Talent Hunt Answers 10/07/2018

0
85
  1. निम्नलिखित में से किस देश में अंडर-12 फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी एक बाढ़ के पानी से भरी गुफा में फंसे हैं तथा उन्हें बाहर निकालने में 4 महीने लग सकते हैं?
  2. थाईलैंड
  3. चीन
  4. जापान
  5. कम्बोडिया

ANSWER – a. थाईलैंड

विवरण: थाईलैंड के अंडर-12 फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी एक बाढ़ के पानी से भरी गुफा में फंसे हैं तथा उन्हें बाहर निकालने में 4 महीने लग सकते हैं.

 

  1. किस राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2018 से पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को शामिल करने का फैसला लिया है?
  2. गोवा सरकार
  3. बिहार सरकार
  4. पंजाब सरकार
  5. हरियाणा सरकार

ANSWER – a. गोवा सरकार

विवरण: गोवा सरकार ने 1 अगस्त 2018 से पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को शामिल करने का फैसला लिया है.

 

  1. किस देश के शोधकर्ताओं ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल बनाया है जो दिमाग का ‘एफएमआरआई’ स्कैन देखकर शख्स का बौद्धिक स्तर (आईक्यू) पता लगाएगा?
  2. नेपाल
  3. चीन
  4. रूस
  5. अमेरिका

ANSWER – d. अमेरिका

विवरण: अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल बनाया है जो दिमाग का ‘एफएमआरआई’ स्कैन देखकर शख्स का बौद्धिक स्तर (आईक्यू) पता लगाएगा.

 

  1. किस राज्य सरकार ने अलग-अलग समय पर वायु प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर साइंटिफिक स्टडी करवाने का फैसला किया है?
  2. दिल्ली सरकार
  3. पंजाब सरकार
  4. बिहार सरकार
  5. उत्तर प्रदेश सरकार

ANSWER – a. दिल्ली सरकार

विवरण: दिल्ली सरकार ने अलग-अलग समय पर वायु प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर साइंटिफिक स्टडी करवाने का फैसला किया है.

 

  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कानून एवं न्याय के क्षेत्र में भारत और किस देश के बीच सहयोग और एक संयुक्त परामर्श समिति गठित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी है?
  2. ब्रिटेन
  3. नेपाल
  4. चीन
  5. पाकिस्तान

ANSWER –  a. ब्रिटेन

विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी की अध्य क्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कानून एवं न्या‍य के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग और एक संयुक्तय परामर्श समिति गठित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्तातक्षर को मंजूरी दी हैं.