TALENT HUNT ANSWERS 19/02/2020

0
82

1. सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करने के लिए कितने वार्ताकारों को नियुक्त किया है?
a. चार
b. सात
c. आठ
d. तीन

ANSWER: d. तीन
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत और प्रदर्शन की जगह बदलने को लेकर तीन वार्ताकारों को नियुक्त किया है. इस पैनल में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, मध्यस्थता विशेषज्ञ साधना रामचंद्रन और पूर्व आईएएस और देश के पहले अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह शामिल किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने साफ़-साफ़ कहा कि लोगों को विरोध करने का मौलिक अधिकार है लेकिन जो चीज हमें परेशान कर रही है वह सड़कों को बाधित करना है.

2. हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने मुगल बादशाह शाहजहां के किस बेटे की दिल्ली में कब्र खोजने हेतु पुरातत्व विभाग का पैनल गठित किया है?
a. दारा शिकोह
b. शाह शुजा
c. रोशनारा बेगम
d. औरंग़ज़ेब

ANSWER: a. दारा शिकोह
दारा शिकोह मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज के सबसे बड़े बेटे थे. सरकार ने दारा शिकोह की कब्र की सटीक जानकारी जुटाने के लिए एएसआई के निदेशक स्मारक टीजे अलोन के नेतृत्व सात सदस्यों की टीम का गठन किया है. सरकार ने इस काम के लिए टीम को तीन महीने का समय दिया है. दारा शिकोह ने सूफीवाद से प्रभावित भगवद्गीता और 52 उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किया था.

3. विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में अटल भूजल योजना के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये?
a. 650 मिलियन डॉलर
b. 450 मिलियन डॉलर
c. 750 मिलियन डॉलर
d. 950 मिलियन डॉलर

ANSWER: b. 450 मिलियन डॉलर
अटल भूजल योजना का उद्देश्य भागीदारी भूजल प्रबंधन से जुड़े संस्थागत ढांचे को मजबूत करना है. अटल भुजल योजना को राष्ट्रीय भूजल प्रबंधन सुधार कार्यक्रम के रूप में भी जाना जाता है. यह योजना महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में लागू की जाएगी. इस योजना के तहत इन प्रदेशों के 78 ज़िलों, 193 ब्लॉकों तथा 8350 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. इस योजना के तहत किसानों की आय दोगुनी करने में भी सहायता मिलेगी.

4. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने जेवलिन थ्रो खिलाड़ी अमित दहिया पर कितने साल का बैन लगा दिया है?
a. सात साल
b. आठ साल
c. चार साल
d. पांच साल

ANSWER: c. चार साल
अमित दहिया ने पिछले साल राष्ट्रीय भाला फेंक ओपन चैंपियनशिप के दौरान डोप नमूने के लिए अपनी जगह किसी और को भेज दिया था. अमित दाहिया को 16 जुलाई 2019 को अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया था. नाडा ने अमित दाहिया के मामले को 09 जनवरी 2020 को एडीडीपी (अनुशासनात्मक पैनल) के पास भेजा दिया था. एडीडीपी ने अब दाहिया को अस्थाई निलंबन की तारीख से चार साल तक निलंबित करने का फैसला सुनाया है.

5. साख निर्धारण और बाजार अनुसंधान कंपनी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. 3.4 प्रतिशत
b. 6.4 प्रतिशत
c. 5.9 प्रतिशत
d. 5.4 प्रतिशत

ANSWER: d. 5.4 प्रतिशत
मूडीज ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था में पिछले दो साल में सुस्ती आयी है. मूडीज ने साल 2020 की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.4 प्रतिशत और साल 2021 का 5.8 प्रतिशत कर दिया है. भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019 में 5 प्रतिशत रही. मूडीज ने कहा है कि कमजोर अर्थव्यवस्था और कर्ज वृद्धि में नरमी का एक-दूसरे पर प्रतिकूल असर है. मूडीज ने जी-20 देशों की आर्थिक वृद्धि 2020 में 2.4 प्रतिशत और 2021 में 2.8 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी है.