Parliament Budget Session: आज पेश हो सकता है ‘जनसंख्‍या नियंत्रण विधेयक’:-

0
78

राष्ट्रीय न्यूज़

1.Parliament Budget Session: आज पेश हो सकता है जनसंख्‍या नियंत्रण विधेयक‘:-

संसद का बजट सत्र जारी है। कर्नाटक व गोवा के राजनीतिक हालात पर हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्रवाई बाधित हो रही है। शुक्रवार को भी इस मामले पर हंगामे के आसार हैं। हालांकि भाजपा सांसद राकेश सिन्हा संसद में जनसंख्या नियंत्रण से जुड़ा विधेयक पेश कर सकते हैं। वहीं गुजरात में कथित तौर पर दलित की हत्‍या को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है। बैंकों द्वारा किए गए धोखाधड़ी के बारे में जानकारियों को छिपाने के मामले में कांग्रेस सांसद मोतीलाल वोरा ने राज्‍यसभा में शून्‍यकाल नोटिस दिया है।इस विधेयक में प्रस्ताव है कि जनसंख्या नियंत्रण को समुदाय, क्षेत्र और जाति सभी स्तरों पर समान रूप से लागू किया जाए। इसके अलावा दो बच्चों के बाद नसबंदी का भी प्रस्ताव है।

2.Mount Denali पर तिरंगा फहराकर स्वदेश लौटीं IPS अपर्णा कुमार, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत:-

ITBP की नॉर्दर्न फ्रंटियर में डीआईजी पद पर तैनात अपर्णा कुमार ‘सेवन समिट चैलेंज’ (Seven Summits’ Challenge) को पूरा करने के बाद स्वदेश लौट आई हैं। दिल्ली पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। अमेरिका की सबसे ऊंची चोटीमाउंट डेनाली (Mount Denali) पर तिरगा फहराने वाली अपर्णा पहली IPS अफसर हैं। उन्होंने 30 जून को ये उपलब्धि हासिल की।बता दें कि 2002 यूपी कैडर की IPS अपर्णा कुमार ने उत्तरी अमेरिका में माउंट डेनाली को अपने तीसरे प्रयास में सफलता पूर्वक पार किया। माउंट डेनावी की ऊंचाई समुद्र तल से 20 हजार 310 फीट है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली अपर्णा पहली सिविल सेविका और IPS अधिकारी बन गईं।अपर्णा इससे पहले ही विश्व के छह महाद्वीपों की छह सबसे ऊंची पर्वत चोटियों पर चढाई कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपना दक्षिणी ध्रुव अभियान भी पूरा किया था। दक्षिणी ध्रुव अभियान पूरा करने के बाद अपर्णा कुमार ने 4 अप्रैल से उत्तरी ध्रुव की 111 मील की नॉर्वे के ओस्लो की यात्रा शुरू की। अपर्णा कुमार 13 जनवरी को उत्तरी ध्रुव पर पहुंची थीं। जनवरी में बर्फ पर 111 किलोमीटर पैदल चलने के बाद अपर्णा सफलतापूर्वक दक्षिणी ध्रुव पर पहुंची। इस दौरान उनके साथ 35 किलोग्राम वजन के उपकरण भी थे।

3.Karnataka Crisis: सुप्रीम कोर्ट आज फिर करेगा मामले की सुनवाई, विधानसभा सत्र में हंगामे के आसार:-

सुप्रीम के आदेश के बाद कर्नाटक के बागी विधायक गुरुवार को विधानसभा के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार (Karnataka Speaker KR Ramesh Kumar) के समक्ष पेश हुए। रमेश कुमार बताया कि जिन विधायकों के इस्तीफे निर्धारित प्रारूप में नहीं थे, वे अब सही प्रारूप में प्राप्त हो गए हैं। वह परखेंगे कि इस्तीफे स्वेच्छा से दिए गए हैं और प्रामाणिक हैं। इसके बाद ही वह न्यायोचित फैसला लेंगे। वहीं बेंगलुरु में स्पीकर से मुलाकात के बाद 14 बागी विधायक गुरुवार शाम को मुंबई लौट गए। मुंबई में एक स्थानीय भाजपा नेता ने बताया कि ये विधायक अभी दो और दिन मुंबई में ही रुकेंगे। सुप्रीम कोर्ट आज फिर मामले की सुनवाई करेगा। कर्नाटक में जारी संकट के बीच आज से विधानसभा का सत्र भी शुरू हो रहा है। ताजा राजनीतिक हालात को देखते हुए भाजपा सदन में इस मुद्दे को उठाएगी और इससे पक्ष-विपक्ष में हंगामा होना तय माना जा रहा है। भाजपा के प्रदर्शन के बाद बेंगलुरु में विधानसभा के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। खुफिया जानकारी के आधार पर बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने बुधवार रात इस आशय के आदेश जारी किए। मालूम हो कि राज्य विधानसभा का सत्र 12 जुलाई से शुरू हो रहा है। कर ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की परवाह न करते हुए तत्काल फैसला लेने से इन्कार किया और कहा कि उनसे यह उम्मीद नहीं की जानी चाहिए कि वह बिजली की गति से काम करेंगे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 10 बागी विधायकों को शाम 6 बजे तक स्पीकर के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, दीपक गुप्ता और अनिरुद्ध बोस की पीठ ने कहा कि अगर विधायक इस्तीफा देने के इच्छुक हैं तो इसकी जानकारी स्पीकर को दें। कोर्ट ने स्पीकर से भी अनुरोध किया कि वह विधायकों को सुनें और तुरंत उस पर फैसला लें। स्पीकर जो भी फैसला लें वह शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाए। कुमारस्वामी बोले, सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को तैयार सत्तारूढ़ कांग्रेस-जदएस गठबंधन के 16 बागी विधायकों के इस्तीफे से संकट में घिरी कुमारस्वामी सरकार विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव का बहादुरी और एकजुटता से सामना करने के लिए तैयार है। गुरुवार को कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विश्वास जताया कि उनकी सरकार बनी रहेगी। इस्तीफा देने की भाजपा की मांग पर कुमारस्वामी ने कहा कि मैं इस्तीफा क्यों दूं? इस समय मुङो इस्तीफा देने की क्या जरूरत है? कांग्रेस नेता और राज्य के सिंचाई मंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि विधायकों पर अच्छी भावनाएं हावी रहेंगी और वे अपने इस्तीफे वापस ले लेंगे। महेश और भाजपा नेताओं की मुलाकात से अटकलें कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नजदीकी माने जाने वाले पर्यटन मंत्री और जदएस नेता सा रा महेश की भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव व वरिष्ठ पार्टी नेता केएस ईश्वरप्पा की मुलाकात से गुरुवार को चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। गवर्नमेंट गेस्ट हाउस में हुई उनकी इस मुलाकात की खबर स्पीकर से बागी नेताओं की मुलाकात के तुरंत बाद सामने आई। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने इसे अचानक हुई मुलाकात करार दिया। उन्होंने कहा कि अस्थिर करने की कोशिशों के बावजूद कांग्रेस-जदएस गठबंधन और मजबूत हो रहा है। महेश ने भी कहा कि भाजपा नेताओं के गेस्ट हाउस में होने की वजह से अचानक मुलाकात हो गई और उनसे संसदीय क्षेत्र से जुड़े मसले पर संक्षिप्त बातचीत हुई।

4.केंद्र पवन हंस में रणनीतिक विनिवेश के लिए नए सिरे से बोली दस्तावेज जारी करता है:-

केंद्र ने कल पवन हंस में रणनीतिक विनिवेश के लिए नए सिरे से बोली दस्तावेज जारी किया। पिछले 16 महीनों में यह तीसरी बार है; सरकार ने पवन हंस के लिए एक खरीदार को आकर्षित करने की मांग की है, जिसका अनुमान है कि पिछले वित्त वर्ष में 72.42 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
सरकार के पास पवन हंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें 43 हेलीकाप्टरों का एक बेड़ा है। शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के पास है। प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) ने कहा कि जीओआई ने प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के साथ-साथ निवेशकों को रणनीतिक विनिवेश के माध्यम से पवन हंस लिमिटेड (पीएचएल) में 51 प्रतिशत की अपनी संपूर्ण इक्विटी हिस्सेदारी के विनिवेश का फैसला किया है। उपरोक्त के अलावा, ONGC ने यह भी निर्णय लिया है, कि वह PHL में अपनी 49% की पूरी हिस्सेदारी, प्रति शेयर समान मूल्य पर और समान नियम और शर्तों पर बेचेगा। 122-पेज के पीआईएम के अनुसार, बोली लगाने वाले का न्यूनतम शुद्ध मूल्य 350 करोड़ रुपये होना चाहिए।पहले बोली दस्तावेज में, यह राशि 500 ​​करोड़ रुपये थी। पीआईएम दस्तावेज में कहा गया है कि कंसोर्टियम के मामले में भी कंसोर्टियम के सभी सदस्यों की संयुक्त कुल संपत्ति 350 करोड़ रुपये होनी चाहिए। इसमें आगे कहा गया है कि ऐसी इकाइयां जो एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस ऑपरेटर्स (एटीएसओ) हैं और कंसोर्टियम की 51 फीसदी इक्विटी शेयर पूंजी रखती हैं, उनके लिए नेट वर्थ लिमिट और प्रॉफिटेबिलिटी लागू नहीं होगी।
एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जमा करने की अंतिम तारीख 22 अगस्त है और शॉर्ट-लिस्टेड बिडर को 12 सितंबर को सूचित किया गया है।

5.आज नई दिल्ली में आयोजित होने वाली भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता:-भारत और अमेरिका द्विपक्षीय और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आज नई दिल्ली में व्यापार वार्ता करेंगे।अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि क्रिस्टोफर विल्सन कर रहे हैं। भारतीय पक्ष का नेतृत्व वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।यूएसटीआर का प्रतिनिधिमंडल आज वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेगा। जी 20 शिखर सम्मेलन के मौके पर जापान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद व्यापार के मुद्दों पर यह पहली बैठक होगी।

 अन्तराष्ट्रीय न्यूज़

6.भारतीय सशस्त्र बलों के साथ अंतर-संचालन, सूचना-साझाकरण को बढ़ाएगा: यू.एस.:-एक शीर्ष अमेरिकी जनरल मार्क ए मिले ने कहा है कि पेंटागन भारतीय सशस्त्र बलों के साथ बढ़ती अंतर-संचालन और सूचना-साझाकरण क्षमताओं को प्राथमिकता देगा। जनरल मार्क ए मिले, जिन्हें संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है, ने कल सीनेट सशस्त्र सेवा समिति की उनकी पुष्टि की सुनवाई के लिए लिखित प्रश्नों के जवाब में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि उनकी रणनीति मौजूदा द्विपक्षीय सैन्य-से-सैन्य वार्ता के साथ-साथ वरिष्ठ-स्तरीय बैठकों में भारत के साथ रक्षा संबंधों की निरंतरता को बनाए रखने और बनाए रखने के लिए होगी। यदि सीनेट द्वारा पुष्टि की जाती है, तो मिले अमेरिकी संयुक्त प्रमुखों के अध्यक्ष के रूप में जनरल जोसेफ डनफोर्ड की जगह लेंगे।

7.भिक्षुओं के विरोध के बाद श्रीलंका की अदालत ने मुस्लिम डॉक्टर को किया रिमांड:-

श्रीलंका सरकार ने झूठे आरोपों में गिरफ्तार एक मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ तीन महीने की नजरबंदी के आदेश को रद्द कर दिया, लेकिन एक स्थानीय अदालत ने बौद्ध भिक्षुओं के विरोध के बाद उसे रिमांड पर लिया।
घटनाक्रम कल शाम कुरुनागला अदालत में हुआ जब स्टेट अटॉर्नी ने स्वीकार किया कि मोहम्मद शफी को रखने के लिए कोई सबूत नहीं था लेकिन बौद्ध भिक्षुओं और अन्य समूहों ने रिलीज का विरोध करते हुए कहा कि इससे हिंसा हो सकती है। डॉक्टर को इस आरोप में गिरफ्तार किया गया कि उसने अपनी इच्छा के विरुद्ध कुछ 4,000 सिंहल बौद्ध महिलाओं की नसबंदी की। 210 पेज की रिपोर्ट में आपराधिक जांच विभाग ने मजिस्ट्रेट को यह स्पष्ट कर दिया कि आरोप झूठे थे और डॉ। शफी को फ्रेम करने के लिए सबूतों के बड़े पैमाने पर निर्माण में एक पुलिस अधिकारी शामिल है।डॉक्टर को ईस्टर संडे के हमले के आरोपों के बाद 24 मई को गिरफ्तार किया गया था जिसमें 250 से अधिक लोग मारे गए थे।डॉक्टर ने उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक मौलिक अधिकार याचिका दायर की है।

 

खेल न्यूज़

8.ICC वर्ल्ड कप: फाइनल में प्रवेश करने के लिए इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया:-आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में, इंग्लैंड ने कल रात बर्मिंघम में दूसरे सेमीफाइनल में आठ विकेट से गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड ने 22.1 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.1 ओवर में सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की 65 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली और जो रूट का 49 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान इयोन मोर्गन ने भी नाबाद 45 रनों का योगदान दिया। इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करने के लिए चुना गया, पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 49 ओवरों में 223 रन पर आउट हो गया। मेजबान टीम के लिए क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने तीन-तीन विकेट लिए। अब रविवार को लॉर्ड्स में फाइनल में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

9.भारतीय भारोत्तोलकों ने सामोआ में राष्ट्रमंडल सी में चार स्वर्ण जीते:-

भारोत्तोलन में, युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लाल्रीनुंगा ने पावर-पैक प्रदर्शन में तीन रिकॉर्ड तोड़ दिए, लेकिन आज, सामोआ में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में तीन दिन में एक क्लीन एंड जर्क लिफ्ट दर्ज करने में विफल रहे। एक उल्लेखनीय प्रदर्शन में, 16 वर्षीय जेरेमी ने 67 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए स्नैच श्रेणी में यूथ वर्ल्ड, एशियन और कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड को 136 किलोग्राम भार उठाया। अन्य भारतीय भारोत्तोलकों ने चार स्वर्ण, दो मूक और एक कांस्य जीतकर प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा।सीनियर और जूनियर पुरुष 73 किग्रा का स्वर्ण जीतने के लिए अचिनता शूली ने कुल 305 किलोग्राम भार उठाया।महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में, मनप्रीत कौर ने पीली धातु को लाने के लिए 207 किग्रा वजन उठाया।

 

बाज़ार न्यूज़

10.SBI Home Loan अब हो गया है सस्ता, जानिए इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें:-रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती किये जाने के बाद स्टैट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बैंचमार्क लेंडिंग रेट में पांच आधार अंकों की कटौती की है। एसबीआई की घटी हुई दरें कल बुधवार (10 जुलाई) से प्रभावी भी हो गई हैंं। एसबीआई ने इस तरह साल में तीसरी बार दरों में कटौती की है। आइए कुछ बिंदुओं से समझते हैं कि ब्याज दर में इस कटौती का फायदा किस तरह से मिलने वाला है।दरों में कटौती के बाद अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एमसीएलआर 8.40 फीसद पर आ गई है। यह पहले 8.45 फीसद पर थी। एमसीएलआर वह दर है जिससे बैंक के सभी तरह के लोन दिये जाते हैं।एमसीएलआर में कटौती किये जाने से होम लोन की ब्याज दरों में 10 अप्रैल, 2019 से 0.20 फीसद की कमी आई है।सोमवार को आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि ब्याज दरों में एक के बाद एक तीन बार कुल 75 आधार अंको की कटौती के बाद केंद्रीय बैंक यह उम्मीद करता है कि वाणिज्यिक बैंक जल्द ही इसका लाभ लोगों तक पहुंचाएंगे।गौरतलब है कि जून में मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट को 0.25 फीसद कम करके 5.75 फीसद कर दिया था।इस तरह केंद्रीय बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट को 0.25 फीसद घटा दिया गया था।आरबीआई द्वारा जून की समीक्षा में की गई कटौती के बाद से, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कॉरपोरेशन बैंक, ओरिएंटल बैंक और आईडीबीआई बैंक ने अपनी बैंचमार्क लेंडिंग दरों में 0.5 से 0.10 फीसद तक की कटौती की है।मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 5 से 9 अगस्त के बीच आयोजित होने वाली है।कई विश्लेषकों को उम्मीद है कि अगस्त में होने वाली इस समीक्षा बैठक में एक बार फिर आरबीआई द्वारा ब्याज दर में कटौती की जाएगी।इस बीच, एसबीआई ने इस साल जून में रेपो-लिंक्ड होम लोन प्रोडक्ट्स पेश किये हैं। रेपो रेट-लिंक्ड होम लोन का मतलब है कि जब भी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में कोई बदलाव किया जाएगा तो इसका फायदा ग्राहकों को सीधे मिल सकेगा।31 मार्च 2019 तक बैंक के पास 29 लाख करोड़ रुपये का कुल जमा आधार था।

11.बजट में हुई इन घोषणाओं का आप पर होगा सीधा असर, जानिए क्‍या हो आपका अगला कदम:-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 2019 पेश किया। इस बजट में कई अहम घोषणाएं की गईं और कई बदलावों का प्रस्ताव किया गया है। अगर आप एक टैक्सपेयर हैं तो आपको इनके बारे में पता होना चाहिए। बजट में ये 6 प्रमुख घोषणाएं हुई और प्रस्ताव किए गए हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।

अगर आप 1 अप्रैल, 2019 से 31 मार्च, 2020 के पीरियड के दौरान एक ई-व्हीकल खरीदते हैं तो आप लोन के ब्याज पर 1.5 लाख रुपये तक की कर कटौती के लिए दावा कर सकते हैं।1 करोड़ से अधिक कैश निकालने पर 2 फीसद टीडीएस काटा जाएगा। इसी के साथ 2-5 करोड़ रुपये के बीच इनकम वालों को 3 फीसद का सरचार्ज और 5 करोड़ रुपये से अधिक इनकम पर 7 फीसद सरचार्ज का प्रस्तावित किया गया है।बजट 2019 में राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) निकासी की सीमा 40 फीसद से बढ़ाकर 60 फीसद कर दी गई है। इसके साथ एनपीएस से एक साथ 60 फीसद तक अमाउंट निकालने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

अगर आप 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च तक की अवधि के दौरान घर लोन पर खरीदते हैं तो आप उस पर 2 लाख रुपये तक इनकम टैक्स की कटौती के अलावा 1.5 लाख तक की अतिरिक्त कर कटौती के लिए दावा कर सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाला बात यह है कि इस कटौती का दावा करने के लिए होम लोन लेते वक्त उस व्यक्ति के नाम पर अन्य प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।

सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग के लिए पैन और आधार को दोनों को मान्य बनाने का प्रस्ताव दिया है। अगर किसी व्यक्ति के पास पैन नहीं है तो इसके बदले आधार नंबर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।