Talent Hunt Answers 11/05/2018

0
101

TALENT HUNT QUIZ

 

  1. किस देश की कंपनी इहैंग इग्रेट ने 1374 ड्रोन उड़ाकर एकसाथ सर्वाधिक ड्रोन उड़ाने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया?
  2. चीन
  3. जापान
  4. नेपाल
  5. भारत

ANSWER – a. चीन

विवरण: चीन की कंपनी इहैंग इग्रेट ने 1374 ड्रोन उड़ाकर एकसाथ सर्वाधिक ड्रोन उड़ाने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

 

 

  1. किस हाईकोर्ट ने हाल ही में सिख छात्रों को सीबीएसई द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी के दौरान कड़ा और कृपाण ले जाने की अनुमति दे दी?
  2. पटना हाईकोर्ट
  3. दिल्ली हाईकोर्ट
  4. इलाहाबाद हाईकोर्ट
  5. इनमें से कोई नहीं

ANSWER – b. दिल्ली हाईकोर्ट

विवरण: दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को सिख छात्रों को सीबीएसई द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी के दौरान कड़ा और कृपाण ले जाने की अनुमति दे दी.

 

 

  1. किस देश के रक्षा विभाग ने सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र देश के सभी सैन्य अड्डों पर चीनी फोन हुआवेई और ज़ेडटीई की बिक्री पर रोक लगा दी है?
  2. नेपाल
  3. चीन
  4. अमेरिका
  5. रूस

ANSWER – c. अमेरिका

विवरण: अमेरिका के रक्षा विभाग ने सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र देश के सभी सैन्य अड्डों पर चीनी फोन हुआवेई और ज़ेडटीई की बिक्री पर रोक लगा दी है.

 

 

  1. विख्यात जासूसी उपन्यासकार कोट्टायम का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे निम्न में से किस भाषा से जुड़े थे?
  2. तेलुगू
  3. मलयालम
  4. तमिल
  5. हिन्दी

ANSWER – b. मलयालम

विवरण: विख्यात जासूसी उपन्यासकार कोट्टायम पुष्पनाथ का निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे.

 

 

  1. किस बैंक के निदेशक मंडल ने राधाकृष्णन नायर को पांच साल के लिए बैंक का अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक नियुक्त किया है?
  2. आईसीआईसीआई बैंक
  3. देना बैंक
  4. एक्सिस बैंक
  5. इनमें से कोई नहीं

ANSWER – a. आईसीआईसीआई बैंक

विवरण: आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल ने राधाकृष्णन नायर को पांच साल के लिए बैंक का अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक नियुक्त किया है.