TALENT HUNT ANSWERS 11/02/2020

0
110

1. हाल ही में भारत के किस स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी ने एसीएनई लीग में 87.86 मीटर का थ्रो फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है?
a. संदीप चौधरी
b. शिवपाल सिंह
c. नीरज चोपड़ा
d. प्रकाश बुनकर

ANSWER: c. नीरज चोपड़ा
चोट से उबरने के बाद नीरज चोपड़ा का यह पहला इवेंट था. उन्होंने इसमें ओलिंपिक टिकट हासिल कर लिया. ओलिंपिक के लिए क्वालीफिकेशन मार्क 85 मीटर है. नीरज चोपड़ा एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं. अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं. नीरज चोपड़ा आखिरी बड़ा टूर्नामेंट जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में भाग लिये थे जिसमें 88.06 मीटर के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीते

2. भारत के साइकिलिस्ट एसो अल्बेन ने हाल ही में सिक्स डे बर्लिन टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता है?
a. स्वर्ण पदक
b. रजत पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं

ANSWER: a. स्वर्ण पदक
इस साइकिलिस्ट ने 20 क्लासिफिकेशन अंक हासिल किया जिससे वे तालिका में शीर्ष पर रहे. चेक गणराज्य के थामस बाबेक दूसरे जबकि जर्मनी के मैक्सिमिलियन लेव तीसरे स्थान पर रहे. एसो ने स्पर्धा के दूसरे दिन कांस्य जबकि चौथे दिन रजत पदक जीता था. छह दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में साइकिलिस्टो को हर दिन प्रतिस्पर्धा में भाग लेना होता है.

3. निम्नलिखित में से किस दिन विश्व कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस मनाया जाता है?
a. 25 जनवरी
b. 26 फरवरी
c. 10 जनवरी
d. 30 जनवरी

ANSWER: d. 30 जनवरी
भारत में प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को विश्व कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस मनाया जाता है. इसके तहत कुष्ठरोग के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाई जाती है और इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए विशेष अभियान चलाये जाते हैं. गौरतलब है कि कुष्ठ रोग एक संक्रामक बैक्टीरियल रोग है जो विशेष रूप से त्वचा, सम्बंधित तंत्रिकाओं तथा आखों को प्रभावित करता है. भारत में अब यह रोग लगभग समाप्ति के कगार पर आ चुका है. एक आंकड़े के अनुसार, भारत में अब 10,000 में से 1 व्यक्ति से भी कम लोगों में यह रोग पाया जाता है.

4. भारतीय रेल ने कितने रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए कॉरिडोर चिन्हित किये हैं?
a. छह
b. पांच
c. चार
d. तीन

ANSWER: a. छह
भारतीय रेल ने हाल ही में देश में छह कॉरिडोर चिह्नित किये हैं जिन पर बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी. इनमें हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जबकि सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. यह कॉरिडोर कई महानगरों से होकर गुजरेगा जिसमें दिल्ली, नोएडा, आगरा, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल है. इन 6 कॉरिडोर में दिल्ली-नोएडा-आगरा-वाराणसी के बीच बनाया जाने वाला 865 किलोमीटर लम्बा कॉरिडोर भी शामिल है.

5. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘Oxford Hindi Word of the Year-2019’ चुना गया है?
a. भारत
b. नागरिकता
c. संविधान
d. मोदी

ANSWER: c. संविधान
ऑक्सफ़ोर्ड ने ‘संविधान’ को वर्ष 2019 का हिन्दी वर्ड आफ द इयर चुना है. ऑक्सफ़ोर्ड द्वारा कहा गया है कि ‘संविधान’ उचित शब्दा है जो आम जनता के मूड और नीति निर्माताओं की ओर ध्यान आकर्षित करता है. ‘संविधान’ देश की भावना का प्रतीक है और साल 2019 संविधान की उस भावना का गवाह रहा जिसे समाज के सभी वर्गों में अपनाया जा रहा है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी टीम अपने फेसबुक पेज के जरिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी शब्द के चयन के लिए हजारों आवेदन मांगती है जिसके आधार पर यह चयन किया जाता है.