TALENT HUNT ANSWERS 10/9/2019

0
74
  1. बियांका आंद्रेस्कू किस देश की खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में सेरेना विलियम्स को हराकर US Open 2019 का ख़िताब जीता है?
    a. स्पेन
    b. रोमानिया
    c. कनाडा
    d. ब्रिटेन

Answer: c. कनाडा
23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स को 15वीं रैंकिंग कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू ने यूएस ओपन 2019 के फाइनल मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया है। 19 साल की बियांका आंद्रेस्कू ने अमेरिका ओपन के खिताबी मुकाबले में सेरेना विलियम्स को  सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से मात दी.

 

  1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषणों पर आधारित पुस्तक का क्या नाम है जिसका दूसरा संस्करण हाल ही में उपराष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया?
    a. संस्कृति के साथ
    b. लोकतंत्र के स्वर
    c. देश की पहचान
    d. समाज और संस्कार

Answer:  b. लोकतंत्र के स्वर
भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विज्ञान भवन में एक समारोह में हिंदी में “द रिपब्लिकन एथिक” और “लोकतंत्र के स्वर” नामक राष्ट्रपति के चयनित भाषणों का संकलन जारी किया. दोनों पुस्तकें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा पहले वर्ष में किए गए और चुने हुए भाषणों का संग्रह हैं. इसका उद्देश्य जन-जन तक राष्ट्रपति के सन्देश को पहुँचाना है.

 

  1. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों की एक टीम ने कंकालों का अध्ययन कर डायनासोर की एक नई प्रजाति की पहचान की है?
    a. जापान
    b. नेपाल
    c. बांग्लादेश
    d. चीन

Answer: a. जापान
यह हाड्रोस्यूरिड डायनोसॉर (Hadrosaurid dinosaur) प्रजाति से संबंधित है. यह जापान में खोजा गया अब तक का सबसे बड़ा (लगभग आठ मीटर) कंकाल है. वैज्ञानिकों के अनुसार, यह कंकाल लगभग 7.2 करोड़ वर्ष पुराना है. पहली बार साल 2013 में उत्तरी जापान में इसका आंशिक हिस्सा प्राप्त हुआ था और बाद में खुदाई से पूरे कंकाल का पता चला था.

  1. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने हाल ही में कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व (Corbett Tiger Reserve) हेतु एक विशेष बाघ संरक्षण बल बनाने का निर्णय लिया है?
    a. पंजाब
    b. उत्तर प्रदेश
    c. उत्तराखंड
    d. हिमाचल प्रदेश

Answer: c. उत्तराखंड
विशेष बाघ संरक्षण बल कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के पास के क्षेत्रों से मानव की अवैध घुसपैठ को रोककर बाघों को सुरक्षा प्रदान करेगा. यह निर्णय भारत सरकार के बाघों को त्रि-स्तरीय संरक्षण प्रदान करने के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है. विशेष बाघ संरक्षण बल को कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की अत्यंत संवेदनशील दक्षिणी, उत्तर प्रदेश से स्पर्श करती सीमा पर तैनात किया जाएगा.

 

  1. स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कितनी बार यूएस ओपन (US Open) का खिताब जीता है?
    a. सात
    b. आठ
    c. तीन
    d. चार

Answer: d. चार
राफेल नडाल ने फाइनल मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को कड़े मुकाबले में 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया. उन्होंने इससे पहले साल 2010, साल 2013 और साल 2017 में यूएस ओपन का खिताब जीता था. यह नडाल का 19वां ग्रैंड स्लैंम खिताब है. यह राफेल नडाल के करियर का 27वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था.