TALENT HUNT ANSWERS 18/07/2020

0
65

1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज हेतु तीन श्रेणी में फीस निर्धारित कर दी है?
a. पंजाब
b. बिहार
c. उत्तर प्रदेश
d. हिमाचल प्रदेश

ANSWER: a. पंजाब
पंजाब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए रेट तय कर दिए हैं. इसके तहत सामान्य स्थिति में (बिना वेंटीलेटर के) आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन, मेडिकल सहायक, एडमिशन फीस मिलाकर 10 हजार रुपए तय किए गए हैं. वहीं एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों के लिए 9,000 रुपए है. राज्य में पूर्व पीजीआई डायरेक्टर केके तलवार की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने नई फीस निर्धारित की है. इसमें प्रतिदिन के हिसाब से आइसोलेशन बेड, आइसीयू उपचार और अस्पताल में भर्ती शुल्क को शामिल किया गया है.

2.हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है?
a. मैथ्यू लेकी
b. मैथ्यू रयान
c. माइल जेडिनक
d. टॉम रोजिक

ANSWER: c. माइल जेडिनक
ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान माइल जेडिनक ने खेल से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने 2008 में राष्ट्रीय टीम के साथ अपने करियर की शुरुआत की और ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 मैच खेले है. उन्होंने टीम के लिए 2015 एशियाई कप खिताब भी जीता था. वे तीन विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे.

3.केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय रेलवे अगले कितने साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी?
a. पांच साल
b. सात साल
c. आठ साल
d. साढ़े तीन साल

ANSWER: . साढ़े तीन साल
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा कि भारतीय रेलवे अगले साढ़े तीन साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन जाएगा. उन्होंरने कहा कि वर्तमान में रेल का 55 फीसदी नेटवर्क विद्युत चालित है और यह साढ़े तीन साल में 100 फीसद विद्युत चालित नेटवर्क हो जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि सौ फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बनाने के क्रम में 1,20,000 किमी का ट्रैक होगा. रेल मंत्री ने कहा कि 2030 तक हम उम्मीद करते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन रेलवे होगा.

4.किस देश के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) ने हाल ही में राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है?
a. ट्यूनीशिया
b. सूडान
c. लीबिया
d. मिस्र

ANSWER: a. ट्यूनीशिया
ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री ने हितों के टकराव के मुद्दे पर 15 जुलाई 2020 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दरअसल प्रधानमंत्री का एक कचरा निस्तारण कंपनी में शेयर था और उसी कंपनी को एक करोड़ 50 लाख यूरो का सरकारी ठेका भी हासिल हुआ. प्रधानमंत्री इलियास फाखफाख के कंपनी में शेयर होने की बात सामने आने के बाद कई हफ्तों तक राजनीतिक खींचतान चली. एक सरकारी बयान में बताया गया कि उन्होंने राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए और देश के लिए कठिनाइयां नहीं पैदा करने के लिहाज से इस्तीफा दिया है ताकि संकट से उबरने के लिए एक नया रास्ता खोला जा सके.

5.भारत और किस देश ने दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए नया व्यापार मार्ग खोला है?
a. पाकिस्तान
b. चीन
c. ईरान
d. भूटान

ANSWER: d. भूटान
भारत और भूटान ने पश्चिम बंगाल के जयगांव और भूटान के पसाखा के बीच नया व्यापार मार्ग खोल दिया है. जयगांव और पसाखा के बीच यह लिंक इस कोरोना के समय में दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा प्रदान करेगा. 15 जुलाई को भारत सरकार की ओर से अहले, पसाखा  में अतिरिक्त लैंड कस्टम स्टेशन खोला गया है. पसाखा इंड्रस्टियल एस्टेट के लिए औद्योगिक कच्चे माल और वस्तुओं की आवाजाही के लिए इस नए भूमि मार्ग से द्वीपक्षीय व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही जयगांव और फ्यूंटशोलिंग मार्ग पर वाहनों की भीड़ भी कम होगी.