation of the traditional system of medicine. In the year 2017, about 1500 representatives from India and 60 countries are participating.

 

4.राष्ट्रaपति आगरा में डॉ. भीमराव अम्बेiडकर विश्व विद्यालय के 83वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे :-

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद (5 दिसंबर, 2017) उत्तबर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्व्विद्यालय के 83वें दीक्षांत समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे।

 

President will attend the 83rd Convocation of Dr. Bhimrao Ambedkar University in Agra :-

President Shri Ramnath Kovind (December 5, 2017) will celebrate the program with his dignified presence at the 83rd Convocation of Dr. Bhimrao Ambedkar University in Agra, Uttar Pradesh.

 

5.आज उत्तर कोरिया पहुंचेंगे संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक प्रमुख :-

संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक प्रमुख उत्तर कोरिया सरकार के आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। इस असमान्य यात्रा के दौरान आपसी हितों के नीतिगत मसलों पर व्यापक चर्चा होने की उम्मीद है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजेरिक ने बताया कि राजनीतिक मामलों के अंडरसेकेट्री जनरल जैफरी फैल्टमैन मंगलवार को प्योंगयांग पहुंचेंगे और शुक्रवार तक वहां रुकेंगे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि फैल्टमैन फिलहाल बीजिंग में हैं और उत्तर कोरिया पहुंचकर वह वहां के विदेश मंत्री, उप मंत्री, राजनयिकों और संयुक्त राष्ट्र कर्मियों से मुलाकात करेंगे।

 

United Nations Political Head to North Korea :-

United Nations political chief is going there on the invitation of the North Korea Government. During this unusual journey, there is a broad discussion on policy issues of mutual interest.

United Nations spokesman Stephen Dujierkick said that underwester General Jeffrey Feltman of political affairs will arrive in Pyongyang on Tuesday and stay there till Friday. He told the reporters that Feltman is currently in Beijing and after reaching North Korea, he will meet with Foreign Minister, Deputy Ministers, diplomats and United Nations personnel there.

 

6.अलविदा: शशि कपूर की 5 फ़िल्में, जो मिसाल हैं उनके जुनून और साहस की :-

2017 जाते-जाते एक बड़ा दर्द भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री को दे गया। साल के आख़िरी महीने में हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर और थिएटर पर्सनेलिटी शशि कपूर का किरदार दुनिया के रंगमंच को अलविदा कह गया। शशि कपूर का जाना सिनेमा का बहुत बड़ा नुक़सान है, जिसकी भरपाई शायद ही हो सके।

सिनेमा के आला खानदान कपूर फ़ैमिली से ताल्लुक रखने वाले शशि ने अपने करियर में कई यादगार फ़िल्में दीं, जिनमें विशुद्ध मसाला फ़िल्मों के अलावा आर्ट सिनेमा के रंग भी देखने को मिलते हैं। शशि बेहतरीन एक्टर होने के साथ साहसी निर्माता भी थे, जिन्होंने ऐसे विषयों को अपनी फ़िल्मों का हिस्सा बनाया, जो अपने दौर में काफ़ी बोल्ड माने गये। नए टैलेंट को मौक़ा देने में भी शशि कपूर हिचकते नहीं थे। उन्होंने अपने करियर में लगभग 116 फ़िल्मों में काम किया, मगर शशि कपूर को बतौर कलाकार और फ़िल्ममेकर समझने के लिए वो 5 फ़िल्में काफ़ी हैं, जिनका निर्माण उन्होंने किया।

 

Goodbye: 5 movies of Shashi Kapoor, which are examples of his passion and courage :-

A big pain to go to the Indian film industry in 2017 In the last month of the year, the legendary actress of Hindi cinema and the theater personality Shashi Kapoor, has been called off by theater of the world. Shashi Kapoor’s visit is a big loss of cinema, which can hardly be compensated.

Shashi, who has been associated with the cinema’s top Khandan Kapoor family, has given many memorable films in his career, in addition to the Wishuddha masala movies besides the colors of art cinema. Shashi was also the courageous producer, along with being the best actor, who made such subjects a part of his films, which were considered very bold in his era. Shashi Kapoor did not hesitate to give new talent to the occasion. He has acted in about 116 films in his career, but to understand Shashi Kapoor as an artist and a filmmaker, there are 5 films he has produced. It would not be an exaggeration to say that through these films, Shashi gave theater the art and tradition of shining on the silver screen.

7.ब्याज दरों को बरकरार रख सकता है आरबीआई, 5-6 दिसंबर को होगी अगली MPC बैठक :-

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी), जो अगले सप्ताह बैठक करने वाली है नीतिगत ब्याज दरों को वर्तमान दर पर ही बरकरार रख सकती है। मौजूदा समय में रेपो रेट 6 फीसद है। यह अनुमान इक्रा की ओर से की गई एक स्टडी में लगाया गया है। आपको बता दें कि खुदरा महंगाई (मुद्रास्फीति) या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर अक्टूबर में सात महीने के उच्चतम स्तर के साथ 3.58 फीसद पर पहुंच गई थी, जो कि सितंबर महीने में 3.28 फीसद रही थी।

 

RBI may retain interest rates, next MPC meeting on December 5-6 :-

The Monetary Policy Committee (MPC), which is scheduled to meet next week, can maintain the policy interest rates at the current rate. At present, the repo rate is 6%. This estimate has been put in a study conducted by Icra. Let me tell you that the retail inflation based on retail inflation (inflation) or consumer price index rose to 3.58 percent in October with the highest level of seven months, which was 3.28 percent in September.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com