TALENT HUNT ANSWERS 17/08/2020

0
90

1.पिछले साल नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के तीन एथलीटों पर कितने साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है?
a. सात साल
b. पांच साल
c. चार साल
d. तीन साल
ANSWER: c. चार साल
पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद उनके पिछले साल के साउथ एशियाई गेम्स के मेडल वापस ले लिए गए हैं. इसके साथ ही तीनों एथलीटों पर चार साल का प्रतिबंध भी लगा दिया गया है. इनमें से दो एथलीट ऐसे हैं जिन्होंने पिछले साल के गेम्स में गोल्ड और एक ने ब्रॉन्ज जीता था. इन खिलाड़ियों पर चार साल का बैन 3 दिसंबर 2019 से लागू हो गया है, जो 2 दिसंबर 2023 तक रहेगा. नियम के मुताबिक, तीनों से पदक छीनकर उनके पीछे रहने वाले एथलीटों को दिए जाएंगे.

2.उपग्रह डेटा पर आधारित एक अध्ययन के मुताबिक, किस राज्य में वनों की कटाई की उच्च दर के कारण हॉर्नबिल (Hornbill) पक्षी के निवास स्थान खतरे में पड़ रहे हैं?
a. अरुणाचल प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. उत्तर प्रदेश
d. झारखंड
ANSWER: a. अरुणाचल प्रदेश
उपग्रह डेटा पर आधारित यह अध्ययन 862 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में फैले पापुम रिज़र्व फॉरेस्ट में किया गया है. पापुम रिज़र्व फॉरेस्ट में वनों की कटाई की वार्षिक दर 8.2 वर्ग किमी. है. पापुम रिज़र्व फॉरेस्ट बड़ी, रंगीन और फल खाने वाली हॉर्नबिल की तीन प्रजातियों- ग्रेट, पुष्पांजलि और ओरिएंटल चितकबरा का निवास स्थान है.

3.हाल ही में किस देश के सुमात्रा द्वीप पर माउंट सिनाबंग (Mount Sinabung) ज्वालामुखी में पुनः उद्गार हुआ है?
a. इंडोनेशिया
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. मलेशिया
ANSWER: a. इंडोनेशिया
हाल ही में इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर माउंट सिनाबंग (Mount Sinabung) ज्वालामुखी में पुनः उद्गार हुआ है. उल्लेखनीय है कि लगभग 400 वर्षों की निष्क्रियता के बाद यह ज्वालामुखी वर्ष 2010 में पुनः सक्रिय हुआ था. वर्ष 2010 के बाद वर्ष 2014 और वर्ष 2016 में भी इस ज्वालामुखी में उद्गार हो चुका है. माउंट सिनाबंग, इंडोनेशिया में 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है.

4.सऊदी अरब ने किस देश के लिए अपने ऋण और तेल की आपूर्ति को समाप्त कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती खत्म हो गई है?
a. नेपाल
b. रूस
c. पाकिस्तान
d. इराक
ANSWER: c. पाकिस्तान
सऊदी अरब ने पाकिस्तान से दशकों पुराने रिश्ते तोड़ने का एलान कर दिया है. सऊदी ने पाकिस्तान को कर्ज और तेल की आपूर्ति रोकने की आधिकारिक पुष्टि की. वहीं, सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 7482 करोड़ रुपये कर्ज लौटाने को भी कहा. सऊदी ने पाकिस्तान को 2018 में 6.2 अरब डॉलर का कर्ज दिया था. इसमें से 3 अरब डॉलर पेट्रोलियम पदार्थ लेने व उसके भंडारण के लिए दिया था.

5.हाल ही में किस देश ने कोविड-19 के प्रकोप का मुकाबला करने के लिए एंटीगुआ और बारबुडा को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि दी?
a. भारत
b. चीन
c. जापान
d. फ्रांस
ANSWER: a. भारत
भारत ने कोविड-19 के प्रकोप का मुकाबला करने के लिए एंटीगुआ और बारबुडा को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि दी. इसका उद्देश्य देश में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार करना है. भारत ने कैरीकॉम के तहत कैरिबियाई समुदाय को इस सहायता राशि की पेशकश की है. कैरिबियन क्षेत्र में 20 विकासशील देशों का एक समूह है. कैरीकॉम (CARICOM) का गठन 1973 में किया गया था. इसके 15 सदस्य हैं. कैरीकॉम सिंगल मार्केट का उद्देश्य अधिक से अधिक और बेहतर अवसर प्रदान करके क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करना है.