TALENT HUNT ANSWERS 02/01/2020

0
119

1. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में 24वें महालेखा नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला है?
a. अनिल कौशिक
b. देवेंद्र नारायाण
c. सोमा रॉय
d. जतिन प्रसाद

ANSWER: c. सोमा रॉय
सरकार ने 1986 बैच की भारतीय सिविल लेखा सेवा अधिकारी सोमा रॉय बर्मन को नया महालेखा नियंत्रक नियुक्त किया है. इस पद पर पहुंचने वाली सातवीं महिला हैं. बर्मन ने 33 साल के करियर में गृह मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, उद्योग मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और नौवहन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में विभिन्न पदों पर काम किया है. इससे पहले बर्मन अतिरिक्त महालेखा नियंत्रक के पद पर थीं.

2. निम्नलिखित में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस मनाया जाता है?
a. 02 दिसंबर
b. 03 दिसंबर
c. 30 नवंबर
d. 29 नवंबर

ANSWER: a. 02 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 02 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस मनाया जाता है. यह दिन मानव तस्करी और मनुष्यों के शोषण को खत्म करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिन को मनाये जाने के उद्देश्य में कहा गया है कि दासता के आधुनिक तरीकों के कारण यह आज भी महत्वपूर्ण है. दासता के आधुनिक तरीकों में जबरन विवाह, मानव तस्करी, बाल मजदूरी और जबरन विवाह आदि शामिल हैं.

3. निम्नलिखित में से किस दिन विश्व एड्स मनाया जाता है?
a. 28 नवंबर 
b. 29 नवंबर
c. 30 नवंबर
d. 01 दिसंबर

ANSWER: d. 01 दिसंबर
विश्वभर में प्रत्येक वर्ष HIV संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. सबसे पहले विश्व एड्स दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाने की शुरूआत  अगस्त 1987 में WHO के एड्स की जागरुकता अभियान से जुड़े जेम्स डब्ल्यू बुन और थॉमस नेटर नाम के दो व्यक्तियों ने की थी. एड्स का पूरा नाम acquired immune deficiency syndrome है और यह एक तरह के विषाणु जिसका नाम HIV (Human immunodeficiency virus) है, से फैलती है.

4. नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा कौन-सा कार्यक्रम आरंभ किया गया है?
a. मिशन जीवन रक्षा 2.0
b. मिशन इन्द्रधनुष 2.0
c. मिशन आयुष 2.0
d. मिशन सदभाव 2.0

ANSWER: b. मिशन इन्द्रधनुष 2.0
सरकार की इस फ्लैगशिप योजना का उद्देश्य 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण करना है और गर्भवती महिलाओं का रोकथाम योग्य बीमारियों से बचाव करना है. इसके तहत डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, तपेदिक, खसरा, मैनिंजाइटिस और हेपेटाइटिस बी के लिए टीकों को शामिल किया गया है. 02 दिसंबर 2019 से 02 मार्च 2020 तक चलने वाले इस मिशन के तहत 27 राज्यों के 272 जिलों को कवर किया जायेगा.

5. मलयालम के किस कवि ने साहित्य जगत में उत्कृष्ट योगदान हेतु 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता है?
a. अक्कितम अच्युतन नंबूदरी
b. पुरुषोत्तम बिलिमाले
c. शमीम हनफी
d. ओ.एन.वी. कुरुप

ANSWER: a. अक्कितम अच्युतन नंबूदरी
अक्कितम अच्युतन नंबूदरी का जन्म 08 मार्च 1926 को केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ था. बचपन से ही उनकी रुचि साहित्य और कला की ओर थी. कविता के अलावा अक्कितम ने नाटक और उपन्यास भी लिखे हैं. ज्ञानपीठ पुरस्कार भारतीय ज्ञानपीठ न्यास द्वारा भारतीय साहित्य के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है.