TALENT HUNT ANSWER 11/07/2019

0
101
  1. भारत ने हाल ही में किस देश से आयात होने वाले सामान पर 200% सीमा शुल्क लगाने हेतु प्रस्ताव राज्यसभा में पारित कर दिया है?
    a.    पाकिस्तान
    b.    बांग्लादेश
    c.    अमेरिका
    d.    चीन

उत्तर: a. पाकिस्तान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा संसद में पेश किये गये वैधानिक प्रस्ताव के अनुसार पाकिस्तान से आने वाली वस्तुओं पर सीमा 200% आयात शुल्क लगाया जायेगा. इस प्रस्ताव को पुलवामा हमले के बाद कड़े कदम उठाये जाने के तहत पारित किया गया है. पाकिस्तान से होने वाले आयात पर इस दौरान भारी कमी दर्ज की गई है.

2. किस कम्पनी द्वारा भारत में पहली बार इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया गया?
a.    मारुति सुज़ुकी
b.    हुंडई
c.    निसान
d.    बीएमडब्ल्यू

उत्तर: b. हुंडई
हुंडई मोटर्स ने भारत में पहली बार पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘Kona electric’ लॉन्च की. यह एक बार चार्ज होने पर 452 किलोमीटर चल सकती है. इससे पहले भी भारतीय बाज़ार में टाटा और महिंद्रा द्वारा दिए गये कुछ विकल्प उपलब्ध थे लेकिन वे अधिक कामयाब नहीं हो सके.

3. UNODC द्वारा प्रकाशित “विश्वभर में अपराध संबंधी हत्याओं की स्थिति रिपोर्ट” के अनुसार एशिया का प्रतिशत कितना है?
a.    18.4
b.    20.2
c.    22.5
d.    25.2

उत्तर: c. 22.5
अध्ययन के अनुसार, दुनियाभर के तमाम देशों में हत्याओं के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सशस्त्र संघर्षों (Armed Conflicts) के कारण मरने वाले लोगों की संख्या से 5 गुना अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्तर पर 15–29 वर्ष की आयु के युवा पुरुषों में हत्या का खतरा सबसे अधिक होता है. अफ्रीका में 35.1 प्रतिशत और यूरोप में इसका प्रतिशत 4.7 है.

4. किस देश ने अमेरिका से अनुरोध किया है कि वह ताइवान को 2.2 अरब डॉलर के युद्धक टैंक और विमान भेदी मिसाइल जैसे हथियार बेचने का संभावित समझौता ‘तत्काल रद्द’ कर दे?
a.    चीन
b.    नेपाल
c.    रूस
d.    जापान

उत्तर: a. चीन
अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) के अनुसार इस सौदे में युद्धक टैंकों और विमान भेदी मिसाइलों समेत 108 एम1ए2टी एब्राम टैंक, 250 ‘स्टिंगर पोर्टेबल एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल’ और संबंधित उपकरण शामिल हैं. चीन अमेरिका से आग्रह करता है कि वह चीन-अमेरिका संबंधों को नुकसान पहुंचने से बचाने के लिए तुरंत ताइवान को हथियारों की प्रस्तावित बिक्री को रद्द करे और उसके साथ सैन्य संबंध भी खत्म करे.

5. हाल में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने भारत और पाकिस्तान के बीच किस विवादित मुद्दे पर अपनी दूसरी रिपोर्ट जारी की?
a.    व्यापार संबंधी मुद्दा
b.    कश्मीर संबंधी मुद्दा
c.    आतंक संबंधी मुद्दा
d.    जल संबंधी मुद्दा

उत्तर:  b. कश्मीर संबंधी मुद्दा
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने पिछले वर्ष कश्मीर मुद्दे पर अपनी पहली रिपोर्ट जारी की थी जिसमें दोनों देशों द्वारा तनाव कम करने के लिये कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था. इस रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर और पीओके में मई 2018 से अप्रैल 2019 के दौरान हताहत होने वाले नागरिकों की संख्या पिछले एक दशक से भी अधिक है.