- हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में देश का पहला ‘मेक इन इंडिया मेट्रो कोच’ लॉन्च किया है?
a. दिल्ली
b. मुंबई
c. जयपुर
d. पटना
ANSWER: b. मुंबई
यह मेट्रो कोच BEML लिमिटेड द्वारा निर्मित है. BEML लिमिटेड (पूर्व में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) एक मिनीरत्न श्रेणी -1 की कंपनी है. इसकी स्थापना मई 1964 में रेल कोच और स्पेयर पार्ट्स तथा खनन उपकरणों के निर्माण के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के रूप में की गई थी. इसका मुख्यालय कर्नाटक के बंगलूरू में स्थित है तथा इसके तत्त्वावधान में 9 विनिर्माण इकाइयाँ कार्यरत हैं.
- भारत और किस देश के बीच नई दिल्ली में छठी रणनीतिक आर्थिक वार्ता (Strategic Economic Dialogue) का आयोजन किया गया था?
a. चीन
b. नेपाल
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश
ANSWER: a. चीन
इस वार्ता में बुनियादी ढाँचा, ऊर्जा, उच्च तकनीक, संसाधन संरक्षण और नीति समन्वय पर संयुक्त कार्य समूहों की बैठकें आयोजित हुईं. दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश के वातावरण की समीक्षा के लिये गहन विचार-विमर्श किया. वार्ता के दौरान के दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन को दूर करने के लिये ठोस कदम उठाने पर बल दिया गया.
- हाल ही में किस देश के खगोलविदों ने पृथ्वी के वायुमंडल का एक फिंगरप्रिंट बनाया है?
a. नेपाल
b. भूटान
c. ग्रीनलैंड
d. कनाडा
ANSWER: d. कनाडा
इसका उद्देश्य बाह्य अंतरिक्ष में मानव के रहने के अनुकूल ग्रहों का पता लगाना है. वायुमंडलीय फिंगरप्रिंट पर किये गए अध्ययन का निष्कर्ष रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी (Royal Astronomical Society) नामक विज्ञान पत्रिका में प्रकाशित किया गया. वैज्ञानिकों के अनुसार, इस प्रकार के अध्ययन से जैवहस्ताक्षर (Biosignatures) जैसे संकेतकों का निर्धारण किया जा सकेगा जिससे मानव वास योग्य ग्रहों को खोजने में खगोलविदों को आसानी होगी.
- केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर की परिसंपत्ति तथा देनदारी के वितरण हेतु कितने सदस्यीय समिति का गठन किया है?
a. तीन
b. चार
c. सात
d. दो
ANSWER: a. तीन
इस समिति में संजय मित्रा, अरुण गोयल तथा गिरिराज प्रसाद गुप्ता शामिल हैं, इस समिति के अध्यक्ष संजय मित्रा हैं. इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पारित किया था. इसके द्वारा राज्य का विभाजन दो केंद्र शासित प्रदेशों में किया जायेगा.
- अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 सितंबर
b. 5 सितंबर
c. 8 सितंबर
d. 4 सितंबर
ANSWER: c. 8 सितंबर
17 नवम्बर 1965 को युनेस्को ने 8 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस घोषित किया था. इसको पहली बार 1966 में मनाया गया था. इसका उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक रूप से साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालना है. यह उत्सव दुनियाभर में मनाया जाता है.