TALENT HUNT ANSWERS 02/06/2020

0
66

1.हिंदी पत्रकारिता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 30 मई
b. 5 जनवरी
c. 10 फरवरी
d. 25 मार्च

ANSWER: a. 30 मई
हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रतिवर्ष 30 मई को मनाया जाता है. इसी तिथि को पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने 1826 ई. में प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरम्भ किया था. भारत में पत्रकारिता की शुरुआत पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने ही की थी. हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई थी, जिसका श्रेय राजा राममोहन राय को दिया जाता है.

 

2.हाल ही में किस राज्य के ‘बोडोलैंड विश्वविद्यालय’(Bodoland University) के शोधकर्त्ताओं द्वारा एक फफूंद पाउडर (Fungal Powder) तैयार किया है जो लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है?
a. बिहार
b. तमिलनाडु
c. कर्नाटक
d. असम

ANSWER: d. असम
इस पाउडर को एक दुर्लभ परजीवी कवक जिसे ‘सुपर मशरूम’ के नाम से जाना जाता है से प्राप्त किया गया. इस ‘सुपर मशरूम’ को ‘कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस’ (Cordyceps militaris) के नाम से जाना जाता है. ‘सुपर मशरूम’ को -800C तापमान पर हिमशुष्कन प्रक्रिया द्वारा इस फफूंद पाउडर को प्राप्त किया गया.

 

3.हाल ही में न्यू डेवलपमेंट बैंक के नवीन अध्यक्ष किसे चुना गया है?
a. मार्कोस ट्रायजो
b. राहुल सचदेवा
c. डेविड मालपास
d. अंशुला कान्त

ANSWER: a. मार्कोस ट्रायजो
हाल ही में ब्राज़ील के मार्कोस ट्रायजो (Marcos Troyjo) को ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ के नवीन अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. न्यू डेवलपमेंट बैंक के वर्तमान अध्यक्ष केवी कामथ का पाँच वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. भारत के अनिल किशोर को ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है.

4.हाल ही में ‘एशियाई विकास बैंक’ और भारत ने किस राज्य में सड़कों के सुधार के लिये 177 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये?
a. बिहार
b. पंजाब
c. महाराष्ट्र
d. केरल

ANSWER: c. महाराष्ट्र
एशियाई विकास बैंक द्वारा प्रदत इस ऋण की मदद से महाराष्ट्र के 2 प्रमुख ज़िलों की सड़कों, 450 किलोमीटर के 11 राज्यमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग, अंतर्राष्ट्रीय सड़कों, बंदरगाह, हवाई अड्डे, ज़िला मुख्यालय, औद्योगिक क्षेत्र और कृषि क्षेत्र की सड़कों में सुधार किया जाएगा. राज्य के प्रमुख शहरों और कस्बों तक बेहतर आवागमन का विस्तार करना जिससे विकास और आजीविका के अवसर में वृद्धि हो सके. उल्लेखनीय है कि ऐसे उपाय लोगों की आय में असमानता को कम करने में सहायक साबित हो सकते हैं.

 

5.हाल ही में किस भाषा के मशहूर लेखक और व्यंग्यकार मुज्तबा हुसैन (Mujtaba Hussain) का हाल ही में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. हिंदी
b. उर्दू
c. अंग्रेजी
d. पंजाबी

ANSWER: b. उर्दू
मुज्तबा हुसैन अपने व्यंग लेखन के लिये काफी जाने जाते थे और उर्दू अखबारों में लिखे गए उनके स्तंभ काफी चर्चित थे. मुज्तबा हुसैन का जन्म 15 जुलाई 1936 को हुआ था. उर्दू साहित्य में मुज्तबा हुसैन के योगदान को देखते हुए उन्हें साल 2007 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वे उर्दू के पहले व्यंग्यकार थे जिन्हें पद्म सम्मान मिला था.