INDIAN ECONOLICS
- हाल के भारतीय समाचारों के सन्दर्भ में MCX-SX क्या है?
एक तरह का सुपर कम्प्यूटर।
चन्द्रमा संघट्ट अन्वेषी (MKoon Impact probe) का नाम।
स्टॉक एक्सचेन्ज।
नाभिकीय शक्ति युक्त पनडुब्बी।
C ANSWER
- निम्नलिखित में से किसका आयात भारत नहीं करता?
लौह अयस्क
पेट्रोलियम
मशीनरी
सोना
A ANSWER
- ‘भारतीय अर्थव्यवस्था’ का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता है?
प्राथमिक क्षेत्र
द्वितीयक क्षेत्र
तृतीयक क्षेत्र
सार्वजनिक क्षेत्र
C ANSWER
- राष्ट्रीय आय है-
बाज़ार मूल्य पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद
उत्पादन लागत पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद
बाज़ार मूल्य पर निबल देशीय उत्पाद
उत्पादन लागत पर निबल देशीय उत्पाद
A ANSWER
- यूनिसेफ द्वारा प्रत्येक वर्ष ‘बाल श्रम निरोध दिवस’ किस तिथि मनाया जाता है-
1 मई
30 अप्रैल
12 जून
8 मार्च
C ANSWER
- एम.आर.पी. आधारित आँकड़ों के अनुसार वर्तमान में भारत में निर्धनता का प्रतिशत कितना है?
21.8 प्रतिशत
23.6 प्रतिशत
26.1 प्रतिशत
27.1 प्रतिशत
A ANSWER
- भारतीय आबादी का कितना प्रतिशत आधिकारिक ग़रीबी रेखा के नीचे है?
30 प्रतिशत से कम
30 प्रतिशत से 35 प्रतिशत
35 प्रतिशत से अधिक किंतु 40 प्रतिशत से कम
40 प्रतिशत और 45 प्रतिशत के बीच
A ANSWER
- भारत में राष्ट्रीय आय की सही संगणना में आने वाली कठिनाई है-
समौद्रिक क्षेत्र का अस्तित्व
बचत की निम्न दर
अर्द्ध बेरोज़गारी
मुद्रा स्फीति
A ANSWER
- निम्न में से कौन मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है?
बचतकर्ता
ऋणदाता
ऋणी
पेंशन प्राप्तकर्ता
C ANSWER
- ‘भारतीय रिज़र्व बैंक’ का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?
1947
1948
1949
1951
C ANSWER
- जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो, उसे कहते हैं-
दुर्लभ मुद्रा
सुलभ मुद्रा
स्वर्ण मुद्रा
गरम मुद्रा
D ANSWER
- भारत में ‘राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन प्राधिकरण’ की स्थापना कब की गई?
26 सितम्बर, 1994 को
2 अक्तूबर, 1995
14 नवम्बर, 2010
14 नवम्बर, 2000
A ANSWER
- ‘भारत सरकार’ द्वारा नई खनिज नीति की घोषणा कब की गई थी?
1991
1992
1993
1995
C ANSWER
- भारत में बेरोज़गारी की किस्म पाई जाती है-
ग्रामीण अल्प बेरोज़गारी
चक्रीय बेरोज़गारी
संरचनात्मक बेरोज़गारी
उपरोक्त में से कोई नहीं
D ANSWER
- भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में किस विधि का प्रयोग किया जाता है?
उत्पत्ति गणना विधि
आय विधि
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं
C ANSWER
- ‘मानव विकास सूचकांक’ (एचडीआई) किस अर्थशास्त्री की देन है?
एडम स्मिथ
अमर्त्य सेन
कीन्स
महबूब-उल-हक
D ANSWER
- भारत में बाल श्रम को प्रतिबंधित करने हेतु ‘बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम’ कब बनाया गया?
1988
1985
1991
1986
D ANSWER
- भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है-
विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधार पर
परिवार की औसत आय के आधार पर
परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर
देश की मलिन बस्तियों की जनसंख्या के आधार पर
C ANSWER
- भारत में राष्ट्रीय आय की सही संगणना में कौन-सी समस्या सामने नहीं आती है?
पर्याप्त एवं सही सांख्यिकीय विधियों की कमी
जनसहयोग की प्रचुरता
अमौद्रिक क्षेत्र की विसमानता
निर्यात उत्पादन में कमी
A ANSWER
- ‘स्टेगफ़्लेशन’ क्या है?
विकास के साथ मुद्रा स्फीति
विकास के साथ मुद्रा अवस्फीति
अवस्फीति के पश्चात मुद्रा स्फीति
मन्दी के साथ मुद्रा स्फीति
D ANSWER