ITI लिमिटेड ने लॉन्च किया अपना ब्रांडेड लैपटॉप और माइक्रो पीसी ‘SMAASH

0
114

1 ITI लिमिटेड ने लॉन्च किया अपना ब्रांडेड लैपटॉप और माइक्रो पीसी ‘SMAASH’

ITI लिमिटेड, एक प्रमुख दूरसंचार कंपनी और भारत में बहु-इकाई केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम, ने अपने स्वयं के ब्रांडेड लैपटॉप और माइक्रो पीसी को लॉन्च करके तकनीकी बाजार में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिसे ‘SMAASH’ के रूप में ब्रांडेड किया गया है। इन उत्पादों ने Acer, HP, Dell, और Lenovo जैसे अच्छी तरह से स्थापित MNC ब्रांडों के खिलाफ सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्धा करते हुए बाजार में तूफान ला दिया है। कंपनी ने इंटेल कॉर्पोरेशन के सहयोग से लैपटॉप और माइक्रो पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) विकसित किया है।

 

2 प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में बीपीसीएल बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बीना में बीपीसीएल की बीना रिफाइनरी में डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल परिसर और रिफाइनरी विस्तार परियोजना की आधारशिला रखी। इस अत्याधुनिक रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और यह लगभग 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी, जो कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक हैं। इससे देश की आयात निर्भरता कम होगी और यह प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को पूरा करने की दिशा में एक कदम होगा। यह मेगा परियोजना रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी और पेट्रोलियम क्षेत्र में डाउनस्ट्रीम उद्योगों के विकास को प्रोत्साहित करेगी। प्रधानमंत्री ने मध्‍यप्रदेश की दस नई औद्योगिक परियोजनाओं का भी वर्चुअली शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होगा और दो लाख 37 हजार नए रोजगार अवसर सृजित होंगे। श्री मोदी ने नर्मदा पुरम जिले में तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखी तथा इंदौर में दो नए सूचना प्रौद्योगिकी पार्क और दिल्‍ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निकट रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने शाजापुर, गुना, मऊगंज, आगर मालवा, नर्मदा पुरम और माक्‍सी में छह नए औद्योगिक क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं का भी शिलान्‍यास किया। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी और मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी समारोह में मौजूद थे।

3 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने छत्‍तीसगढ में छह हजार, चार सौ करोड रूपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शुभारम्‍भ किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आधुनिक विकास के साथ गरीब कल्याण के भारतीय मॉडल की दुनियाभर में सराहना हो रही है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के पास कोंडताराई में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत काल के अगले पच्चीस वर्षों में देश को विकसित बनाना है। यह काम तभी पूरा हो सकता है, जब हर देशवासी इसमें अपनी भागीदारी देगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने छह हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। ये रेल परियोजनाएं इस क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही के साथ ही माल ढुलाई को भी सुविधाजनक बनाकर सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में पचास बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉकों की आधारशिला रखी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण भी किया। इन परामर्श कार्डों का वितरण राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत किया गया है।

4 भारत के सर्वोच्च न्यायालय के राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड पोर्टल पर शामिल होने के साथ प्रमुख ई-कोर्ट परियोजना पूरी हो गई

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (एनजेडीजी) पोर्टल पर शामिल होने के साथ ई-कोर्ट परियोजना का प्रमुख प्रोजेक्ट पूरा हो गया है। अब हमारे लिए एनजेडीजी पोर्टल पर भारतीय न्यायपालिका के सभी तीन स्तर उपलब्ध हैं। एनजेडीजी को भारत सरकार की ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पहल के तहत एक महत्वपूर्ण नवाचार के रूप में मान्यता प्राप्त है। एनजेडीजी पोर्टल देश भर की अदालतों में चल रहे, लंबित और निपटाए गए मामलों से संबंधित डेटा का एक राष्ट्रीय भंडार है। अब एक क्लिक पर, कोई भी व्यक्ति मामले से संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है। इसके जरिये लंबित मामलों और मामलों के निपटान, मामले के प्रकार, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के वर्ष-वार विवरण जैसे आंकड़े प्राप्त किए जा सकते हैं। एनजेडीजी को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा कंप्यूटर सेल, रजिस्ट्री की इन-हाउस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीम के साथ एक इंटरैक्टिव इंटरफ़ेस और एनालिटिक्स डैशबोर्ड के साथ मिलकर विकसित किया गया है। संपूर्ण डेटाबेस को एनजेडीजी पोर्टल पर समय-समय पर अद्यतन किया जाएगा।

5 केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में विशेष स्‍वच्‍छता अभियान के तीसरे चरण के पोर्टल का शुभारंभ किया

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में एक समारोह में विशेष स्‍वच्‍छता अभियान के तीसरे चरण के पोर्टल का शुभारंभ किया। पोर्टल – एस सी डी पी एम डॉट एन आई सी डॉट आई एन के माध्यम से इस विशेष अभियान की निगरानी की जाएगी। सरकार ने इस वर्ष 2 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाने करने की घोषणा की है। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को इस अभियान के लिए नोडल विभाग बनाया गया है।

6 सरकारी ई-मार्केटप्लेस में भाग लेने वाले 56 मंत्रालयों और विभागों में रक्षा मंत्रालय अग्रणी

सरकारी ई-मार्केटप्लेस में भाग लेने वाले 56 मंत्रालयों और विभागों में रक्षा मंत्रालय अग्रणी रहा है। रक्षा मंत्रालय ऑर्डर मूल्य और ऑर्डर मात्रा दोनों में शीर्ष स्थान पर है। जीईएम पोर्टल की स्थापना के बाद से रक्षा मंत्रालय का योगदान 12 सितंबर तक तिहत्‍तर हजार दो सौ पच्‍चीस करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद पहले ही अठारह हजार सात सौ नब्‍बे करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। पुरानी निविदा प्रक्रिया को नया रूप देने और डिजिटलीकरण के माध्यम से सरकारी खरीद में अधिक ईमानदारी और पारदर्शिता लाने के लिए अगस्त 2016 में जीईएम पोर्टल की शुरुआत की गई थी।

7 महामारी से बचाव की तैयारी के लिये भारत और WOAH के बीच सहयोग

हाल ही में पशुपालन और डेयरी विभाग ने विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (WOAH) के साथ साझेदारी में हैदराबाद में एक बहु-क्षेत्रीय कार्यशाला “भारत में वन्यजीवों में स्पिलओवर घटनाओं का जोखिम-आधारित प्रबंधन” का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य वन्यजीव-उत्पत्ति रोग जोखिम विश्लेषण के बारे में हितधारकों के ज्ञान को बढ़ाना है। इन चर्चाओं में “वन हेल्थ” दृष्टिकोण, अंतर-क्षेत्रीय सहयोग और महामारी संबंधी तैयारियों के महत्त्व पर ज़ोर दिया गया। “वन हेल्थ” दृष्टिकोण वन्यजीवों, घरेलू पशुओं और मानव के स्वास्थ्य के बीच अंतर्संबंध को देखते हुए स्थायी भविष्य के लिये महत्त्वपूर्ण है। WOAH एक अंतर-सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना वर्ष 1924 में विश्व के जीवों के स्वास्थ्य में सुधार के लिये की गई थी। WOAH का उद्देश्य एपिज़ूटिक रोगों के प्रसार को नियंत्रित करना और रोकना है। WOAH में 182 सदस्य देश हैं, जिनमें सभी EU सदस्य देश शामिल हैं। WOAH का मुख्यालय पेरिस, फ्राँस में है और क्षेत्रीय आयोग विश्व के प्रत्येक क्षेत्र में बनाए गए हैं।

8 अश्वनिधि परियोजना के तहत यौन अपराधों के पीड़ितों की सहायता के लिए ₹10 करोड़ से अधिक जारी किए गए

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू की गई अश्वसनिधि परियोजना ने 2018 में अपनी शुरुआत के बाद से यौन अपराधों और गंभीर लिंग आधारित हिंसा के लगभग 1,400 पीड़ितों को कुल ₹10.17 करोड़ की अंतरिम वित्तीय राहत प्रदान की है। यह परियोजना पीड़ितों की दस अलग-अलग श्रेणियों को कवर करती है, जो अपराध की गंभीरता के आधार पर ₹25,000 से ₹2 लाख तक की राहत प्रदान करती है। बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, अप्राकृतिक यौन अपराध, एसिड हमले, जीवन की हानि, बलात्कार के कारण गर्भावस्था, शरीर के अंगों की हानि, यौन उत्पीड़न के परिणामस्वरूप गर्भपात और जलने की चोटों सहित विभिन्न अपराधों के पीड़ित सहायता के लिए पात्र हैं। एसिड हमले के पीड़ितों को सबसे अधिक सहायता मिलती है, जबकि घरेलू हिंसा और तस्करी के पीड़ितों को सबसे कम सहायता मिलती है।

9 नंदिनी कृषक समृद्धि योजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में मवेशियों की नस्ल बढ़ाने और दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नंद बाबा मिशन के तहत नंदिनी कृषक समृद्धि योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य दूध उत्पादन और डेयरी किसानों की आय बढ़ाने के लिए गाय की नस्लों, विशेष रूप से साहीवाल, गिर, थारपारकर और गंगातिरी में सुधार करना है। सरकार 25 दुधारू गायों की एक इकाई स्थापित करने के लिए 62.5 लाख रुपये की अनुमानित लागत पर 50% सब्सिडी प्रदान करेगी, जिसमें प्रति लाभार्थी अधिकतम 31.25 लाख रुपये की सब्सिडी होगी। यह योजना शुरुआत में राज्य के दस संभागीय मुख्यालयों में लागू की जाएगी। लाभार्थियों के पास पशुधन पालन का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए और पात्रता के लिए विशिष्ट भूमि आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए।

10 उपराष्ट्रपति ने जयपुर में बांध सुरक्षा पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया

जल शक्ति मंत्रालय का जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग 14 से 15 सितंबर, 2023 तक जयपुर में बांध सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा “Safe & Secure Dams Ensure Nation’s Prosperity” विषय के तहत किया गया। यह वैश्विक सम्मेलन भारत और दुनिया भर से बांध सुरक्षा में विशेषज्ञों और नेताओं को एक साथ लाएगा। यह कार्यक्रम बांध सुरक्षा बढ़ाने, अत्याधुनिक विषयों पर चर्चा करने और बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना चरण II और III पर प्रकाश डालने पर केंद्रित है। जल संरक्षण और प्रबंधन के महत्व पर जोर देते हुए तकनीकी सत्रों, प्रदर्शनियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। उपराष्ट्रपति ने बड़े बांधों के एक राष्ट्रीय रजिस्टर का भी अनावरण किया, जो संबंधित राज्य सरकार/प्राधिकरण के परामर्श से तैयार किए गए देश के बड़े बांधों का एक संकलन है। भारत में 6,000 से अधिक बांध हैं, जो बड़े बांधों में विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर है। जल आपूर्ति, सिंचाई, जलविद्युत, बाढ़ सुरक्षा और अन्य में उनकी बहुमुखी भूमिकाओं के कारण उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।

11 NPCI ने यूपीआई पर नए पेमेंट्स ऑप्शन लॉन्च किए

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने एक अभूतपूर्व संपर्क रहित भुगतान पहनने योग्य रिंग पेश की है जिसे ‘ओटीजी रिंग’ के नाम से जाना जाता है। इस इनोवेटिव डिवाइस को भारतीय फिनटेक स्टार्टअप लिवक्विक के सहयोग से विकसित किया गया है। ‘ओटीजी रिंग’ को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो सुविधाजनक और सुरक्षित लेनदेन के लिए संभावनाओं की दुनिया खोलता है। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) डोमेन में अपनी पहुंच का विस्तार करते हुए, एनपीसीआई ने भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (एनईटीसी) फास्टैग प्लेटफॉर्म पर ईवी चार्जिंग भुगतान शुरू करना है। यह कदम न केवल डिजिटल लेनदेन में बल्कि उभरते ईवी क्षेत्र में भी निर्बाध और कुशल भुगतान अनुभव प्रदान करने की एनपीसीआई की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

12 सिमोना हालेप पर डोपिंग के आरोप में लगा 4 साल का बैन

ITIA (अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी) ने दो बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन सिमोना हालेप के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए खेल के डोपिंग रोधी प्रोग्राम के उल्लंघन के कारण उन पर पेशेवर टेनिस से चार साल का बैन लगा दिया है। हालेप को पिछले साल यूएस ओपन में रोक्साडस्टेट के लिए पॉजिटिव पाया गया था जिसके कारण उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

13 सुब्रतो कप 2023 19 सितंबर से

सुब्रतो कप 2023 19 सितंबर से 23 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। यह 62वां संस्करण है। इस साल, टूर्नामेंट में 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 109 टीमें भाग लेंगी। नेपाल और बांग्लादेश की टीमें भी भाग लेंगी। सुब्रतो कप भारत की सबसे पुरानी राष्ट्रीय अंतर-स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता है। यह 1960 से प्रतिवर्ष नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है। टूर्नामेंट का नाम भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी के नाम पर रखा गया है। इस साल, टूर्नामेंट तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा: दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु। यह पहली बार है जब बेंगलुरु मेजबान शहरों में से एक है। अंडर-17 जूनियर लड़कों और लड़कियों के टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली और गुरूग्राम में होगा तो अंडर-14 सब-जूनियर लड़कों की प्रतियोगिता बेंगलुरु के एएससी सेंटर, जलाहल्ली स्थित वायु सेना स्कूल और येहलंका स्थिति एयर फोर्स स्कूल में खेली जाएगी।

14 एशिया कप 2023: रोहित शर्मा ने पूरे किए 10,000 वनडे रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर फोर मैच के दौरान 10,000 वनडे रन पूरे किए। रोहित शर्मा ने इस प्रारूप में अपनी 241वीं पारी के दौरान छक्के के साथ 23 रन बनाने के बाद यह उपलब्धि हासिल की। 36 वर्षीय शर्मा इस मुकाम को पार करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए और पारी खेलने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। वह सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज भी हैं।

15 आई एस एस एफ राइफल और पिस्‍टल निशानेबाजी विश्‍वकप ब्राजील के रियो द जेनेरियो में शुरू

सौरभ चौधरी का यह पहला विश्‍व कप होगा। सौरभ चौधरी दस मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में भाग लेंगे। एशियाई खेलों में हिस्‍सा लेने वाले निशानेबाज इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा नहीं ले रहे हैं। दोहा और कतर में 18 से 27 नवम्‍बर तक होने वाले फाइनल्‍स से पहले रियो आयोजन इस वर्ष का अंतिम राइफल और पिस्‍टल विश्‍वकप होगा। ओलंपिक पदक विजेता इलावेनिल वलारिवन महिलाओं की दस मीटर एयर रायफल स्‍पर्धा में होंगी। एशियाई खेलों की 2018 की स्‍वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत भी रियो स्‍पर्धा में उतरेंगी। इस वर्ष अब तक हो चुके आई एस एस एफ विश्‍वकप में भारतीय निशानेबाजों ने सात स्‍वर्ण, चार रजत और 12 कांस्‍य सहित 23 पदक जीते हैं। पदक तालिका में भारतीय निशानेबाज चौथे स्‍थान पर हैं।

16 ऑपरेशन पोलो : 13 सितंबर, 1948

13 सितंबर, 1948 को हैदराबाद रियासत को एकीकृत करने के लिये भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई शुरू की गई, जिसे “ऑपरेशन पोलो” के नाम से जाना जाता है, यह भारतीय इतिहास की एक महत्त्वपूर्ण घटना थी। हैदराबाद का निज़ाम, मीर उस्मान अली शाह कश्मीर संघर्ष में भारत सरकार की व्यस्तता का लाभ उठाते हुए आज़ादी के बाद भारत या पाकिस्तान में शामिल होने से हिचकिचा रहा था। नवंबर 1947 में हस्ताक्षरित एक स्टैंडस्टिल समझौते ने हैदराबाद और भारत के बीच एक वर्ष के लिये यथास्थिति बनाए रखी, जिससे निज़ाम को स्वतंत्र रूप से शासन जारी रखने की अनुमति मिली। हालाँकि बढ़ते तनाव, सीमा पार छापे और एक स्वतंत्र राज्य स्थापित करने के उसके इरादों ने भारत को कार्रवाई करने के लिये प्रेरित किया। इस ऑपरेशन के दौरान कई दिशाओं से सुनियोजित सैन्य आक्रमण के परिणामस्वरूप अंततः हैदराबाद राज्य की सेना को आत्मसमर्पण करना पड़ा। सरदार वल्लभभाई पटेल की निगरानी में चलाया गया यह महत्त्वपूर्ण अभियान 17 सितंबर, 1948 को युद्धविराम की घोषणा के साथ समाप्त हुआ, जिससे 18 सितंबर, 1948 तक हैदराबाद प्रभावी रूप से भारतीय नियंत्रण में आ गया।

17 हिंदी दिवस

प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाने वाला हिंदी दिवस ऐतिहासिक रूप से अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत द्वारा हिंदी को आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाने की स्मृति को चिह्नित करता है। इसकी पृष्ठभूमि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रारंभिक दिनों में देखी जा सकती है, जब प्रतिबद्ध हिंदी विद्वानों तथा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने हिंदी को राष्ट्रीय भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिये वर्ष 1918 में हिंदी साहित्य सम्मेलन (Hindi Literary Conference) का गठन किया था। इसमें निर्णायक मोड़ 14 सितंबर, 1949 को आया, जब भारत की संविधान सभा ने आधिकारिक तौर पर हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया तथा इसकी परिकल्पना भारत के विविध भाषायी एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों के मध्य एक सेतु के रूप में की गई थी। वर्तमान में केंद्र सरकार की दो आधिकारिक भाषाओं में हिंदी के साथ अंग्रेज़ी भाषा शामिल है और यह भारत की 22 अनुसूचित भाषाओं में से एक है। विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है। यह प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन की वर्षगाँठ की स्मृति में मनाया जाता है, जो 10 जनवरी, 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था।