TALENT HUNT ANSWER 21/06/2019

0
60
  1. किस राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान पहुंचने पर किसानों के लिए 5,000 रुपये न्यूनतम मुआवज़ा तय किया है?
    a.    बिहार
    b.    मध्य प्रदेश
    c.    उत्तर प्रदेश
    d.    झारखंड

ANSWER: b. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान पहुंचने पर किसानों के लिए 5,000 रुपये न्यूनतम मुआवज़ा तय किया है. राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि किसानों की शिकायतों के निपटारे की रफ्तार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पटवारियों के खाली पद भरने जैसे कई प्रशासनिक कदम उठाए हैं.

2. हाल ही में वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि किस देश का अनाज उत्पादन जलवायु परिवर्तन के प्रति सुभेद्य है तथा चरम मौसमी स्थितियों के चलते चावल के उत्पादन में उल्लेखनीय रूप से गिरावट आने की संभावना है?
a.    नेपाल
b.    चीन
c.    पाकिस्तान
d.    भारत

ANSWER: d. भारत
यह शोध अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं द्वारा भारत की पाँच प्रमुख फसलों: रागी, मक्का, बाज़रा, चारा और चावल पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अध्ययन किया गया. ये प्रमुख पाँच फसलें भारत में खाद्य आपूर्ति को पूर्णता प्रदान करती है. भारत में अनाज के तौर पर मुख्य फसल चावल के उत्पादन में तेज़ी से गिरावट देखी गई है.

3. हाल ही में किस क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने भारत में वित्त वर्ष 2020 में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सुधार की संभावना व्यक्त की है?
a.    क्रिसिल (CRISIL)
b.    इक्रा (ICRA)
c.    केअर (CARE)
d.    डीसीआर इंडिया (DCR India)

ANSWER: b. इक्रा (ICRA) 
एजेंसी के अनुसार इस वित्त वर्ष में भारत की पवन ऊर्जा क्षमता में 3.5-4.0 गीगावाट की वृद्धि हो सकती है. इक्रा 1991 में अग्रणी वित्तीय/निवेश संस्थानों, वाणिज्यिक बैंकों द्वारा स्थापित भारतीय स्वतंत्र और पेशेवर निवेश सूचना और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है. इक्रा के अनुसार, साल 2019-20 के दौरान सौर ऊर्जा में 7 से 7.5 गीगावाट वृद्धि हो सकती है.

4. किस देश के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भारत के नागरिक शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी को स्टार ऑफ यरुशलम से सम्मानित किया है?
a.    अफगानिस्तान
b.    इराक
c.    फिलिस्तीन
d.    ईरान

ANSWER: c. फिलिस्तीन
शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी यहाँ इंडियन हॉस्पिस (भारतीय आश्रम) के निदेशक हैं, जो पिछले 800 वर्षों से भारत की विरासत और यरुशलम के पुराने शहर में उनकी मौजूदगी का प्रतीक है. आपको बता दें कि इंडियन हास्पिस में गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की देखरेख की जाती है. गौरतलब है कि शेख अंसारी को साल 2011 में भारत में भी प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान किया गया था. ‘स्टार ऑफ यरुशलम’ फिलिस्तीन सरकार द्वारा विदेशी नागरिकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है.

5. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा के परिवार को कितने लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है?
a.    25 लाख रुपये
b.    20 लाख रुपये
c.    35 लाख रुपये
d.    15 लाख रुपये

ANSWER:  a. 25 लाख रुपये
यूपी सरकार ने मेजर केतन शर्मा के परिवार को आर्थिक मदद एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त, मेजर केतन के नाम पर एक सड़क का नाम भी रखा जाएगा. उन्होंने सेना की ट्रेनिंग आईएमए देहरादून से पूरी की.