Talent Hunt Answers 20/01/2018

0
42

1.निम्न में से किस पहलवान ने प्रतिष्ठित लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं?
a. विनेश फोगाट
b. बबीता फोगाट
c. साक्षी मलिक
d. ललिता सहरावत

ANSWER: a. विनेश फोगाट
विवरण: पहलवान विनेश फोगाट प्रतिष्ठित लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. 18 फरवरी को आयोजित होने वाले इस इवेंट में विनेश ‘लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द इयर’ श्रेणी के लिए नॉमिनेट हुई हैं.

2.हाल ही में किस बल्लेबाज़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 वर्ष की उम्र में एक से अधिक दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं?
a. अनिल कुंबले
b. युवराज सिंह
c.  हरभजन सिंह
d.  वसीम जाफर

ANSWER: d. वसीम जाफर
विवरण: बल्लेबाज़ वसीम जाफर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 वर्ष की उम्र में एक से अधिक दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले जाफर ने यह उपलब्धि उत्तराखंड के खिलाफ 206 रन बनाकर हासिल की.

3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत कितने सीबीआई अधिकारियों का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से घटा दिया है?
a. 10
b. 12
c.  04
d.  06

ANSWER: c. 04
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत 04 सीबीआई अधिकारियों का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से घटा दिया है.

 

4.किस लिमिडेट कंपनी ने एक तिमाही में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक शुद्ध मुनाफा कमाने वाली पहली भारतीय निजी कंपनी बन गई है?
a. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट
b. जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिडेट
c. टाटा मोटर्स लिमिडेट
d. महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड

ANSWER: a. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट
विवरण: पेट्रोकेमिकल, टेलिकॉम और रिटेल सेक्टर में दमदार ग्रोथ की बदौलत रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई, जिसका तिमाही मुनाफा 10,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया.

5.किस आयोग ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के खिलाफ भेदभावपूर्ण आचरण की शिकायत को खारिज कर दिया है?
a. नीति आयोग
b. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
c. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग
d. योजना आयोग

ANSWER: b. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
विवरण: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के खिलाफ भेदभावपूर्ण आचरण की शिकायत को खारिज कर दिया है.