TALENT HUNT ANSWERS 02/03/2020

0
63

1. हाल ही में किस देश में तेल अवीव विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने एक अवायवीय श्वसन करने वाले जीव हेनेगुया सालमिनिकोला की खोज की?
a. इजराइल
b. ईरान
c. इराक
d. सीरिया

ANSWER: a. इजराइल
हेनेगुया सालमिनिकोला जेलीफिश के आकार का एक छोटा परजीवी है जो ऑक्सीजन के बिना जीवित रह सकता है. यह परजीवी सालमन मछली (Salmon Fish) के अंदर पाया जाता है तथा यह अवायवीय श्वसन पर निर्भर रहते हैं. इस परजीवी में माइटोकांड्रिया नहीं पाया जाता है. 

2. किस उच्च न्यायालय ने विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के प्रबंधन द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कॉलेज एवं स्कूल परिसर में सभी प्रकार के राजनीतिक आंदोलनों पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a. दिल्ली उच्च न्यायालय
b. केरल उच्च न्यायालय
c. मणिपुर उच्च न्यायालय
d. उत्तराखंड उच्च न्यायालय

ANSWER: b. केरल उच्च न्यायालय
केरल उच्च न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि शैक्षणिक संस्थाएँ शिक्षण संबंधी गतिविधियों के लिये होती हैं न कि विरोध प्रदर्शन के लिये और किसी को भी अन्य छात्रों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने का हक नहीं है. न्यायालय ने कहा कि शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है और किसी को भी उस अधिकार का उल्लंघन करने का हक नहीं है. भारत के शैक्षणिक संस्थानों में राजनीति का जुड़ाव भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के समय से रहा है.

3. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कितने करोड़ रुपए की कुल लागत वाले ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ की स्थापना को मंज़ूरी दी है?
a. 2,480 करोड़ रुपए
b. 3,480 करोड़ रुपए
c. 1,480 करोड़ रुपए
d. 2,980 करोड़ रुपए

ANSWER: c. 1,480 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मिशन की स्थापना का प्रस्ताव सर्वप्रथम अपने बजट भाषण के दौरान रखा था. राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन को चार साल की अवधि (2020-21 से 2023-24 तक) में कार्यान्वित किया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत 1,480 करोड़ रुपये है. इस मिशन का मुख्य उद्देश्य भारत को तकनीकी वस्त्र के क्षेत्र में एक वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित करना है. तकनीकी वस्त्रों का उपयोग कृषि, वैज्ञानिक शोध, चिकित्सा, सैन्य क्षेत्र, उद्योग तथा खेलकूद के क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर होता है.

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश के राष्ट्रपति यू विन मिंत के साथ सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए?
a. बांग्लादेश
b. भूटान
c. नेपाल
d. म्यांमार

ANSWER: d. म्यांमार
प्रधानमंत्री मोदी और म्यांमार के राष्ट्रपति मिंत ने हैदराबाद हाउस में वार्ता की तथा दोनों देशों के बीच 10 करार किये गये. अधिकतर समझौतों में म्यांमार में खासकर संघर्ष प्रभावित रखाइन प्रांत में भारत की सहायता के तहत चल रही विकास परियोजनाओं पर ध्यान दिया गया है. समझौतों में ‘मानव तस्करी की रोकथाम हेतु सहयोग: तस्करी पीड़ितों को बचाने, खोजने, वापसी और पुन: मुख्यधारा में शामिल करने’ पर एक एमओयू भी शामिल है.

5. उत्तर प्रदेश सरकार ‘ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय’ का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है?
a. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय
b. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती संस्कृत विश्वविद्यालय
c. राजेंद्र प्रसाद भाषा विश्वविद्यालय
d. अटल बिहारी वाजपेयी भाषा यूनिवर्सिटी 

ANSWER: a. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नाम में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नाम बदलने का फैसला गवर्नर आनंदी बेन के सुझाव पर लिया. उन्होंने इस सिलसिले में पिछले साल राज्य सरकार से विचार करने को कहा था. जिसके बाद कैबिनेट ने राज्य विश्वविद्यालय कानून -1973 में संशोधन किया. राज्य सरकार के अनुसार राज्य में भाषा की पढ़ाई कर रहे छात्रों को इस क्षेत्र में रोजगार मिलेगा.