PM मोदी आज दो दिवसीय चीन यात्रा के लिए होंगे रवाना

0
158

CURRENT GK

 

1.प्रधानमंत्री ने हेमवती नंदन बहुगुणा पर स्‍मारक डाक टिकट जारी किया  :-

Image result for pmप्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍वर्गीय श्री हेमवती नंदन बहुगुणा पर एक स्‍मारक डाक टिकट जारी किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने श्री बहुगुणा को लोकतांत्रिक मूल्‍यों के लिए एक प्रतिबद्ध नेता के रूप में वर्णित किया। उन्‍होंने कहा कि श्री बहुगुणा महात्‍मा गांधी, आचार्य विनोबा भावे, आचार्य नरेंद्र देव, राम मनोहर लोहिया और चन्‍द्रशेखर आजाद जैसे अलग – अलग नेताओं से प्रेरित थे।

 

2.मंत्रिमंडल ने भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत राजस्थान के संबंध में अनुसूचित क्षेत्रों की घोषणा को स्वीकृति दी :-

Image result for Union Cabinetप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने संविधान आदेश (सीओ) 114 तिथि 12 फरवरी, 1981 को रद्द करके और नया संविधान आदेश लागू करके भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत राजस्थान के संबंध में अनुसूचित क्षेत्रों की घोषणा को अपनी मंजूरी दे दी है।

नया संविधान आदेश लागू होने से राजस्थान के अनुसूचित जनजाति के लोगों को भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत उपलब्ध सुरक्षात्मक उपायों का लाभ मिलना सुनिश्चित होगा।

लाभार्थी – राजस्थान के बांसवाड़ा, डुंगरपुर, प्रतापगढ़ तथा उदयपुर के आंशिक क्षेत्रों, राजसमंद, चितौडगढ़, पाली तथा सिरोही जिलों में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के लोग भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत उपलब्ध सुरक्षात्मक उपायों का लाभ प्राप्त करेंगे।

राजस्थान राज्य में अनुसूचित क्षेत्रों में सम्पूर्ण रूप से बांसवाड़ा, डुंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले, नौ सम्पूर्ण तहसीलें, एक सम्पूर्ण ब्लॉक तथा उदयपुर, राजसमंद, चितौडगढ़, पाली और सिरोही जिलों के 727 गांवों को कवर करने वाली 46 ग्राम पंचायतें शामिल की जाएंगी।

 

3.नीति आयोग ‘अटल न्यू इंडिया चैलेंज’ के लिए आवेदनों की शुरुआत करेगा  :-

Image result for Atal Innovation Missionनीति आयोग के अधीनस्थ अटल नवाचार मिशन (एआईएम) की ओर से गुरुवार, 26 अप्रैल, 2018 को ‘अटल न्यू इंडिया चैलेंज’ का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजीव कुमार, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग और जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधामोहन सिंह, केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप सिंह पुरी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री एस.एस. अहलूवालिया, नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत और एआईएम के मिशन निदेशक श्री रामनाथन रमणन इस अवसर उपस्थित रहेंगे।

पांच मंत्रालयों के सहयोग से संचालित ‘अटल न्यू इंडिया चैलेंज’ के तहत एआईएम 17 चिन्हित फोकस क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों अथवा प्रोटोटाइप का उपयोग कर ‘बाजार में पेश करने हेतु तैयार उत्पादों’ को डिजाइन करने के लिए संभावित अन्वेषकों/एमएसएमई/स्टार्ट-अप्स को आमंत्रित करेगा। इन चिन्हित फोकस क्षेत्रों में जलवायु स्मार्ट कृषि, स्मार्ट गतिशीलता, रोलिंग स्टॉक का पूर्वानुमानित रख-रखाव, अपशिष्ट प्रबंधन इत्यादि शामिल हैं।

 

4.यूजीसी ने 24 फर्जी विश्‍वविद्यालयों की सूची जारी की  :-

Image result for University Grants Commissionछात्रों व आम जनता के हित में विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 24 फर्जी विश्‍वविद्यालयों की सूची जारी की है। यूजीसी ने कहा है कि ये 24 स्‍वघोषित तथा गैर पंजीकृत संस्‍थान यूजीसी अधिनियम का उल्‍लंघन करते हुए चल रहे हैं और उन्‍हें फर्जी घोषित किया गया है। ये फर्जी विश्‍वविद्यालय किसी भी तरह की शैक्षणिक डिग्री देने के हकदार नहीं है।

फर्जी विश्‍वविद्यालयों की राज्‍य वार सूची –

बिहार –

मैथिली यूनीवर्सिटी / विश्‍वविद्यालय, दरभंगा, बिहार

 

दिल्‍ली –

कमर्शियल यूनीवर्सिटी लि., दरियागंज दिल्‍ली

यूनाइटेड नेशंस यूनीवर्सिटी, दिल्‍ली

वोकेशनल यूनीवर्सिटी, दिल्‍ली

 

एडीआर – सेंट्रिक ज्‍यूरिडीकल यूनीवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8-जे, गोपाल टावर, 25 राजेन्‍द्र प्‍लेस,

 

नई दिल्‍ली – 110008

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्‍ली

विश्‍वकर्मा ओपन यूनीवर्सिटी और सेल्‍फ इंप्‍लाइमेंट, रोजगार सेवा सदन, 672, संजय इंक्‍लेव

 

अपोजिट जीटीके डीपो, दिल्‍ली – 110033

आध्‍यात्मिक विश्‍वविद्यालय (स्‍प्रीचुअल यूनीवर्सिटी) 351-352, फेज-।, ब्‍लॉक ए, विजय विहार,

 

रिठाला, रोहिणी, दिल्‍ली – 110085

 

कर्नाटक –

बदागनवी सरकार वर्ल्‍ड ओपेन यूनीवर्सिटी एजूकेशन सोसायटी, गोकक, बेलगांम, कर्नाटक

 

केरल –

सेंट जॉन्‍स यूनीवर्सिटी, किशानट्टम, केरल

 

महाराष्‍ट्र –

राजा अरेबिक यूनीवर्सिटी, नागपुर, महाराष्‍ट्र

 

पश्चिम बंगाल –

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता

इंस्‍टीट्यूट ऑफ अल्‍टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, 8-ए, डायमंड हारवर रोड ब्‍यूलटेक इन, दूसरा तल ठाकुरपुरकुर, कोलकाता – 700063

 

उत्‍तर प्रदेश –

वाण्‍र्णेय संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय, वाराणसी (यूपी) जगतपुरी, दिल्‍ली

महिला ग्राम विद्यापीठ / विश्‍वविद्यालय, (वीमेन्‍स यूनीवर्सिटी) प्रयाग, इलाहाबाद, उत्‍तर प्रदेश

गांधी हिन्‍दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्‍तर प्रदेश

नेशनल यूनीवर्सिटी ऑफ इलेक्‍ट्रॉ कॉम्‍पलेक्‍स होम्‍योपैथी, कानपुर, उत्‍तर प्रदेश

नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस यूनीवर्सिटी (ओपन यूनीवर्सिटी), अचलतल, अलीगढ़, उत्‍तर प्रदेश

उत्‍तर प्रदेश विश्‍वविद्यालय, कौशीकला, मथुरा, उत्‍तर प्रदेश

महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्‍वविद्यालय, प्रतापगढ़, उत्‍तर प्रदेश

इन्‍द्रप्रस्‍त शिक्षा परिषद, इंस्‍टयूशनल एरिया, खोडा मकन्दपुर नोएडा फेज-।।, उत्‍तर प्रदेश

 

ओडिशा –

नवभारत शिक्षा परिषद, अनुपूर्ण भवन, प्‍लाट नम्‍बर 242, पानी टंकी रोड, शक्ति नगर,

राउरकेला – 769014

नॉर्थ उडीसा यूनीवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्‍चर एंड टेक्‍नॉलोजी, ओडिशा

 

पुडडुचेरी –

श्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नम्‍बर 186 थिलास्‍पेट, वझूथाउर रोड, पुड्डुचेरी

* भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ, यूपी मामला जिला  न्‍यायाधीश, लखनऊ की अदालत में है। 

 

5.प्रथम अंतर्राष्‍ट्रीय एसएमई सम्‍मेलन सम्‍पन्‍न, एमएसएमई मंत्रालय द्वारा ‘डिजिटल ट्रेड डेस्‍क’ स्‍थापित की जाएगी :-

Image result for Small and Medium Enterprisesसूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रथम अंतर्राष्‍ट्रीय एसएमई सम्‍मेलन 24 अप्रैल, 2018 को नई दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न हुआ। इस तीन दिवसीय सम्‍मेलन में 39 देशों के 160 एसएमई (लघु एवं मझोले उद्यम) ने भाग लिया। इस सम्‍मेलन के दौरान विभिन्‍न मुद्दों जैसे कि एसएमई के विकास एवं सहयोग से जुड़ी अंतर्राष्‍ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं, एसएमई के लिए वैश्विक कारोबारी अवसर और महिला उद्यमियों के समक्ष मौजूद समस्‍याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस सम्‍मेलन में 15 एसएमई के साथ पोलैंड का प्रतिनिधिमंडल सबसे बड़ा था। इसके बाद उज्‍बेकिस्‍तान का नंबर आता है जहां के 8 एसएमई ने इस सम्‍मेलन में भाग लिया। इसी तरह घाना के 7 एसएमई ने इस सम्‍मेलन में भाग लिया। वहीं, दूसरी ओर भारत के 400 एसएमई ने इस सम्‍मेलन में शिरकत की।

 

6.भारत में पहली बार बालकों से यौन शोषण और दुष्कर्म पर कराया जाएगा अनूठा शोध :-

Image result for child sexual abuseमहिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने बाल यौन शोषण के मामलों में लड़कों के यौन शोषण और दुष्कर्म पर भी लड़कियों जैसे ही कड़े कानून बनाने की पैरवी की है। उन्होंने इसके लिए मौजूदा कानून में संशोधन की सिफारिश की है। उन्होंने यौन शोषण के शिकार जीवित बच गए छोटे लड़कों पर एक शोध किए जाने की भी घोषणा की है। यह अपनी तरह का पहला शोध होगा।

 

7.इन साल से इनकम टैक्स रिटर्न न भरने पर लगेगी पेनल्टी :-

Image result for financialइनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। वित्त वर्ष 2018 के लिए रिटर्न फाइल करने के लिए डिपार्टमेंट ने फॉर्म नोटिफाइ कर दिए हैं, जो पिछले बार से कई मायनों में अलग हैं। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के फॉर्म के साथ साथ कई नियम भी बदले हैं। इस साल से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल न करने पर अधिकतम 10000 रुपए तक की पेनल्टी का प्रावधान हैं। अपनी इस खबरे में हम आपको पेनल्टी से जुड़े ये नियम विस्तार से बता रहे हैं। 

 

8.PM मोदी आज दो दिवसीय चीन यात्रा के लिए होंगे रवाना :-

Image result for PMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए चीन रवाना होंगे। जहां वे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सभी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए वुहान में अभूतपूर्व शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस सम्मेलन की मेजबानी खुद राष्ट्रपति शी चिनफिंग करेंगे। वे पहली बार इस तरह के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं, इसलिए सबको इससे काफी उम्मीदें हैं।

 

9.रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 5 विकेट से हराया :-

Image result for Mahendra Singh Dhoni's Chennai Super Kingsआइपीएल 11 में आज 24वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई की टीम ने बेंगलुरू की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

 

10.अब LIC के ऑफिस हर महीने इन दो दिन रहा करेंगे बंद :-

Image result for LICएलआईसी के कर्मचारियों के लिए निश्चित तौर पर अच्छी खबर आई है। अब कर्मचारियों को जल्दी ही हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को छट्टी मिला करेगी। लंबे समय से चली आ रही उनकी मांग को सरकार ने अब मान लिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तरह ही अब एलआईसी कर्मचारियों को भी दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश मिला करेगा।

 

11.प्रवर्तन निदेशालय विजय माल्‍या, नीरव मोदी और मेहुल चोक्‍सी की संपत्ति जब्‍त करने की प्रक्रिया शुरू की :-

Image result for Vijay Mallyaप्रवर्तन निदेशालय ने विजय माल्‍या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की सम्‍पत्तियां जब्‍त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्‍यादेश लागू किए जाने के कुछ ही दिन बाद यह कार्रवाई शुरू की गई है। सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने देश की विभिन्‍न मनी लांड्रिंग रोधी अदालतों में माल्‍या, मोदी और चोकसी को भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई शुरू कराने का निर्णय लिया है।

 

12.भारत ने विश्‍व बैंक के साथ बारह करोड़ पचास लाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए :-

Related imageभारत ने विश्‍व बैंक के साथ बारह करोड़ पचास लाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस राशि का इस्‍तेमाल समावेशी परियोजनाओं के लिए भारत में नए ढंग से काम करने के लिए किया जाएगा। परियोजना का उद्देश्‍य देश में ही नवाचार को बढ़ावा देना, स्‍थानीय उत्‍पादों को विकसित करना और व्‍यावसायीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाना है।

 

13.जनधन योजना: 31 करोड़ से ज़्यादा खाते खोले जा चुके :-

Image result for Jan Dhan Yojanaदेश के हर शख्स को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए शुरू की गई जनधन योजना में अब तक 80 हजार करोड़ रुपये की राश‍ जमा हुई है। वहीं, इस योजना के तहत अब तक 31 करोड़ से ज्यादा खाते खुल गए हैं।

वित्त मंत्रालय ने जनधन योजना को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक जनधन योजना के खातो में कुल जमा राशि 11 अप्रैल 2018 को 80,545.70 करोड़ रुपये हो गई है। सरकार का दावा है कि मार्च 2017 से इसमें लगातार तेजी जारी है।

वहीं खातों की बात करें, तो 11 अप्रैल 2018 तक इस योजना के तहत खातों की संख्या बढ़कर 31.45 करोड़ हो गई है। 2017 की शुरुआत में यह संख्या 26.5 करोड़ पर थी। केंद्र सरकार ने 28 अगस्त 2014 को जनधन योजना की शरुआत की थी।