TALENT HUNT ANSWERS 07/04/2020

0
88

1.फीफा ने हाल ही में किस देश में होने वाले टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है?
a. चीन
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. रूस

ANSWER: b. भारत
फीफा ने हाल ही में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण भारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप स्थगित कर दिया है. विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते कहर की स्थिति बनी हुई है. इस महामारी ने हर जगह अपने पांव पसार रखे हैं. यह टूर्नामेंट 2 नवंबर से 21 नवंबर के बीच खेला जाना था. यह टूर्नामेंट पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में दो नवंबर से 21 नवंबर के बीच होना था. टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेने वाली थी जिसमें मेजबान होने के नाते भारत को स्वत: प्रवेश मिला था.

2.एशियाई युवा खेल 2021 की मेजबानी निम्न में से कौन सा देश करेगा?
a. भारत
b. नेपाल
c. श्रीलंका
d. चीन

ANSWER: d. चीन
कोरोना वायरस महामारी के केंद्र में रहे चीन में अगले साल नवंबर (नवंबर 2021) में तीसरे एशियाई युवा खेल होंगे. इसकी घोषणा हाल ही में एशियाई ओलंपिक परिषद ने की. बता दें कि चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत हुई जो यूरोप, अमेरिका और एशिया में फैली. इसकी वजह से टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित करने पड़े. एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने एशियाई युवा खेल 20 नवंबर से 28 नवंबर तक कराने का फैसला किया है. एशियाई ओलम्पिक परिषद एशिया में खेलों की सर्वोच्च संस्था है और एशिया के 45 देशों की राष्ट्रीय ओलम्पिक समितियां इसकी सदस्य है.

3.भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की नवीनतम रैंकिंग में कितने स्थान पर बरकरार है?
a. पहला
b. तीसरा
c. दूसरा
d. चौथा

ANSWER: c. दूसरा
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया विश्व कुश्ती की नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार है जिससे उन्हें 65 किलोग्राम वर्ग में अगले साल के टोक्यो ओलंपिक में शीर्ष चार में वरीयता मिलना लगभग तय है. कुश्ती का संचालन करने वाली वैश्विक इकाई (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) की नवीनतम रैंकिंग में बजरंग दूसरे स्थान पर जबकि बेहद ही प्रतिस्पर्धी माने जाने वाले 57 किग्रा में रवि दहिया चौथे स्थान पर है. रूस के ओलंपिक चैम्पियन गधजिमुराद रशीदोव 65 किग्रा में 60 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि बजरंग पूनिया के नाम 59 अंक है.

4.किस भाषा के मशहूर संगीतकार एमके अर्जुन का हाल ही में कोची के पल्लुरूथी में स्थित आवास पर निधन हो गया?
a. हिंदी
b. मलयालम
c. भोजपुरी
d. मराठी

ANSWER: b. मलयालम
मशहूर मलयालम संगीतकार एमके अर्जुन का हाल ही में निधन हो गया. वे 84 साल के थे. संगीतकार एमके अर्जुन 5 दशक के लंबे करियर में उन्होंने 700 के लगभग गानों को संगीत दिया था. उन्होंने नाटकों में भी बड़े पैमाने पर काम किया. वे मशहूर संगीतकार जी देवराजन के शिष्य रहें. एमके अर्जुन ने 1968 में करुथापूर्णमी में एक संगीतकार के रूप में अपनी शुरुआत की.

5.सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 जनवरी 2020 को दिये गए आदेश के बाद किस शहर में 14 बड़ी निर्माण परियोजना स्थलों पर एंटी-स्मॉग गन (Anti-smog Gun) उपकरण लगाए गए हैं?
a. आगरा
b. पटना
c. दिल्ली
d. कानपुर

ANSWER: c. दिल्ली
एंटी-स्मॉग गन एक ऐसा उपकरण है जो वायु प्रदूषण को कम करने के लिये हवा में नेबुलाइज्ड जल की बूंदों का छिड़काव करता है. वाहन पर स्थापित एंटी-स्मॉग गन एक पानी की टंकी से जुड़ा हुआ होता है जो धूल एवं अन्य कणों को जमीन पर लाने के लिये हवा में 50 मीटर की ऊँचाई तक पानी का छिड़काव करता है. इस उपकरण को शहर में कहीं भी ले जाया जा सकता है. यह एक प्रकार की कृत्रिम वर्षा होती है जिससे छोटे धूलकणों (मुख्य प्रदूषक पीएम 2.5) को नीचे भूमि पर लाने में मदद मिलती है.दिल्ली में वायु प्रदूषण एवं स्मॉग तीन इनपुटों (स्थानीय स्तर पर प्रदूषकों का उत्सर्जन, अन्य राज्यों एवं क्षेत्रों से उत्सर्जित प्रदूषकों का परिवहन, मौसम संबंधी कारक जैसे- हवा की गति एवं तापमान) का परिणाम है.