TALENT HUNT ANSWERS 18/9/2019

0
70
  1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने चोरी हुए मोबाइल्स फोन को ट्रैक करने के लिये एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है?
    a. बिहार सरकार
    b. पंजाब सरकार
    c. महाराष्ट्र सरकार
    d. राजस्थान सरकार

ANSWER: c. महाराष्ट्र सरकार
यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के मोबाइल ग्राहकों को उनके चोरी हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट दर्ज कराने की सुविधा प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त यह चोरी हुए मोबाइल फोन को अवरुद्ध करने की सुविधा भी देता है जिससे चोरी हुए मोबाइल फोन के पुन: उपयोग की संभावना को रोका जा सके.

 

  1. हिंदी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
    a. 15 सितंबर
    b. 12 सितंबर
    c. 10 सितंबर
    d. 14 सितंबर

ANSWER: d. 14 सितंबर
14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया. हिंदी विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली पाँच भाषाओं में से एक है. हिन्दी दिवस मनाने का उद्देश्य देश में लोगों को हिन्दी के प्रति जागरूक करना है. हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है.

 

  1. भारत के किस स्टार खिलाड़ी ने 150 अप प्रारूप में लगातार चौथे आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स (IBSF World Billiards) खिताब के साथ अपने करियर का 22वां वर्ल्ड खिताब जीता?
    a. पंकज आडवाणी
    b. गीत सेठी
    c. अतित शाह
    d. आलोक कुमार

ANSWER: a. पंकज आडवाणी
बिलियर्ड्स के छोटे प्रारूप में यह 34 साल के पंकज आडवाणी का पिछले छह साल में पांचवां खिताब है. पंकज आडवाणी से अधिक विश्व क्यू खिताब किसी खिलाड़ी ने नहीं जीते हैं. पंकज स्नूकर और बिलियर्ड्स के विश्व विजेता हैं. उन्होंने पहला पेशेवर बिलियर्ड्स विश्व खिताब 2009 में जीता था.

 

  1. हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चांसलर किस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को नियुक्त किया गया है?
    a. महेंद्र सिंह धोनी
    b. कपिल देव
    c. अनिल कुंबले
    d. सौरभ गांगुली

ANSWER: b. कपिल देव
हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. खेल मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘सरकार ने कपिल देव को हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सोनीपत का चासंलर बनाने का फैसला किया है. हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देश की तीसरे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है जो कि किसी राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई है. इससे पहले गुजरात (स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) और चेन्नई (तमिलनाडु फिजिकल एजेकुशेन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी संचालित हैं.

 

  1. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने गुरु नानक देव की रचनाओं को अंतर्राष्ट्रीय भाषाओँ में प्रकाशित किया है?
    a. विश्व बैंक
    b. यूनेस्को
    c. फेसबुक
    d. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन

ANSWER: b. यूनेस्को
गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर यूनेस्को द्वारा उनकी रचनाओं के संग्रह का विश्व की विभिन्न भाषाओं में अनुवाद एवं प्रकाशन किया गया है.